Sunday, December 30, 2012

नवआरक्षक सेवा से पृथक


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ आशीष ने बताया कि निलंबित नवआरक्षक 1700 रीतेश पुरी, रक्षित निरीक्षक केंद्र इंदौर के विरूद्ध थाना राजेन्द्रनगर में धारा 354,509 भादवि एवं 11(1), 12 लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। इस अपराध में निलंबित नव आरक्षक 1700 रीतेश पुरी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया। निलंबित नव आरक्षक 1700 रीतेश पुरी को तत्काल प्रभाव से सेवा-मुक्त किया गया है।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- जनवरी के प्रथम सप्ताह (1 जनवरी से 7 जनवरी 2013) तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर फिल्म प्रदर्द्गान, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूकता बढाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस सप्ताह के दौरान मुखय आकर्षण बच्चों के यातायात के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लोक परिवहन चालकों का विशेष प्रशिक्षण, दृष्टिहीन बच्चों द्वारा मार्ग प्रदर्द्गान, मुक-बदिर बच्चों एवं अन्य सहयोगी सस्थाओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यातायात सप्ताह के दौरान यातायात के संबंध में आमजन में जागरूकता बढाने के लिये यातायात पुलिस द्वारा निम्नलिखित तीन प्रतियोगिताएं सभी लोगो को लिये रखी गई है । 
यातायात सप्ताह के तहत यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा छायाचित्र की प्रतियोगिता विषय ''इन्दौरशहर के यातायात के विभिन्न पहलू (Facets of Traffic in Indore)'' पर आयोजित की जा रही है ।
उत्कृष्ट छायाचित्र का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. प्रत्येक विषय पर अधिकतम चार फोटो रंगीन साईज 12''X18'' आकार के आमंत्रित है।
3. प्रविष्ठी में पूर्व के लिये गये फोटो मान्य नही होगे हालही में लिये गये फोटो मान्य होगे  
   एवं छायाकार की स्वयं की मूल कृति होनी चाहियें । 
4. प्रत्येक छायाचित्र का विभाग, पोस्टर, प्रदर्शनी होर्डिग एवं पत्र पत्रिका में कभी भी उपयोग 
  करने के लिये स्वतंत्र होगा । 
5. पूर्व में भाग ली गई प्रविष्ठिी मान्य नही होगी । 
6. सभी छायाकार व्यवसायिक एवं शौकिया भाग ले सकते है । 
7. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
8. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला 
   इन्दौर।
9. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
10. दोनो विषयों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार दिये जायेगे । 


यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस इन्दौर के लिये Tag line/ motto  हेतु भीप्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
उत्कृष्ट Tag line/ motto  का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. एक प्रतिभागी द्वारा अधिकतम चार स्लोगन स्पष्ट लिखावट अथवा टंकित करवाकर दिये जा सकते है।
3. चयनित ज्ंह Tag line/ motto  का उपयोग विभाग किसी भी रूप में करने के लिये स्वतंत्र रहेगा । 
4. सभी प्रतिभागी (व्यवसायिक एवं शौकिया) भाग ले सकते है । 
5. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
6. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला इन्दौर
7. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
8. चयनित Tag line/ motto   को पुरूस्कृत किया जायेगा । 
यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस इन्दौर के लिये लोगो (मोनो) हेतु भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
उत्कृष्ट लोगो (मोनो) का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. लोगो पर एक प्रतिभागी द्वारा अधिकतम चार कृतियां जमा साईज 6'' X 4'' आकार की जा सकती है ।
3. चयनित लोगो (मोनो) का उपयोग विभाग किसी भी रूप में करने के लिये स्वतंत्र रहेगा। 
4. सभी प्रतिभागी(व्यवसायिक एवं शौकिया) भाग ले सकते है । 
5. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
6. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला 
इन्दौर
7. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
8. चयनित लोगो (मोनो) को पुरूस्कृत किया जायेगा ।

क्राईमब्रांच द्वारा चार कुखयात नकबजन गिरफ्‌तार


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- इंदौर शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के संबध में पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र में ब्राउनशुगर का नशा कर कुछ लोग चोरीयां कर रहे हैं। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर 1. नरेन्द्र पिता रमेश मालवीय बलाई निवासी गांधीग्राम खजराना 2. फिरोज पिता गफ्‌फार मुसलमान निवासी राजीवनगर बडला खजराना 3. जावेद पिता मोईन मुसलमान निवासीडी/40 स्कीम न 140 आईडीया बिल्डींग इंदौर 4. ंिसंकदर पिता रहीश निवासी राजूनगर खजराना को हिरासत में लेकर चोरीयों के संबंध में पूछतांछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना खजराना क्षेत्र में कई चोरियां करना कबूल किया। जिनसे सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाईल फोन बरामद किये गये। आरोपीगण ब्राउनशुगर का नशाकर चोरियां करते थे। ब्राउनशुगर खजराना निवासी नूरा से खरीदकर नशाकर चोरीयां करना बताया तथा चोरी किया माल भी नूरा को देना बताया इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के बंगाली चौकी के सुपूर्द किया गया। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर. रणवीरसिंह, बसीर खान,जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।

14 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थायी, 52 गिरफ्तारी, 104 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 दिसम्बर 2012 को 14 स्थायी, 52 गिरफ्तारी व 104 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महिमा पेट्रोल पंप के सामने देवगुराडिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजू, धमेन्द्र, अनिल तथा घनद्गयाम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 10 हजार 410 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामदकिये गये। 
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 29 दिसम्बर 2012 को 11.35 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुमावतपुरा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये 7 जगजीवनरा नगर गाडी अड्‌डा निवासी सौरभ पिता विष्णु वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।