इंदौर
दिनांक 3 अप्रैल 2021 शहर में अवैध मादक पदार्थों की
तस्करी/ खरीदी बिक्री एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी
कार्यवाही के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर
पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा विशेष तौर पर
क्षेत्र के सभी थानो को आदेशित किया गया था, जिनके मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(पूर्व) (जोन-1)
श्री
जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी द्वारा
दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते
हुए पुलिस थाना पलासिया द्वारा अवैध गांजा बेचने वाले एक बदमाश को गिरफतार किया
गया हैं।
थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस
द्वारा थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम को
निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में दिनांक 03.04.2021 को थाना पलासिया के सउनि
सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी को मुखबीर तंत्र से सूचना मिलीं कि थाना क्षैत्र मे आरोपी
अजीत सिलावट अपने बाडे नाले किनारे एक झोला जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा बेच रहा
है । मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ने संज्ञान
मे लेते हुए एक टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया। टीम मुखबीर के बताये स्थान 322 बङीग्वालटोली खटिक मोहल्ला बाडे नाले
किनारे इन्दौर पर पहुचे,जहा
पर उक्त बदमाश हाथ मे एक झोला लिये हुए दिखा , जो पुलिस को देखते ही भागने लगा जिसे पुलिस ने
घेराबन्दी कर पकडा । जिससे उसका नाम पता पूछते उसने अपना नाम अजीत पिता अर्जुन
सिलावट उम्र 36 साल निवासी 322 बडीग्वालटोली खटिक मोहल्ला इन्दौर का
होना बताया। बाद तलाशी लेने पर उक्त बदमाश के पास से अवैध रूप से झोले मे रखा
गांजा 1 किलो 900 ग्राम किमती 19000 रूपये का मिला जो आरोपी के कब्जे से
जप्त किया गया उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/21 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। ।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध
में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस ,सउनि सुरेन्द्रसिंह रघुवंशी ने प्र.आर.1749 देवेन्द्र, आर. आर.465 सतीष , आर.1540 अरविन्द , आर.2210 गोवर्धन , आर.चालक 3131 धीरज की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment