Saturday, October 20, 2012

जुआ खेलते हुए 07 आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 48 हजार रूपये बरामद

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 71 टेलीफोन नगर इन्दौर पर जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर 1. प्रणय पिता श्यामसुंदर खार निवासी 71 टेलीफोन नगर इन्दौर 2. फारूख पिता इकबाल खान निवासी 117 गुलजार कालोनी इन्दौर, 3. अयूब पिता मोहम्मद याकूब निवासी 130 नार्थ तोड़ा इन्दौर 4. जहूर पिता नूर मोहम्मद निवासी 34 साउथ तोड़ा इन्दौर 5. हरिशंकर पिता भंवरलाल निवासी 4/20 नार्थ तोड़ा इन्दौर 6. मनोहर जायसवाल पिता रामस्वरूप जायसवाल निवासी 203 बमबम की गली नार्थ तोड़ा इन्दौर 7. सफी पिता अब्दुल रजाक निवासी 31 टाट पट्‌टी बाखल इन्दौर को जुआखेलते पकडा गया तथा इनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार रूपये, 7 मोबाईल फोन तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, महेश यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, रमेश योगेश्वर, रामप्रकाश वाजपेयी, श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

04 आदतन तथा 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

47 गिरफ्तारी, 161 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 47 गिरफ्तारी व 161 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 20.15 बजे  खटीक मोह. बडी ग्वालटोली से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता नानूराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1 हजार 750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 17.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले शुक्लानगर निवासी कान्हा पिता दिनेद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 300 रूपये कीमत की 36  क्वाटरदेद्गाी शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 09.20 बजे  बक्षीबाग दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 72 बक्षीबाग निवासी दीपक पिता श्रीधर गौड (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 19.00 बजे ग्राम खजराया से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले रामकरण पिता सुखराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई बस्ती लक्ष्मी मण्डी भागीरथपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 941 भागीरथपुरा निवासी शक्ति सिंह उर्फ गुड्‌डू पिता शंकर सिंह (41) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त कियागया। 
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

''एक शाम पुलिस शहीदों के नाम''

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- आज दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को शाम 07.30 बजे ''एक शाम पुलिस शहीदों के नाम'' काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमति अनुराधा शंकर, भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन, इंदौर के मुखय आतिथ्य एवं श्री ए.साई मनोहर, भापुसे , पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें इंदौर की सांसद श्रीमति सुमित्रा महाजन, माननीय मंत्री श्री महेन्द्र हार्डिया, विधायक श्री तुलसी सिलावट, विधायक श्री अद्गिवन जोशी एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता विखयात कवि पंडित सत्यनारायण सत्तन द्वारा की गयी एवं कविवर श्री ज्योति कानपुरी, श्री सुखदेव सिंह जी कश्यप, श्री वेदप्रकाश विद्रोही, श्री प्रदीप नवीन, श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया तथा श्री कैलाश जैन द्वारा पुलिस शहीदों की स्मृति में कवितायें पढी गयी। जिनके कुछ अंश निम्न प्रकार है -
माननीय

मुखयालय से खबर आई है,
नगर में गुंडा विरोधी अभियान चलाइए।
असामाजिक और आदतन अपराधियों की
तस्वीरे, थाने की दीवार पर लगाइए॥
 
थाने का मुआयना होताहै इस माह
थाने का रिकार्ड ठीक किया जा रहा है।
गुंडा सूची का विश्लेषण हो रहा है
जरायम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है॥
 
गुंडा सूची खंगालने समय
पाया कि कई सियासती हो गए है।
कई सकूनत से लापता है
और शहर की आबादी में खो गए है॥
 
हमारे नये किरायेदार की
सूचना देने हम थाने पर गए।
वहॉ पर हेडमोहर्रिर पुराने थे
और टीआई साहब थे नए॥
 
