Saturday, April 3, 2021

· अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले 5 तस्कर जिसमें उनकी महिला साथी भी है शामिल, क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त में।

                 --अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध इंदौर पुलिस का लगातार प्रहार जारी--

 

·        आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 52 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद ।

·        आरोपियो से एक पल्सर मोटर सायकल व एक छोटा हाथी पिकअप वाहन भी जप्त

·        आरोपियों ने गद्दो के नीचे चार बोरो मे छिपा रखा था अवैध गांजा ।

·        उज्जैन से इंदौर सुपर कारीडोर पर अंधेरे मे देने आये थे डिलेवरी , पल्सर मोटर सायकल से की जा रही थी आगे आगे रैकी ।

·        आपरेशन प्रहार के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर की बडी कार्यवाही,वाहनो से पीछा कर सभी आऱोपियो को पकडा गया 

·        गांजा के स्त्रोत व खपत की चैन के संबंध मे पी आऱ लेकर की जायेगी पुछताछ, गांजा तस्करो के तार राजस्थान राज्य से जुडे है ।

                                   

इंदौर -दिनांक 3 अप्रैल 2021- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर शहर मे अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं इन गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के विरुध्द आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री गुरु प्रसाद पाराशर को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय में इस दिशा मे कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी व थाना अपराध शाखा की टीम को गठित किया गया एवं प्राप्त निर्देश के पालन मे लगाया गया ।

                        उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी अपराध शाखा  व उनकी टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असुचना संकलन करते टेक्निकल डाटा का उपयोग किया गया। जिस पर उज्जैन से इंदौर मे बडी मात्रा मे अबैध मादक पदार्थ गांजा के सप्लाय होने की जानकारी लगी थी। जिसे कई मुखबीरो के माध्यम से उक्त डिलेवरी होने की सुचना की पुष्टी की गई और दिनांक 02/04/21   को मुखबीर के द्वारा उज्जैन से टाटा पिकअप मे 50 किलो गांजा चार बोरो मे इंदौर सुपर कारीडोर के आसपास दिनांक 03/4/21 की दरमियानी रात करीब 12/00 से 01/00 बजे के बीच के समय सुपर कारीडोर टी सी एस रोड से आगे गांधी नगर न्यु बायपास रोड के आसपास थाना गांधीनगर अंतर्गत  डिलीवर करने की सुचना की पुष्टी होने पर अपराध शाखा की एक टीम को तैयार किया गया और डिलेवरी के पूर्व ही क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी  व वाहनो से पीछा कर उक्त स्थान से चार पुरुष व एक महिला को एक टाटा पिकअप, एक पल्सर मोटरसायकल तथा चार बोरो मे 52 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ पकड़ा।

            मौके पर पकडे गये आऱोपियो से पूछताछ पर अपने नाम (1) सिद्धु सिंह सुजान सिंह सोंधिया उम्र 22 सा लनि ग्राम मउडिया थाना बडोद जिला आगर (2) सुजान सिंह उर्फ शमभु सिंह  पिता बनेसिंह जाति सोंधिया उम्र 30 साल नि ग्राम आसनदिया थाना बडौद जिला आगर (3)सपना सर्यवंशी पति विक्रम सुर्यवंशी उम्र 35 साल नि गलपुरा कालोनी मक्सी रोड उज्जैन (4) अब्दुल समद पिता अब्दुल कदीर उर्म 27 साल नि अहमद नगर आगर रोड उज्जैन एवं (5) रेहान पिता सलीम अली उम्र 21 साल नि नाका नंबर 5 आगर रोड उज्जैन होना बताया ।

        प्रकरण मे आरोपीगणो से जप्तशुदा मश्रुका का विवरण इस प्रकार है अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 52 किलो (कुल किमती 5 लाख 20 हजार रूपए) चार पुराने इस्तेमाली गद्दे एवं चार पुराने रंगीन रजाईयां।  (कुल किमती 10 हजार रूपए )नगदी कुल 11,500 (ग्यारह हजार पांच सौ रूपए ) एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनी का हल्का क्रीम रंग का मिनी पिकअप क्रमांक एमपी-08/जीए-0590 (किमती 5 लाख रूपए )एक दो पहिया वाहन काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर कंपनी की (किमती 80 हजार रूपए ) जब्त की गई ।  आरोपीगणो द्वारा गांजे को पिकअप वाहन मे गद्दो के निचे छुपा रखा था । आरोपीगणों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर पर अपराध क्रमांक 09/21 धारा 08/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

            प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत व क्रय विक्रय के संबंध मे पूछताछ की जा रही है और आरोपियो का पुलिस रिमांड प्राप्त करने हेतु न्यायलय के समक्ष आज दिनांक को प्रस्तुत किया जायेगा। आरोपिगणो ने पूछताछ पर राजस्थान राज्य से इंदौर शहर मे डिलेवरी करने हेतु लाना बताया है जिस संबंध मे सघन पूछताछ जारी है ।

 

जप्ती मश्रुका/कीमतः-

(1) अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 52 किलो (कुल किमती 5 लाख 20 हजार रूपए)

(2) चार पुराने इस्तेमाली गद्दे एवं चार पुराने रंगीन रजाईयां।  (कुल किमती 10 हजार रूपए )

(3)नगदी कुल 11,500 (ग्यारह हजार पांच सौ रूपए )

(4)एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनी का हल्का क्रीम रंग का मिनी पिकअप क्रमांक एमपी-08/जीए-0590  (किमती 5 लाख रूपए )।

(5)एक दो पहिया वाहन काले रंग का बिना नंबर का बजाज पल्सर कंपनी की (किमती 80 हजार रूपए )

-कुल जप्त मश्रुका कीमत-11,21,500/- रूपये








No comments:

Post a Comment