Monday, September 19, 2011

०२ पिस्टल, ०२ कारतूस तथा चोरी के मश्रुका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्र में दिनांक ०१.०९.११ को अज्ञात चार लड़को ने एल बाई पति पद्मसिंह निवासी प्रजापत नगर इंदौर को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी जिसका उपचार एमव्हायएच इंदौर में चल रहा है। फरियादीया अनिता की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक बी.पी. शर्मा, सउनि गौरीषंकर ओझा, प्रआर. सखाराम, आरक्षक अरविन्द तथा संजय की मदद से आज तीन लड़को अंकित, श्याम तथा संदीप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
        उपरोक्त आरोपियो १. अंकित उर्फ कैलाष पिता सुरेष यादव निवासी आकाष नगर इंदौर, २. संदीप पिता भागीरथ कुमावत (१९) निवासी दलोट जिला प्रतापगढ़ राजस्थान हाल आकाष नगर इंदौर तथा ३. श्याम पिता भागीरथ कुमावत (२०) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०२ पिस्टल, ०२ कारतूस बरामद की गई, पूछताछ में उक्त बदमाषो ने चार चोरीयॉ भी करना स्वीकार किया है, इनकी निषादेही पर ०२ टीवी, ०२ गैस टंकी व सोने चांदी के जेवर कुल कीमती करीबन ३० हजार रूपये के बरामद किये गये है। आरोपियो का एक साथी रवि पिता कन्हैयालाल अभी फरार है जिसकी तलाष की जा रही है। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है।

No comments:

Post a Comment