इलाके मे कही गड़बड़ थी,
टीआई साहब जल्द रूखसत हुए।
हेड मोहर्रिर ने हमे देखा तो
खड़े होकर सलाम किया और गदगद हुए॥
 
इस थाने पर हम भी कभी तैनात थे,
यह हेडमोहर्रिर तब सिपाही थे।
कई थानो पर तैनात रहे है वे
बड़े बड़े मुखबिरो के भाई थे॥
 
हमे कुर्सी देते हुए बोले, कैसे है सर,
हमने प्रतिप्रश्न किया, आप कैसे है।
बोले, अब यह नौकरी मुद्गिकल है सर
जैसे दिन आपके थे, नही वैसे है॥
 
फिर पूछा, 'सर चाय पियेंगे,
हमने मुंडी हिलाकर मना किया।
फिर हमने पूछा, कितने साल रह गए है,
उन्होने झट एक साल बता दिया॥
 
बैठे बैठे हमारी निगाह दीवार पर
लगे गुंडे के फोटुओं पर गई।
उसमें कई तस्वीरे पुरानी थी,
और कुछ थी बिल्कुल नई॥
 
हमनेहेड मोहर्रिर से पूछा, हेडसाहब
यहॉ अमुक अपराधी की तस्वीर नही है।
क्या वह फौत हो गया है,
या फिर बस गया वह और कही है॥
 
वे असमंजस में बोले,सर आपको पता नही।
वैसे तो वे अपराधों में गहरे पैठे है,
पर राजनीति और चुनाव की महिमा है,
वे माननीय हो गए है, सदन में बैठे है।ं
                                         सुखदेव सिंह कश्यप
 
भीति पर चित्र

भीति पर यह चित्र देख
ऑख भर आती है,
कंत, तुम्हारी याद बहुत आती है।
 
कुछ दिन साथ रहे बस
फिर प्रवास कर्तव्यों के पथ।
हम मन ही मन उत्फुल्ल रहे
बैठ तुम्हारे भावो के रथ॥
 
रोज तुम्हारी चिट्‌ठी पढ़ पढ़,
कितने रंग बिखेरे अपने।
संग तुम्हारे भूले मन में
देखे कई सुनहरे सपने॥
 
कैसे भूल वे शब्दालिंगन
पत्रों के ही मधुचुंबन।
बैठे अकेले पढ़ते चिट्‌ठी
तन में उठती थी सिहरन॥
 
लिए 'एलबम' चित्र तुम्हारे
हम देखा करते बैठ अकेले।
जाने कितने गए देखने
सुख सर्जन के अद्‌भूत मेले॥
 
क्या मालूम यह समय निगोड़ा
हो जाएगा इतना बौना।
कितना सुख पाया था हमने
संपन्न हुआ जब अपना गौना॥
 
अब तुम शहीद, मै शहीद की पत्नी
मै इतना विश्वास दिलाती हूॅ।
जो अंश तुम्हारा पल रहा पेट में
मै उसकी कसमें खाती हूॅ॥
 
यह रूप तुम्हारा नया, समर में फिर जाएगा।
प्रतिकार तुम्हारा लेगा, अरि के प्राण उड़ाएगा।
मरणोपरांत यह मान सम्मान तुम्हारा
लख गर्व से ऑख लर जाती है।
कंत तुम्हारी याद बहुत आजी है।
भीति पर यह चित्र देख ऑख भर आती है।
                                                 सुखदेव सिंह कश्यप
 
हम आरक्षी

देशभक्ति और जनसेवा के, हम ही उन्नायक है।
हम प्रहरी है जन समाज के, हम ही नायक है॥
 
हिमगिरी की सीमाओं पर, हम ही देते पहरा।
हम ही तटरक्षक है, सागर से रिश्ता गहरा॥
हम ही समाज के नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी है हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
 
जब जब समाज पर विपदा आई।
प्राण हथेली पर रख, हमने की अगुवाई।
हम ही खड़े आग पानी में, लोग बचाने वाले।
हम ही ने चम्बल के, कितने बीहड़ खंगाले॥
 
जो वन प्रांतर में उत्पात मचाते।
जो अस्पताल और स्कूल उड़ाते॥
उन नक्सलियों के अरि हम हैं।
भय न हमें सताता, हम में संघर्षी दम है॥
 
जब उत्पात मचाते, मजहब के उन्मादी।
जब त्रस्त नगर की हो जाती पूरी आबादी।
तब निष्पक्ष पहल हम ही करते हैं।
हम उस तनाव में भी धीरज धरते हैं॥
 
हम सतमय होकर, अपना कर्तव्य निभाते।
हम कर्तव्य वेदी पर लड़ते लड़ते मरजाते॥
इस समाज को हमने अपना लहू दिया है।
अपने शोणित से कर्तव्यों का तिलक किया है॥
 
फिर भी इस समाज से हमको गिला नहीं।
हमको जो मिलता था वह हमको मिला नही॥
अगणित शहीद हुए हैं, जवान और अधिकारी।
पर डाक टिकिट, हुआ न उन पर जारी॥
 
बिन फल के हम अपना कर्तव्य निभाते।
कई बार हमें भी मुद्गिकल के पल आते॥
इस लोकतंत्र के सांचे में कई ऐसे अवसर आए।
राजधर्म और लोकधर्म के बीच फंसे हम पाए॥
 
राजनीति के कई सुदर्द्शन हमने झेले।
अपराधों के नामो से, बार बार हम खेले॥
और झूठ के फन्दो पर भी हम झूले।
पर अपनी राह न छोड़ी, न अपना रस्ता भूले॥

जो शीर्ष पर बैठे हैं अधिकारी।
बस उनसे इतनी विनय हमारी॥
अपने मातहत अंगो की रक्षा करना।
जो कर्तव्य वेदी पर जखम मिले, बस उनको भरना॥
 
एक विनय है यही हमारी, देश चलाने वालों से।
ऊॅचे ऊॅचे पद पर बैठे, सत्ता के रखवालों से॥
हमे न अपनी एजेंसी माने, स्वतंत्र हमें रहने दे।
जो सच पाया जांच में हमने, वह सच हमको कहने दे।
 
इस लोकतंत्र में हम जनता के उत्तरदायी।
नही भ्रष्ट का हित साधेंगे, ऐसी हमने कसमें खायी।
हम अनुशासित बेड़े के, अनुशासन धर्ता हैं।
केवल जनता-हित, साधेंगे, हम जनता के कर्ता हैं॥
 
देश भक्ति जन सेवा के हम ही उन्नायक है।
हम प्रहरी जन समाज के, हम ही नायक हैं॥
हम ही समाज का नासूर मिटाने वाले।
आरक्षी हैं हम, शांति व्यवस्था के रखवाले॥
                                                   सुखदेव सिंह कश्यप
 
जो हमारी सुरक्षा में प्राण अपने वो गये है
निभा कर कर्तव्य अपना जो सदा सो गये है।
उनके सपने सार्थक करना हमारा फर्ज भाई,
पहन खाकी-खाक में मिल स्वयं खाई हो गये है।
 
राष्ट्रभक्ति और जनसेवा सुरक्षा का वचन
आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित हो वतन।
नक्सली डाकुओं से लड़ते हुये है जो शहीद,
उन पुलिस के जवानों को देश करता है नमन।
 
गली मोहल्ले, चौराहों पर सदा पुलिस का फेरा है,
सब कुछ उसको मालुम हैं, क्या तेरा क्या मेरा है।
ढका हुआ खाकी वर्दी से तन पर मन मानव का है,
हम सब जैसी दुनियादारी, सब सा शाम सबेरा है।
                                            सत्यनारायण सत्तन
                                            पूर्व विधायक म.प्र. विधानसभा