Wednesday, April 22, 2020

आईजी के निर्देशन में पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर कोरोना परीक्षण।




इन्दौर दिनांक 22 अप्रेल 2020-कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस विभाग शुरुआत से ही एक  महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ऐसे में यह लड़ाई कमजोर न पड़े इसे ध्यान में रखते हुए आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा इंदौर कलेक्टर से चर्चा कर पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर कोरोना परीक्षण के लिए दो 'डेडीकेटेड' टीमों का गठन कराया गया था जिसके द्वारा पिछले 3 दिनों के दौरान 70 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के कोविड-19 टेस्ट कराए गए थे, जिनमें से 21 लोगों के रिजल्ट प्राप्त हुए हैं और सभी रिजल्ट  नेगेटिव पाए गए हैं जो कि पुलिस विभाग के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर है।
 जिन अधिकारियों/कर्मचारियों के रिजल्ट नेगेटिव पाए गए हैं उन्हें ड्यूटी पर वापस भेजा गया है एवं जो रिजल्ट आना शेष हैं वह भी शीघ्र ही प्राप्त किए जाएंगे ।
          इसी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों एवं उनके साथ मौजूद नगर रक्षा समिति के लोगों की व्यापक स्तर पर कोरोना स्क्रीनिंग के लिए आईजी द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अभी तक 1300  से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है।

No comments:

Post a Comment