Sunday, December 30, 2012

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन


इन्दौर -दिनांक 30 दिसम्बर 2012- जनवरी के प्रथम सप्ताह (1 जनवरी से 7 जनवरी 2013) तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर फिल्म प्रदर्द्गान, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं प्रचार-प्रसार के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूकता बढाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस सप्ताह के दौरान मुखय आकर्षण बच्चों के यातायात के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, लोक परिवहन चालकों का विशेष प्रशिक्षण, दृष्टिहीन बच्चों द्वारा मार्ग प्रदर्द्गान, मुक-बदिर बच्चों एवं अन्य सहयोगी सस्थाओं के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। यातायात सप्ताह के दौरान यातायात के संबंध में आमजन में जागरूकता बढाने के लिये यातायात पुलिस द्वारा निम्नलिखित तीन प्रतियोगिताएं सभी लोगो को लिये रखी गई है । 
यातायात सप्ताह के तहत यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा छायाचित्र की प्रतियोगिता विषय ''इन्दौरशहर के यातायात के विभिन्न पहलू (Facets of Traffic in Indore)'' पर आयोजित की जा रही है ।
उत्कृष्ट छायाचित्र का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. प्रत्येक विषय पर अधिकतम चार फोटो रंगीन साईज 12''X18'' आकार के आमंत्रित है।
3. प्रविष्ठी में पूर्व के लिये गये फोटो मान्य नही होगे हालही में लिये गये फोटो मान्य होगे  
   एवं छायाकार की स्वयं की मूल कृति होनी चाहियें । 
4. प्रत्येक छायाचित्र का विभाग, पोस्टर, प्रदर्शनी होर्डिग एवं पत्र पत्रिका में कभी भी उपयोग 
  करने के लिये स्वतंत्र होगा । 
5. पूर्व में भाग ली गई प्रविष्ठिी मान्य नही होगी । 
6. सभी छायाकार व्यवसायिक एवं शौकिया भाग ले सकते है । 
7. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
8. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला 
   इन्दौर।
9. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
10. दोनो विषयों पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार दिये जायेगे । 


यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस इन्दौर के लिये Tag line/ motto  हेतु भीप्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
उत्कृष्ट Tag line/ motto  का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. एक प्रतिभागी द्वारा अधिकतम चार स्लोगन स्पष्ट लिखावट अथवा टंकित करवाकर दिये जा सकते है।
3. चयनित ज्ंह Tag line/ motto  का उपयोग विभाग किसी भी रूप में करने के लिये स्वतंत्र रहेगा । 
4. सभी प्रतिभागी (व्यवसायिक एवं शौकिया) भाग ले सकते है । 
5. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
6. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला इन्दौर
7. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
8. चयनित Tag line/ motto   को पुरूस्कृत किया जायेगा । 
यातायात सप्ताह के दौरान यातायात पुलिस इन्दौर के लिये लोगो (मोनो) हेतु भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है
उत्कृष्ट लोगो (मोनो) का चयन एवं नियमावली निम्नानुसार है :-
1. प्रवेश निशुल्क ।
2. लोगो पर एक प्रतिभागी द्वारा अधिकतम चार कृतियां जमा साईज 6'' X 4'' आकार की जा सकती है ।
3. चयनित लोगो (मोनो) का उपयोग विभाग किसी भी रूप में करने के लिये स्वतंत्र रहेगा। 
4. सभी प्रतिभागी(व्यवसायिक एवं शौकिया) भाग ले सकते है । 
5. प्रविष्ठियां जमा करने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2013 है ।
6. प्रविष्ठियां जमा करने का स्थान - यातायात पुलिस थाना, एम.टी.एच. कंपाउण्ड जिला 
इन्दौर
7. परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा निकाला जायेगा, जो सभी को मान्य होगा । 
8. चयनित लोगो (मोनो) को पुरूस्कृत किया जायेगा ।

No comments:

Post a Comment