Sunday, January 28, 2018

अंधें कत्ल कुछ ही घंटो में पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।



इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-शहर कें पुलिस थाना कनाडिया की एफआईवी-15 डाय़ल 100 पर दिनांक 27.01.18 की रात्री मे सूचना मिली की सलीम गडरिया की चाल के सामने एक व्यक्ति गंभीर रूप सें घायल अवस्था मे पडा है। उक्त सूचना पर डाय़ल 100 मे तैनात पुलिस स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचे, तथा घटना के संबंध मे वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई। उक्त सुचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी कनाडिया एम.एल. चौहान द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक की पहचान करनें पर मृतक की पहचान आफताफ पिता डा. अमजद अली नि. असरफ नगर खजराना इन्दौर के रुप मे हुई। उक्त घटना पर पुलिस थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 8/18 धारा 174 जाफो का किया गया, एवं मृतक आफताफ के शव को तत्काल एमवायच अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए] पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करनें के निर्देश दियें। उक्त निर्देंश पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कनाडिय की टीम द्वारा मृतक के पिता डा. अमजद अली एवं उसके रिश्तेदार खुर्शीद से पुछताछ करनें पर उन्होने बताया कि आफताफ को किसी अज्ञात आदमी द्वारा धारदार हथियार से सीने चोंट पहुंचाकर हत्या की गई है। मृतक आफताफ की शार्ट पीएम रिपोर्ट अस्पताल से प्राप्त हुई जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक आफताफ के सीने मे आई चोंट से मृत्यू होना लेख किया गया है। जिससे जांच पर पुलिस थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 40/18 धारा 302 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
  विवेंचना के दौरान मुखबिर के माध्यम सें सूचना मिली की घटना दिनांक की रात्री 10.00 बजे के करीबन सलीम गडरिया की चाल मे खाली प्लाट पर नूर व उसके दो अन्य साथियो का मृतक आफताफ से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। उक्त सूचना  के  आधार पर संदेही नूर मोहम्मद का पता ठीकाना ज्ञात कर उसके घर पर दबिश दी गई तो संदेही नूर मोहम्मद पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करनें लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। जिससें पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. नूर मोहम्मद पिता सय्यैद आसिफ अली उम्र 19 साल नि. सम्राट नगर खजराना इन्दौर का होनाबताया। जिसें थाने लाकर घटना के संबंध मे हिकमत अमली से पुछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना के बारे मे बताया कि वह और उसके साथी 2. तन्नू उर्फ तोहिब पिता शब्बीर मेव उम्र 20 साल नि. सम्राट नगर खजराना इन्दौर एवं 3. जावेद पिता नूर अली उम्र 21 साल नि. हिना कालोनी खजराना इन्दौर तीनो सलीम गडरिया की चाल के पास आग जलाकर ताप रहे थे व गांजा पी रहे थे। तभी आफताफ मोटर सायकल पर दो औरतो को लेकर आया और मोटर सायकल खडी कर सलीम गडरिया की चाल के पास खाली पडे मैदान मे लेकर जा रहा था तभी हम तीनो ने आफताफ से पुछा की ये औरते कौन है और इन औरतो को लेकर कहा जा रहा है। इसी बात पर आफताफ ने कहा की ये मेरी परिचित है। इसी बात पर आफताफ सें हम तीनो मे विवाद हो गया। आफताफ हम पर भारी पड रहा था तो तन्नू व जावेद ने उसे पकड लिया तथा नूर मोहम्मद ने आफताफ के सीने मे चाकू मार दिया। आफताफ जब जमीन पर गिर गया तो वे तीनो वहा से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा 16 घटें में घटना का पर्दाफाश कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान, थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा, उनि कैलाश पाटीदार ,सउनि सुनील रैकवार ,सउनि नितिन भालेराव, आर 1525 प्रदीप पटेल , आर विनोद यादव ,आर 1134 सत्यनारायण की महत्वपुर्ण व सराहनिय भुमिका रही।

No comments:

Post a Comment