Sunday, January 28, 2018

अंधें कत्ल कुछ ही घंटो में पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-शहर कें पुलिस थाना कनाडिया की एफआईवी-15 डाय़ल 100 पर दिनांक 27.01.18 की रात्री मे सूचना मिली की सलीम गडरिया की चाल के सामने एक व्यक्ति गंभीर रूप सें घायल अवस्था मे पडा है। उक्त सूचना पर डाय़ल 100 मे तैनात पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे, तथा घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई। उक्त सुचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी कनाडिया एम.एल. चौहान द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान करनें पर मृतक की पहचान आफताफ पिता डा. अमजद अली नि. असरफ नगर खजराना इन्दौर के रुप मे हुई। उक्त घटना पर पुलिस थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 8/18 धारा 174 जाफो का किया गया, एवं मृतक आफताफ के शव को तत्काल एमवायच अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए] पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करनें के निर्देश दियें। उक्त निर्देंश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कनाडिय की टीम द्वारा मृतक के पिता डा. अमजद अली एवं उसके रिश्तेदार खुर्शीद से पुछताछ करनें पर उन्होने बताया कि आफताफ को किसी अज्ञात आदमी द्वारा धारदार हथियार से सीने चोंट पहुंचाकर हत्या की गई है। मृतक आफताफ की शार्ट पीएम रिपोर्ट अस्पताल से प्राप्त हुई जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक आफताफ के सीने मे आई चोंट से मृत्यू होना लेख किया गया है। जिससे जांच पर पुलिस थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 40/18 धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
  विवेंचना के दौरान मुखबिर के माध्यम सें सूचना मिली की घटना दिनांक की रात्री 10.00 बजे के करीबन सलीम गडरिया की चाल मे खाली प्लाट पर नूर व उसके दो अन्य साथियो का मृतक आफताफ से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। उक्त सूचना  के  आधार पर संदेही नूर मोहम्मद का पता ठीकाना ज्ञात कर उसके घर पर दबिश दी गई तो संदेही नूर मोहम्मद पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करनें लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिससें पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. नूर मोहम्मद पिता सय्यैद आसिफ अली उम्र 19 साल नि. सम्राट नगर खजराना इन्दौर का होनाबताया। जिसें थाने लाकर घटना के संबंध मे हिकमत अमली से पुछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना के बारे मे बताया कि वह और उसके साथी 2. तन्नू उर्फ तोहिब पिता शब्बीर मेव उम्र 20 साल नि. सम्राट नगर खजराना इन्दौर एवं 3. जावेद पिता नूर अली उम्र 21 साल नि. हिना कालोनी खजराना इन्दौर तीनो सलीम गडरिया की चाल के पास आग जलाकर ताप रहे थे व गांजा पी रहे थे। तभी आफताफ मोटर सायकल पर दो औरतो को लेकर आया और मोटर सायकल खडी कर सलीम गडरिया की चाल के पास खाली पडे मैदान मे लेकर जा रहा था तभी हम तीनो ने आफताफ से पुछा की ये औरते कौन है और इन औरतो को लेकर कहा जा रहा है। इसी बात पर आफताफ ने कहा की ये मेरी परिचित है। इसी बात पर आफताफ सें हम तीनो मे विवाद हो गया। आफताफ हम पर भारी पड रहा था तो तन्नू व जावेद ने उसे पकड लिया तथा नूर मोहम्मद ने आफताफ के सीने मे चाकू मार दिया। आफताफ जब जमीन पर गिर गया तो वे तीनो वहा से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा 16 घटें में घटना का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान, थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि कैलाश पाटीदार ,सउनि सुनील रैकवार ,सउनि नितिन भालेराव, आर 1525 प्रदीप पटेल , आर विनोद यादव ,आर 1134 सत्यनारायण की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।

पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बनातें हुए, चार आरोपी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेंतु, शहर में लुट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारीमिश्र द्वारा द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजु कामलें व उनकी टीम द्वारा डकैती डालनें की योजना बनातें हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की मधुमिलन टॉकीज के पास बंद पडी सागर इंटरनेशनल होटल के अंदर पांच व्यक्ति आनंद पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम का गठन कर तीन पार्टीया बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुचकर देखा कि पांच व्यक्ति अंधेरे मे बैठकर डकैती की योजना बना रहे है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया, जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उक्त व्यक्तियों पुछताछ करने ंपर संतोषजनक उत्तर नही मिलनें पर हिम्मतअमली से पुछताछ करनें पर बताया की हम यहां पर आनंद पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बना रहें थें। पुलिस टीम द्वारा मौके पर तलाशी लेंने पर आरोपी आरिफ के पास से एक लोहे कीतलवार व 500 रूपयें नगदी मिलें। दुसरे आरोपी साकिर पिता कामिल के पास से एक लोहे का खटकेदार चाकू व 700 रूपयें नगदी मिलें। तीसरें आरोपी तसव्वर के पास से लोहे की टामी व 500 रूपयें मिलें व आरोपी असमीर के पास से एक लोहे का खटकेदार चाकू व 450 रूपयें नगदी मिले जिन्हें विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी के बारे में पुछने ंपर बताया कि बच्चनसिंह निवासी गंधवानी गांव का है, जो कि सिकलीगर है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 23/18 धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजु कामलें, सउनि के के शर्मा, सउनि अखिलेश सिंह चौहान, सउनि केशरसिंह, प्रआर 2816 जितेंद्र सिंह, प्रआर 361 पुरूषोत्तम, प्रआर 396 ओमप्रकाश, आर. 2481 मनोज पांडे, आर. 566 दिलीप, आर.11 प्रदीप चौबे की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 85 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 कों 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णबाग कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सलीम पिता नन्ने खां, रामचंद्र पिता चम्पालाल अमोदे तथा सुरेश पिता मगनलाल मसानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2930 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कलदिनांक 27 जनवरी 2018 कों 06.00 बजे, यशवंत टी निर्माणाधीन सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज पिता निरंजन शर्मा, रोहित पिता डूंगरसिंह तथा कपिल पिता ओमप्रकाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम मंदिर के सामने काछी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एलआईजी गुरूद्वारे के पास इंदौर निवासी आकाश पिता दयाराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 19.30 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, पटेल नगर निवासी सुमित्रा बाई पति कान्हा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देव नगर चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देव नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ दिलीप उर्फ अजय पिता भगवान उर्फ राजू उर्फ भाठिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 34 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी आकाश उर्फ मोन्टी पिता रामबाबू सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1820 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 20.10 बजें, ग्राम चटवाड़ा बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चटवाड़ा थाना बेटमा इंदौरनिवासी बाबूलाल पिता नरपतसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दस्तुर गार्डन के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बांक राजकुमार नगर इंदौर निवासी अब्दुल समद पिता मोहम्म्द शफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।