Wednesday, April 22, 2020

'' रुक जाना नहीं तू कहीं हार के '' गीत से आरक्षक मनोज चौधरी ने बढ़ाया, इंदौर पुलिस का मनोबल और उत्साह




इन्दौर दिनांक 22 अप्रैल 2020 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा द्वारा पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये  'गीत हम गायेंगे, कोरोना तुम्हे हरायेंगे' कार्यक्रम शुरू किया गया हैं।

           इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज आरक्षक मनोज चौधरी द्वारा 'रुक जाना नहीं तू कहीं हार के'  सुरीला गीत सुनाया। जिसके माध्यम से उन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि, ये कोरोना महामारी के विरूद्ध जो हमारी लड़ाई हैं, भले ही लंबी हो और  कितनी भी समस्या आये, लेकिन हमें रुकना नहीं अपितु सभी को एकजुटता एवं सकारात्मकता के साथ अपना उत्साह बनाये रखते हुए लड़ाई को अपने अंतिम लक्ष्य तक जारी रखना हैं। मनोज चौधरी के सुरीले व जोश पूर्ण गाने को सुनकर एसपी पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा उन्हें एक और देश भक्ति गीत देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए की फरमाईश की गयी,  जिसे भी आरक्षक मनोज द्वारा बड़े ही जोशीले व मनमोहक अंदाज में सुनाकर इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार किया।

            उक्त सकारात्मकता से भरा गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा आरक्षक मनोज की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।  इसी दौरान रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर ने इस गाने के माध्यम से बताया कि अपने देश का एक अंधा बेटा भी दुश्मन की एक गोली को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी जो भी काम कर रहे हो, या जो भी कार्य हमें सौपा गया हो, चाहे वो फील्ड की ड्यूटी हो, मालखाने की हो, HCM ड्यूटी हो, कंप्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी हो, यदि हम उसमें अपना शत-प्रतिशत दें तो इसमें कोई संशय नहीं है कि हम इस कोरोना की जंग को जरूर जीतेंगे और कोरोना को उसके घर तक छोड़ कर आएंगे

कैदियों के क्वारेंटाईन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे- डीआईजी




Ø असरावद खुर्द में कैदियों की बनायी जाने वाली अस्थायी जेल का दौरा कर, आवश्यक व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिये निर्देश

Ø चैकिंग पाईन्ट्स पर एसपी ने दिये प्रभावी चैकिंग के टिप्स

इन्दौर दिनांक 22 अप्रेल 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से इंदौर शहर में भी संक्रमण फैला है, जिसके तहत ही विगत दिनों में इंदौर की सेन्ट्रल जेल के कुछ कैदी भी इस बीमारी कोविड-19 कोरोना वायरस की चपेट में आये थे, जिनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी। इस बीमारी का संक्रमण अन्य कैदियों में न फैले इसी को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन द्वारा इन कैदियों के लिये इंदौर के थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम असरावद खुर्द में अस्थायी जेल बनाने की कवायद की जा रही है।
           
     इस अस्थायी जेल की व्यवस्थाओं को देखने के लिये आज दिनांक 22.04.2020 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा वहां का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होनें वहां कैदियों को रखे जाने के लिये बैरिक आदि की व्यवस्थाएं देखी। वहां पर उन्हें क्वारेंटाईन करने के लिये जरूरी बातों आदि का ध्यान रखने तथा सीसीटीवी कैमरें लगवाने के साथ-साथ कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये जेल विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. युसूफ कुरैशी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत कनकने तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस को कैदियों का क्वारेंटाईन सेंटर होने के कारण सख्त व प्रभावी चैकिंग करते हुए, चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
            वहीं शहर के पश्चिम क्षेत्र में चंदन नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत जे.डी. हाॅस्पिटल को भी अस्थायी जेल बनाने की संभावना के मद्देनजर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।

            इस दौरान उन्होनें एसपी पूर्व के साथ लॉकडाउन के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया। एसपी पूर्व द्वारा थाना तेजाजी नगर के चैराहे पर स्थित चल रही चेकिंग पर स्वयं खड़े होकर न केवल वाहनों को चेक कराया और अपने बल से बात करके उनका हौसला बढ़ाया और करोना से बचाव के साथ प्रभावी चैकिंग की टिप्स भी दी गई।






आईजी के निर्देशन में पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर कोरोना परीक्षण।




इन्दौर दिनांक 22 अप्रेल 2020-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस विभाग शुरुआत से ही एक  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ऐसे में यह लड़ाई कमजोर न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इंदौर कलेक्टर से चर्चा कर पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर कोरोना परीक्षण के लिए दो 'डेडीकेटेड' टीमों का गठन कराया गया था जिसके द्वारा पिछले 3 दिनों के दौरान 70 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कोविड-19 टेस्ट कराए गए थे, जिनमें से 21 लोगों के रिजल्ट प्राप्त हुए हैं और सभी रिजल्ट  नेगेटिव पाए गए हैं जो कि पुलिस विभाग के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है।
 जिन अधिकारियों/कर्मचारियों के रिजल्ट नेगेटिव पाए गए हैं उन्हें ड्यूटी पर वापस भेजा गया है एवं जो रिजल्ट आना शेष हैं वह भी शीघ्र ही प्राप्त किए जाएंगे ।
          इसी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं उनके साथ मौजूद नगर रक्षा समिति के लोगों की व्यापक स्तर पर कोरोना स्क्रीनिंग के लिए आईजी द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अभी तक 1300  से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।


CHAMPION OF THE DAY
21-04-2020
SHRI MANOJ JUNEJA



👨🏻🏅 Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

इस मुश्किल घड़ी में जनता को फूड पैकेट उपलब्ध करवाने  वाले श्री मनोज जुनेजा जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित


            वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहकर अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, श्री मनोज जुनेजा जी द्वारा ज़िला पुलिस बल इंदौर के कुछ स्टाफ़ और उनके माध्यम से ज़रूरतमंद लोगों को  फूड पैकेट उपलब्ध करवा रहे हैं।

            श्री मनोज जी ने कहा कि इस संकटपूर्ण समय में जरूरतमंद लोगोँ की मदद करना हमारा परम कर्तव्य हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं का इस लड़ाई में साथ दें और इस महामारी को हराने के लिए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |


  👮🏻🏅 इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री मनोज जुनेजा जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day * के रूप में सम्मानित करती हैं।









इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 22 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 47 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 35 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

                   पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मार्थमा स्कूल के पास वाली गली मे रोड के किनारे इंदौर से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 49 सुन्दर नगर मेन रोड सुखलिया इंदौर निवासी सचिन और 12 जय अंबे नगर इंदौर निवासी निलेश तथा 175 सुखलिया हीरानगर थाने के पीछंे निवासी वैभव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी भमौरी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, एम 17 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी योगेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर   अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबुलाल नगर पालदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 53/4 बाबुलाल नगर पालदा इंदौर निवासी अरुण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 09 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

                 पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 4ः.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरसोला फाटा दरगाह के पास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, हरिजन मोहल्ला सांतरे निवासी पप्पू और अमर तथा ग्राम आम्गाचंदन निवासी अजय उर्फ अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रुपयें कीमत की 20 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चोरल डेम फाटा नाहर खेड़ा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, पिपलिया निवासी सुरमा भाटिया जाति भील और नानूराम कोहली जाति भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड ग्राम भोण्डावास इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम मण्डलावदा निवासी केदार सिंह बैलदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रुपयें कीमत की 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2020 को 8.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम बगोदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम बगोदा निवासी राजाराम पिता बुरखे लाल वसुनिया जाति भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।