Sunday, January 28, 2018

पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बनातें हुए, चार आरोपी पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- शहर में अपराध नियत्रंण हेंतु, शहर में लुट व डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगानें व आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारीमिश्र द्वारा द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजु कामलें व उनकी टीम द्वारा डकैती डालनें की योजना बनातें हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की मधुमिलन टॉकीज के पास बंद पडी सागर इंटरनेशनल होटल के अंदर पांच व्यक्ति आनंद पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम का गठन कर तीन पार्टीया बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुचकर देखा कि पांच व्यक्ति अंधेरे मे बैठकर डकैती की योजना बना रहे है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया, जिसमे एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। उक्त व्यक्तियों पुछताछ करने ंपर संतोषजनक उत्तर नही मिलनें पर हिम्मतअमली से पुछताछ करनें पर बताया की हम यहां पर आनंद पेट्रोल पंप पर डकैती डालनें की योजना बना रहें थें। पुलिस टीम द्वारा मौके पर तलाशी लेंने पर आरोपी आरिफ के पास से एक लोहे कीतलवार व 500 रूपयें नगदी मिलें। दुसरे आरोपी साकिर पिता कामिल के पास से एक लोहे का खटकेदार चाकू व 700 रूपयें नगदी मिलें। तीसरें आरोपी तसव्वर के पास से लोहे की टामी व 500 रूपयें मिलें व आरोपी असमीर के पास से एक लोहे का खटकेदार चाकू व 450 रूपयें नगदी मिले जिन्हें विधिवत जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपी के बारे में पुछने ंपर बताया कि बच्चनसिंह निवासी गंधवानी गांव का है, जो कि सिकलीगर है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 23/18 धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली श्री संजु कामलें, सउनि के के शर्मा, सउनि अखिलेश सिंह चौहान, सउनि केशरसिंह, प्रआर 2816 जितेंद्र सिंह, प्रआर 361 पुरूषोत्तम, प्रआर 396 ओमप्रकाश, आर. 2481 मनोज पांडे, आर. 566 दिलीप, आर.11 प्रदीप चौबे की महत्वपुर्ण व सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment