Saturday, April 3, 2021

अवैध रूप से गांजा बेचने वाले आरोपी को पुलिस थाना पलासिया ने किया गिरफतार


इंदौर दिनांक 3 अप्रैल 2021 शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ खरीदी बिक्री एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा विशेष तौर पर  क्षेत्र के सभी थानो को आदेशित किया गया था, जिनके मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी द्वारा दिए गए  दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा अवैध गांजा बेचने वाले एक बदमाश को गिरफतार किया गया हैं।

 

 थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में दिनांक 03.04.2021 को थाना पलासिया के सउनि सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी को मुखबीर तंत्र से सूचना मिलीं कि थाना क्षैत्र मे आरोपी अजीत सिलावट अपने बाडे नाले किनारे एक झोला जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रहा है । मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ने संज्ञान मे लेते हुए एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया। टीम मुखबीर के बताये स्थान 322 बङीग्वालटोली खटिक मोहल्ला बाडे नाले किनारे इन्दौर पर पहुचे,जहा पर उक्त बदमाश हाथ मे एक झोला लिये हुए दिखा , जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबन्दी कर पकडा । जिससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम अजीत पिता अर्जुन सिलावट उम्र 36 साल निवासी 322 बडीग्वालटोली खटिक मोहल्ला इन्दौर का होना बताया। बाद तलाशी लेने पर उक्त बदमाश के पास से अवैध रूप से झोले मे रखा गांजा 1 किलो 900 ग्राम किमती 19000 रूपये का मिला जो आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/21 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। । आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ,सउनि सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी ने प्र.आर.1749 देवेन्द्र, आर. आर.465 सतीष , आर.1540 अरविन्द , आर.2210 गोवर्धन , आर.चालक 3131 धीरज की सराहनीय भूमिका रही।

फ्लैट की रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले प्रकरण में तीन साल से फरार व उदघोषित इनामी आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


आरोपी की गिरफ्तारी पर  उदघोषित था, 10,000 रु का था इनाम।

 

इंदौर दिनांक 03 अप्रैल 2021 - इंदौर जिले तथा आसपास के फरार व उदघोषित इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्य करने हेतु लगाया गया।

         इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना एमआईजी जिला इंदौर के अप.क्रं. 277/17 धारा 420,34 भादवि  के अपराध में फरार आरोपी जितेन्द्र पिता पुरूषोत्तम पाराशर नि. 121 सीएम पिंक फ्लावर स्कूल के पास नंदा नगर इंदौर घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। आरोपी पर 10000 रु का इनाम उद्धघोषित किया गया था। उक्त फरार इनामी की मुखबिर द्वारा इंदौर क्षेत्र में देखे जाने की सुचन प्राप्त हुई। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी जितेन्द्र पिता पुरूषोत्तम पाराशर ने पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न बैंको से लोन सेंक्शन कराने का काम करता है। इसके पहले टीएनसी आफिस में दस्तावेज लेखक (प्रायवेट) काम करता था। आरोपी के द्वारा सन् 2016-2017 में कल्याण पिता जगदीश अग्रवाल नि. 201 रायल राज विलास 579 एमजी रोड पंजाब ज्वेलर्स के पास इंदौर से उनके ओशियन पार्क स्थित फ्लैट की रजिस्ट्री कराने हेतु 3 लाख रू. लिये थे जिसकी रजिस्ट्री मैं नहीं करा पाया था एवं आरोपी जितेन्द्र पैसे लेने के बाद कहीं चला गया था। जिस पर से फरियादी कल्याण अग्रवाल द्वारा थाना एमआईजी पर धोखाधड़ी करने का अपराध पंजीबद्ध कराया था। आरोपी जितेन्द्र पाराशर घटना दिनांक से ही फरार था । आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक (पूर्व) द्वारा 10000 रू. का ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे थे जिसमें आज क्राइम ब्रांच को सफलता हाथ लगी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना एमआइजी द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

· अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 5 तस्कर जिसमें उनकी महिला साथी भी है शामिल, क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में।

                 --अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध इंदौर पुलिस का लगातार प्रहार जारी--

 

·        आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 52 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद ।

·        आरोपियो से एक पल्सर मोटर सायकल व एक छोटा हाथी पिकअप वाहन भी जप्त

·        आरोपियों ने गद्दो के नीचे चार बोरो मे छिपा रखा था अवैध गांजा ।

·        उज्जैन से इंदौर सुपर कारीडोर पर अंधेरे मे देने आये थे डिलेवरी , पल्सर मोटर सायकल से की जा रही थी आगे आगे रैकी ।

·        आपरेशन प्रहार के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की बडी कार्यवाही,वाहनो से पीछा कर सभी आऱोपियो को पकडा गया 

·        गांजा के स्त्रोत व खपत की चैन के संबंध मे पी आऱ लेकर की जायेगी पुछताछ, गांजा तस्करो के तार राजस्थान राज्य से जुडे है ।

                                   

इंदौर -दिनांक 3 अप्रैल 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गुरु प्रसाद पाराशर को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय में इस दिशा मे कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी व थाना अपराध शाखा की टीम को गठित किया गया एवं प्राप्त निर्देश के पालन मे लगाया गया ।

                        उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अपराध शाखा  व उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असुचना संकलन करते टेक्निकल डाटा का उपयोग किया गया। जिस पर उज्जैन से इंदौर मे बडी मात्रा मे अबैध मादक पदार्थ गांजा के सप्लाय होने की जानकारी लगी थी। जिसे कई मुखबीरो के माध्यम से उक्त डिलेवरी होने की सुचना की पुष्टी की गई और दिनांक 02/04/21   को मुखबीर के द्वारा उज्जैन से टाटा पिकअप मे 50 किलो गांजा चार बोरो मे इंदौर सुपर कारीडोर के आसपास दिनांक 03/4/21 की दरमियानी रात करीब 12/00 से 01/00 बजे के बीच के समय सुपर कारीडोर टी सी एस रोड से आगे गांधी नगर न्यु बायपास रोड के आसपास थाना गांधीनगर अंतर्गत  डिलीवर करने की सुचना की पुष्टी होने पर अपराध शाखा की एक टीम को तैयार किया गया और डिलेवरी के पूर्व ही क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी  व वाहनो से पीछा कर उक्त स्थान से चार पुरुष व एक महिला को एक टाटा पिकअप, एक पल्सर मोटरसायकल तथा चार बोरो मे 52 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़ा।

            मौके पर पकडे गये आऱोपियो से पूछताछ पर अपने नाम (1) सिद्धु सिंह सुजान सिंह सोंधिया उम्र 22 सा लनि ग्राम मउडिया थाना बडोद जिला आगर (2) सुजान सिंह उर्फ शमभु सिंह  पिता बनेसिंह जाति सोंधिया उम्र 30 साल नि ग्राम आसनदिया थाना बडौद जिला आगर (3)सपना सर्यवंशी पति विक्रम सुर्यवंशी उम्र 35 साल नि गलपुरा कालोनी मक्सी रोड उज्जैन (4) अब्दुल समद पिता अब्दुल कदीर उर्म 27 साल नि अहमद नगर आगर रोड उज्जैन एवं (5) रेहान पिता सलीम अली उम्र 21 साल नि नाका नंबर 5 आगर रोड उज्जैन होना बताया ।

        प्रकरण मे आरोपीगणो से जप्तशुदा मश्रुका का विवरण इस प्रकार है अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 52 किलो (कुल किमती 5 लाख 20 हजार रूपए) चार पुराने इस्तेमाली गद्दे एवं चार पुराने रंगीन रजाईयां।  (कुल किमती 10 हजार रूपए )नगदी कुल 11,500 (ग्यारह हजार पांच सौ रूपए ) एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनी का हल्का क्रीम रंग का मिनी पिकअप क्रमांक एमपी-08/जीए-0590 (किमती 5 लाख रूपए )एक दो पहिया वाहन काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर कंपनी की (किमती 80 हजार रूपए ) जब्त की गई ।  आरोपीगणो द्वारा गांजे को पिकअप वाहन मे गद्दो के निचे छुपा रखा था । आरोपीगणों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 09/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

            प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व क्रय विक्रय के संबंध मे पूछताछ की जा रही है और आरोपियो का पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु न्यायलय के समक्ष आज दिनांक को प्रस्तुत किया जायेगा। आरोपिगणो ने पूछताछ पर राजस्थान राज्य से इंदौर शहर मे डिलेवरी करने हेतु लाना बताया है जिस संबंध मे सघन पूछताछ जारी है ।

 

जप्ती मश्रुका/कीमतः-

(1) अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 52 किलो (कुल किमती 5 लाख 20 हजार रूपए)

(2) चार पुराने इस्तेमाली गद्दे एवं चार पुराने रंगीन रजाईयां।  (कुल किमती 10 हजार रूपए )

(3)नगदी कुल 11,500 (ग्यारह हजार पांच सौ रूपए )

(4)एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनी का हल्का क्रीम रंग का मिनी पिकअप क्रमांक एमपी-08/जीए-0590  (किमती 5 लाख रूपए )।

(5)एक दो पहिया वाहन काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर कंपनी की (किमती 80 हजार रूपए )

-कुल जप्त मश्रुका कीमत-11,21,500/- रूपये








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 117 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 03 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 117 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


06 आदतन व 60 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 60 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 06 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 31 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को  10.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 15 कबूतर खाना निवासर जुनैद, को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहिरवार धर्मशाला के पासं पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,पवन आकाश, हेमन्त, कुन्दन, मनीष,सोहनलाल , आकाश, नंदकिशोर, कैलाश, विनोद को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, के पास सांवेर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें दिलीप शिवम कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें 110 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांगर्तत विभिन्न स्थानो दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें मोहनलाल भिलवारे ,संजय धेरते, ओमप्रकाश ,धर्मेन्द्र राजकुमार , प्रशान्त, राजेन्द्र नाई ,जयंिसंह ,शैतान सिंह मनोज, श्ंाकर चावडा ओमप्रकाश कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, छमा पेचा्रेल पंप के पास सांवेर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय, पवन, पन्ना, गजेन्द्र को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 7500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 18.0 बजें, 13.20 बजें  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह वाली टेकरी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले नायता मोहल्ला हासलपुर निवासी लक्की कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें 730 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।


  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरु नगर मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरु नगर निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 27000 रूपयें कीमत की 05 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास और राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राकेश, और उमा शंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4435  रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 11.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, श्रृध्दा कालोनी निवासी रामकिशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से  1870 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमोजी लाइन के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 18 नं. गली माली मोहल्ला निवासी आदेश पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 5000 रुपयें कीमत की 50 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भडकिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मेमदी बागोद निवासी राजेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज  द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 9.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर सिटी ग्राम गायकवाडा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गायकबाड निवासी जगदीश, सागर को गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 54675 रुपये कीमत की 11 पेटी औश्र 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 7.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुडाना चैराहा संावेर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिवील लाईन निवासी नरेन्द्र और मोहित जायसवाल  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3825 रुपयंे कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 17.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शंकरकुमार का बगीचा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 601 कुलकर्णी का ढाबा निवासी लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1785 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 कांें 20.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कवीटखेडी के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 2र्1 इंश्वर नगर निवाी अजय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 कांे 7.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम डोगरगाव के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, डोंगर गाव निवासी सादिक को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 अप्रैल 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वियजनगर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, निवासी राजा पिता प्रंेम कुमार को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध संतूर जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।