इन्दौर -दिनांक 20 अक्टूबर 2012- इंदौर शहर में जुए के बढ़ते अपराधों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को जुए के अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 71 टेलीफोन नगर इन्दौर पर जुआ चल रहा हैं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर 1. प्रणय पिता श्यामसुंदर खार निवासी 71 टेलीफोन नगर इन्दौर 2. फारूख पिता इकबाल खान निवासी 117 गुलजार कालोनी इन्दौर, 3. अयूब पिता मोहम्मद याकूब निवासी 130 नार्थ तोड़ा इन्दौर 4. जहूर पिता नूर मोहम्मद निवासी 34 साउथ तोड़ा इन्दौर 5. हरिशंकर पिता भंवरलाल निवासी 4/20 नार्थ तोड़ा इन्दौर 6. मनोहर जायसवाल पिता रामस्वरूप जायसवाल निवासी 203 बमबम की गली नार्थ तोड़ा इन्दौर 7. सफी पिता अब्दुल रजाक निवासी 31 टाट पट्टी बाखल इन्दौर को जुआखेलते पकडा गया तथा इनके कब्जे से 1 लाख 48 हजार रूपये, 7 मोबाईल फोन तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पलासिया के सुपूर्द किया गया। उक्त जुए के आरोपियों को पकडने में टीम के सउनि भारतसिंह यादव, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, महेश यादव, आरक्षक सुरेश मिश्रा, रमेश योगेश्वर, रामप्रकाश वाजपेयी, श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment