Monday, September 19, 2011

राजेन्द्र नगर थाने से भागा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबु खॉ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई.मनोहर द्वारा थाना राजेन्द्र नगर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कुख्यात डकैत जफर पिता बाबु खॉ को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच को लगाया गया था। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतंिसह राठौर व आर. इफ्तखार खान  उनकी टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।   
        उक्त निर्देशन पर आर. इफ्तखार खान द्वारा सूचना एकत्रित की गई तथा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को अवगत कराया गया। जयंतंिसह राठौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर टीम के आर. इफ्तखार खान, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं आर. प्रेमचंद्र प्रजापति को कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को पकडने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को औरंगाबाद से पकडा गया। उक्त डकैत को पकडकर पूछताछ की तो पता चला कि वह विगत दिनों राजेन्द्र नगर थाने से भाग गया था एवं भागने के उपरांत वह इंदौर से शाजापुर तथा शाजापुर से औरंगाबाद जाकर फरारी काटने लगा। उक्त फरार डकैत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा १०,०००/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त डकैत को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया।
उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराधिक रिकॉर्ड निम्नानुसार हैं।
क्रं.    थाना    अप. क्रं.    धारा
१    थाना गढी, जिला-बालाघाट    ०८/१०    ३९५/३९७/१२०बी भादवि
२    चिमनगंज मंडी, उज्जैन    १३/०५    ३९३/१२०बी भादवि व २ स्थायी वारंट
३.    माणक चौक जिला-रतलाम    ४८२/०४    ३७९ भादवि
४.    शाजापुर कोतवाली    ६६४/०४    ३७९ भादवि
५.    नागदा जिला-उज्जैन    १५३/०६    ३७९ भादवि
६.    राजेन्द्रनगर, इंदौर    ४७८/११    २२४ भादवि

०२ पिस्टल, ०२ कारतूस तथा चोरी के मश्रुका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्र में दिनांक ०१.०९.११ को अज्ञात चार लड़को ने एल बाई पति पद्मसिंह निवासी प्रजापत नगर इंदौर को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी जिसका उपचार एमव्हायएच इंदौर में चल रहा है। फरियादीया अनिता की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक बी.पी. शर्मा, सउनि गौरीषंकर ओझा, प्रआर. सखाराम, आरक्षक अरविन्द तथा संजय की मदद से आज तीन लड़को अंकित, श्याम तथा संदीप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
        उपरोक्त आरोपियो १. अंकित उर्फ कैलाष पिता सुरेष यादव निवासी आकाष नगर इंदौर, २. संदीप पिता भागीरथ कुमावत (१९) निवासी दलोट जिला प्रतापगढ़ राजस्थान हाल आकाष नगर इंदौर तथा ३. श्याम पिता भागीरथ कुमावत (२०) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०२ पिस्टल, ०२ कारतूस बरामद की गई, पूछताछ में उक्त बदमाषो ने चार चोरीयॉ भी करना स्वीकार किया है, इनकी निषादेही पर ०२ टीवी, ०२ गैस टंकी व सोने चांदी के जेवर कुल कीमती करीबन ३० हजार रूपये के बरामद किये गये है। आरोपियो का एक साथी रवि पिता कन्हैयालाल अभी फरार है जिसकी तलाष की जा रही है। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है।

०३ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बर्फानीधाम इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिलीप, मनीष, राजू, रोहित, सुरेष तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुराई मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेष, विजय, गणेष तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४६ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद जाहिद, मजीद, किषोर, उमाषंकर तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७७५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शादाब, सादिक, शेर मोहम्मद, शफीक बाबा तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता दरयावसिंह (५४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.२० बजे भील कॉलोनी मूसाखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता सुभाष भील (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे सिंधी बड़ोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता अजयसिंह ठाकुर (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.४५ बजे हरनियाखेड़ी काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता सीताराम (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम बधाना निवासी कैलाष पिता बुद्वा (५०), दिनेष पिता बाबूलाल (२६) तथा चंदर पिता मोती (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की ०९ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १६.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरड़िया पातालपानी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता राजाराम (२८) तथा महेष पिता राजाराम (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ तलवार बरामद की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे राजावाड़ा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता बलराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।