Saturday, January 21, 2012

आरोपी कृष्णा नेपाली का स्कैच


थाना - पलासिया         अप0क्र0  57/12          धारा 328,381 भादवि
विवरण- दिनांक 20.01.12 के 16.00 बजे, बी-3 मनीषपुरी एक्स. इंदौर में आरोपी कृष्णा नेपाली नामक नौकर ने अपने मालिक डॉ. आलोक गुप्ता पिता इद्गवरीप्रसाद गुप्ता उम्र 62 साल एवं उनकी पत्नी श्रीमति उषा गुप्ता उम्र 57 साल निवासी बी-3 मनीषपुरी एक्स. इंदौर को जहरीला/नद्गाीला पदार्थ खिलाकर नगदी 01 लाख 50 रूपये, सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान ले गया है।

कुखयात नकबजन गिरफ्तार, मंदिरों की चोरी का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि इंदौर शहर में मंदिरों में चोरी के बढ़ते अपराधों की सुरागरसी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए. सांई मनोहर ने क्राईम ब्रांच को अपराधों की पतारसी करने हेतु निर्देश दिये थे। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्द्गान में, निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जय गोपाल चौकसे की टीम को पतारसी हेतु लगाया गया था। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व नकबजन सुनील उर्फ टार्जन पिता रामसूरत बोरासी (18) नि0 गोविन्द नगर खारचा इन्दौर एवं उसके 2 साथी रवि बाठा एवं  विजय राणा मंदिरों में चोरी की वारदातों में लिप्त हैं। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपी सुनील उर्फ टार्जन बोरासी के ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना एरोड्रम क्षेत्र में दिगम्बर जैन मंदिर संगम नगर तथा श्वेताम्बर जैन मंदिर से चांदी के छत्र आदि चुराना कबूल किया तथा उक्त तीनों आरोपियों द्वारा लगभग 6 माह पूर्व सोने की एक चैन महिला के गले से छीनना भीबताया। रवि एवं विजय वर्तमान में जेल में हैं, आरोपी सुनील उर्फ टार्जन ने बताया कि कुछ सामान उसके पास है। आरोपी रवि उर्फ बाटा पिता अयोध्याप्रसाद ठाकुर (24) नि0 बाणगंगा इन्दौर के विरूद्ध थाना बाणगंगा एवं एरोड्रम में चोरी एवं नकबजनी के करीबन 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपी विजय राणा पिता बाबूलाल मोची (28) नि0 पीलिया खाल इन्दौर के विरूद्ध थाना बाणगंगा पर चोरी, नकबजनी एवं अन्य के करीबन 14 प्रकरण पंजीबद्ध हैं तथा सुनील उर्फ टार्जन के विरूद्ध नकबजनी एवं मारपीट के 02 प्रकरण थाना बाणगंगा पर पंजीबद्ध हैं।
        आरोपी को गिरफ्‌तार करने में टीम के प्र0आर0 ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक राजभान, ओंकार शुक्ला, रविन्द्र कुशवाह, महेन्द्रसिंह, योगेन्द्रसिंह, सुभाष, राजेश राठौर, दीपक का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी से पूछताछ जारी हैं इससे अभी और भी चोरी/नकबजनी के मामलों में माल बरामद होने की संभावना हैं। आरोपी सुनील उर्फ टार्जन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया हैं।

05 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 08 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर गोविंद कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें यही के रहने वाले पंकज पिता सुरेद्गा राजगुरू को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1130 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मेघदूत नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले संदीप पिता दुलीचन्द्र जायसवाल (35) तथा परदेद्गाीपुरा इंदौर निवासी द्गिावराम पिता सीताराम (34) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 21.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेद्गवरी कुण्ड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महेद्गा यादव नगर निवासी जितेन्द्र उर्फ छोटू पिता रामस्वरूप् तथा संजय पिता अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 हजार 500 रूपये कीमत की 54 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी2012 को 12.30 बजे न्यू पलासिया इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विद्गााल पिता इंदर यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपये कीमत की 60 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 13.00 बजे मूसाखेड़ी रिंगरोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी अब्दुल रद्गाीद पिता मोहम्मद हुसैन (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5000 रूपये कीमत की 55 लीटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
          पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 09.00 बजे नंदलालपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले पंढरीनाथ निवासी संतोष पिता वेजनाथ जायसवाल (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जनवरी 2011- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 16.00 बजे मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी संजय उर्फ गन्नी पिता रामअवतार यादव (34) तथा ग्राम दुधिया निवासी सचिन पिता रमेद्गा (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2012 को 15.40 बजे विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रोद्गान पिता ओमप्रकाद्गा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।