Wednesday, September 15, 2010

चूडिया चुराकर ले जाने वाले पॉच नौकर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १४ अगस्त २०१० को १९.०० बजे राधेश्याम पिता रामचंद्र (५२) निवासी ६६ हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर अपनी ही दुकान के नौकर १. विवेक पिता सतीश सेन निवासी ४३२ जयभवानी नगर इंदौर, २. सुभम पिता राकेश निवासी हुकुमचंद्र कॉलोनी, ३. मिथून पिता पूरणसिंग सख्तावत निवासी ७३ हुकुमचंद कॉलोनी ४. अतुल पिता चंद्रशेखर निवासी जयभवानी नगर तथा ५. प्रवीण पिता ओमप्रकाश नामदेव निवासी १२०/२ जयभवानी नगर इंदौर के विरूद्व धारा ३८१,३४ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी राधेश्याम की ४ नंदनी प्लाजा रानीपुरा में पिंकी ज्वेर्ल्स एण्ड बेंगल के नाम से दुकान है जहॉ पर विवेक, शुभम, मिथुन, अतुल, प्रवीण नौकरी करते थे। कल दिनांक १४ सितम्बर को उपरोक्त आरोपीयान ने मौका पाकर फरियादी की दुकान से कचरा साफ करने के बहाने चूडियों के पैकेट चुराकर ले जा रहे थे। फरियादी द्वारा देख लेने पर इन्हे रंगे हाथो पकड लिया गया।
        पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा उपरोक्त पाचो आरोपीयो विवेक, शुभम, मिथुन, अतुल, प्रवीण को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से चूडिया किमती ४ हजार की बरामद की गई है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१८ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १७६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल २६ प्रकरण कायम किये गये, करीब १५ हजार ९८० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल २६ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब १५ हजार ९८० रूपये किमत की ५२१ क्वाटर देशी शराब बरामद की।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी पुल के पास से जुऑ खेलते रमेश, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र, दीपू, अंकित, अविनाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         इसी प्रकार पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को १३.२५ बजे जवाहर टेकरी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले गुलाब पिता गेंदालाल (३०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को १०.४० बजे सामुदायिक भवन के पास सर्वहारा नगर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले रामू पिता केवरलाल कोरी (४०) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। 
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को १५.०० बजे शीतला माता बाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २२५/९ जयभवानी नगर इंदौर निवासी अशोक पिता रामसहाय (४३) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे मल्हार आश्रम के सामने से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३४ रामबाग निवासी अशोक पिता महेशसिंग सोलंकी (३२) तथा २८ फकीरा मोहल्ला जिंसी निवासी सुभांती पिता जाकिर (३२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को १९.०० बजे एबी रोड बरलाई चौराहा से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त बूढी बरलाई निवासी प्रवीण पिता दशरथ गुप्ता (२४) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को ११.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोल चौराहा आजाद नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये गणेश नगर इंदौर निवासी मनोज पिता धनीराम (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०१० को २२.५० बजे राम मंदिर के पास भागीरथ कॉलोनी महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये धार नाका महॅू निवासी ओमप्रकाश पिता रामकिशन जाटव तथा तेलीखेडा महूॅ निवासी जामी पिता मुकुंदबिहारी शर्मा (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।