इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- इंदौर शहर में बढ़ती हुई नकबजनी की वारदातों के संबध में पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने एवं बरामदगी हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खजराना क्षेत्र में ब्राउनशुगर का नशा कर कुछ लोग चोरीयां कर रहे हैं। इस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर 1. नरेन्द्र पिता रमेश मालवीय बलाई निवासी गांधीग्राम खजराना 2. फिरोज पिता गफ्फार मुसलमान निवासी राजीवनगर बडला खजराना 3. जावेद पिता मोईन मुसलमान निवासीडी/40 स्कीम न 140 आईडीया बिल्डींग इंदौर 4. ंिसंकदर पिता रहीश निवासी राजूनगर खजराना को हिरासत में लेकर चोरीयों के संबंध में पूछतांछ की गई। पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना खजराना क्षेत्र में कई चोरियां करना कबूल किया। जिनसे सोने-चांदी के आभूषण एवं मोबाईल फोन बरामद किये गये। आरोपीगण ब्राउनशुगर का नशाकर चोरियां करते थे। ब्राउनशुगर खजराना निवासी नूरा से खरीदकर नशाकर चोरीयां करना बताया तथा चोरी किया माल भी नूरा को देना बताया इस संबंध में जांच की जा रही है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना खजराना के बंगाली चौकी के सुपूर्द किया गया। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आर. रणवीरसिंह, बसीर खान,जितेन्द्र सेन, अजीत यादव सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment