Monday, December 10, 2012

एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले संदिग्ध आरोपी के छायाचित्र


इन्दौर -दिनांक 10 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि बियावानी धार रोड पर एसबीआई के एटीएम बूथ से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूपये निकलवाने की मदद्‌ के बहाने फरियादी मोहम्मद इरशाद पिता अ. समीम (28) निवासी 25 फ्रेंड्‌स कॉलोनी सिरपुर से ए.टी.एम बदलकर धोखाधडी कर अन्य ए.टी.एम बूथ से 40 हजार रूपये निकाल लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा छत्रीपुरा में अप. क्रं. 474/12 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। संदिग्ध आरोपी के छायाचित्र निम्नानुसार है - 




04 आदतन तथा 18 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 गिरफ्तारी, 185 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर-दिनांक 10 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 32 गिरफ्तारी व 185 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 26 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 14.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडोदिया मण्डी रोड खदान के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विनोद, नवाज, सुमित, राम, जफर, राज, विवेक तथा पप्पू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार 610 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 21.30 बजे राजू थापा के मकान के सामने श्री बिहार कॉलोनी करनिया खेडी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विकास,अजय, पिंटू, साहिद, नसरूद्‌दीन चंदन तथा सोनू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 10 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को सदरबजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संतोष, लालू, गौतम, संदीप, सद्‌दाम कपिल तथा पंकज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1600  रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 14.15 बजे लुुनियापुरा बिजली के खंबे के नीचे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले धन्नालाल, विकास तथा पवन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 680 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 10 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णां थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब लेजाते हुए मिले बाबू घनद्गयाम दास नगर निवासी रणदीप पिता अमृतलाल (27) तथा देवेन्द्र नगर झोपडपट्‌टी इंदौर निवासी राकेद्गा पिता रमेद्गा साहू (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 हजार 275 रूपये कीमत की 46 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 10.00 बजे बक्षीबाग माताज मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता अमरसिंह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2012 को 14.30 बजे ग्राम अर्जुन बडोदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही की रहने वाली सुलीता बाई पति लक्ष्मीनारायण (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।