Sunday, January 28, 2018

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 47 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 85 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 कों 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णबाग कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सलीम पिता नन्ने खां, रामचंद्र पिता चम्पालाल अमोदे तथा सुरेश पिता मगनलाल मसानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2930 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कलदिनांक 27 जनवरी 2018 कों 06.00 बजे, यशवंत टी निर्माणाधीन सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज पिता निरंजन शर्मा, रोहित पिता डूंगरसिंह तथा कपिल पिता ओमप्रकाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1320 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीराम मंदिर के सामने काछी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, एलआईजी गुरूद्वारे के पास इंदौर निवासी आकाश पिता दयाराम साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 19.30 बजें, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, पटेल नगर निवासी सुमित्रा बाई पति कान्हा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त कीगयी।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देव नगर चौराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देव नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ दिलीप उर्फ अजय पिता भगवान उर्फ राजू उर्फ भाठिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी ।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

34 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 34 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 जनवरी 2018- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कलाली मोहल्ला छावनी इंदौर निवासी आकाश उर्फ मोन्टी पिता रामबाबू सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1820 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 20.10 बजें, ग्राम चटवाड़ा बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम चटवाड़ा थाना बेटमा इंदौरनिवासी बाबूलाल पिता नरपतसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर-दिनांक 28 जनवरी 2018-पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2018 को 17.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दस्तुर गार्डन के सामनें रिंग रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम बांक राजकुमार नगर इंदौर निवासी अब्दुल समद पिता मोहम्म्द शफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment