Wednesday, June 20, 2012

चरस की तस्करी करने वाले कुखयात अपराधी पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने शहर में बढ़ते हुऐ मादक पदार्थो की तस्करी के अपराध पर अंकुश लगाने हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को निर्देश दिये । जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह व निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को लगाया। उक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि उवेद एहमद एवं सोनू उर्फ शोऐब रावजी बाजार क्षैत्र में चरस की डिलेवरी देने आने वाले है । उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रावजी बाजार की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये क्षैत्र में जाल बिछाया गया तो आरोपियान 1. मुमताज पिता न्याज मोहम्मद (22) निवासी ग्राम समरैया थाना छावडादान जिला मोतीहरी बिहार हाल असलम भाई का मकान मोती तबेला इंदौर 2. उवेद एहमद पिता मसूद एहमद खान (20) निवासी ग्राम पाराकमाल थाना खेता सराय जिला जोनपुर उ.प्र. हाल याकूब खां का मकान रावजी बाजार इंदौर 3. सोनू उर्फ शोऐब पिता इकबाल राईन (22) निवासी 15 कबूतर खाना इंदौर को पकडकर उनके कब्जे से 03 किलो चरस बरामद की गई । उक्त तस्करी का पर्दाफाश करने में सउनि भारतसिंह यादव ,प्र.आर. दीपक पंवार ,रजाक खान ,आरक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ,रणवीरसिंह ,श्याम पटेल ,जितेन्द्र सेन, योगेन्द्र जायसवाल, विजय मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा ।

01 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 137 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 जून 2012 को 09 स्थाई, 54 गिरफ्तारी व 137 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
       पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2012- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 19 जून 2012 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नानक नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले गुरूचरण, जसवीर, मंजीत, जगतारसिंह, निर्मलसिंह तथा अन्य 01 को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2012 को 14.00 बजे टिगरिया बादद्गााह काकड़ के पीछे खेत से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें जगदीद्गा पिता बाबूलाल, सुनील, जगदीद्गा तथा बबलू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 जून 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2012 को 07.10 बजे मुखबिरसे मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले नाना पिता मदन मानकर (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 19 जून 2012 को 21.45 बजे स्कीम नं. 71 झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गीतानगर निवासी चंदन पिता अनिल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।