Wednesday, August 14, 2019

· कोर्ट केस में राजीनामा का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देने वाला बदमाश गौरव भाट, पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गिरफ्तार।



·     आरोपी गौरव भाट  है, थाना रावजी बाजार क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश

इन्दौर - दिनांक 14 अगस्त 2019 - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र द्वारा गुंडों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) श्री अवधेश गोस्वामी,  अति. पुलिस अधीक्षक  झोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर एवं नगर पुलिस अधीक्षक  सराफा श्री डी.के तिवारी के मार्गदर्शन में  lथाना प्रभारी छत्रीपुरा, संतोष सिंह यादव इन्दौर ने थाना छत्रीपुरा पर दर्ज अपराध क्रमांक - 275/ 2019 धारा 507 19534 भा द वि जिसमें आरोपी गौरव पिता बाबू सिंह भाट व अन्य ने फरियादी देवेंद्र सिंह पिता रघुनाथ सिंह निवासी छत्रीबाग इंदौर को मोबाइल फोन पर पुराने केस में राजीनामा करने के लिए जान से मारने की धमकी दी थी।

 आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने टीम गठित कर सूचना संकलन के आधार पर नार्थथोड़ा देशी कलाली के बाहर घेराबंदी कर पकड़ा आरोपी थाना रावजी बाजार का सूचीबद्ध कुख्यात गुंडा है जिस पर थाना रावजी बाजार एवं छतरीपुरा में गंभीर श्रेणी के 22 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। आम जनमानस में बदमाश की दहशत खत्म करने के लिए गिरफ्तार कर जनता के बीच ले जाया गया।

           कुख्यात बदमाश को सूचना संकलन के आधार पर तुरंत  गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव, सहायक उपनिरीक्षक भोला सिंह तोमर, आरक्षक राजेश मिश्रा एवं आरक्षक अमरीश की सराहनीय  भूमिका रही ।




महिला ने अपनी किरायेदार के साथ मिलकर दिया, अपनी ही सहेली के घर चोरी की घटना को अंजाम।


·        
·        सहेली को अपने घर खाने पर बुलाकर, दोस्ती की आड़ में की नकबजनी की वारदात।
·        दोनों शातिरमहिलाओं से चोरी का लाखो का माल बरामद।
·        सहेली को घर में रखे जेवरात की जानकारी देना पड़ा मंहगा।

इन्दौर - दिनांक 14 अगस्त 2019- पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत वीणा नगर निवासी फरियादी राजपाल सिंह जादौन द्वारा थाने आकर रिपोर्ट किया कि, दिनांक 05-08-19 को फरियादी शिर्डी महाराष्ट्र गया था, तब उसकी पत्नी कविता जादौन द्वारा फोन पर बताया गया कि उस दिन शाम करीबन 08-30 बजे वह उसकी सहेली पिंकी राठौर के घर खाना खाने गई थी, जब वह वापस आई तो घर के दरवाजे खुले हुये थे और उसने अदर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पडा था व कमरे में रखे सोने व चांदी के जेवरात व नगदी रूपये नही थे, जिन्हे कोई अज्ञात बदमाश घर में घुसकर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना हीरा नगर द्वारा अप क्र 545/19 धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री प्रशांत चौबे द्वारां थाना प्रभारी हीरानगरराजीव सिंह भदौरिया की टीम को उचित दिशा-निर्देश देकर योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।    
पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा उक्त प्रकरण में बारिकी से सभी साक्ष्य संकलन व जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें फरियादी की पत्नी कल्पना जादौन की सहेली पिंकी पति अजय राठौर उम्र 36 साल निवासी 33 कल्पना नगर इंदौर पर शक हुआ, क्योंकि जिस समय कविता जादौन अपनी सहेली पिंकी राठौर के घर खाना खाने गई थी उसी समय चोरी हुई थी। और पुलिस का शक और पुखता हुआ क्योकि जब पिंकी से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसका व्यवहार असामान्य लगा। जिस पर से पुलिस द्वारा पिंकी राठौर की गतिविधियों पर निगाह रखी तो उसके आचरण में अन्तर दिखाई दिया। शक के बिनाह पर ही पुलिस द्वारा जब पिंकी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया, साथ ही यह भी बताया कि उसने यह घटना अपनी किरायेदार पूजा पति चदन डाबर उम्र 21 साल निवासी 33 कल्पना नगर इंदौर के साथ मिलकर की है और बाद में चोरी किए गये मश्रुका को आधा-आधा बाँट लेने की बात बताई।
पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि पिंकी राठौरजो कि कविता जादौन की सहेली है, इसलिये  पिंकी का कविता के घऱ आना-जाना था। पिंकी ने कविता के घर काफी पैसा देखा तो उसके मन में लालच आ गया, तब उसने अपनी किरायेदार पूजा डाबर के साथ मिलकर कविता के घर चोरी करने का प्लान बनाया। उस प्लान के तहत ही पिंकी द्वारा कविता को अपने घर खाने पर बुलाकर उसके घर की चाबींया अपनी किरायेदार पूजा को लाकर दी, जब तक कविता पिंकी के घर खाना खा रही थी तब तक पिंकी की किरायदार पूजा डाबर द्वारा कविता के घर से सोने-चांदी के जैवरात व नगदी चुराकर वापस अपने घर आ गई थी और पूजा द्वारा सारा सामान अपने घर की छत पर छुपाकर रख दिया था। दोनों आरोपियाओं ने उक्त मश्रुका जिसमें सोने-चादी के जेवर तथा नगदी 1,09,100 रू फदियादिया के घर वीणा नगर सुखलिया क्षैत्र से चुराया जाना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी मलिाओं को गिफ्तार कर, चोरी का सामान जप्त किया गया है।, जिसमें सोने की अंगूठी-03, सोने की चैन-01, मंगलसूत्र-01, नाक का कांटा-01, चादी की पायजैब-02 जोड, चांदी की पैजनी-01 जौड,  बिछुडी, बच्चों के हाथ का चांदी का कडा एवं चांदी के सिक्के व नगदी 1,09,100 रूपये सहित लगभग कुल 5लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।
गिरफ्तार उक्त दोनों महिलाओं से थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर हुई चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
                उक्त प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर राजीव सिंह भदौरिया, उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरैशी, प्रआर 1182 पंकज सिंह, आर 2036 महेन्द्र सिंह, आर1948 अजीत यादव एवं आर 719 सुनिल बाजपेयी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 13 अगस्त 2019 को 04 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता शिवाजी, अजय पिता पप्पु, जितेंद्र पिता राजेश, रवि पिता दिलीप, संजय पिता सोमाभाई, सुनिल पिता चंदु, देवा पिता राजेश गुजराती, राहुल पिता कैलाश, विपुल पिता राजु, आनंद पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशोक नगर गार्डन में स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता रमेशचंद्र राठौर, राजेशपिता गन्नुलाल नरवरिया, राकेश पिता कन्हैय्यालाल तेजी, गौरव पिता दिनेश सेन, बंटी पिता रमेश मुखयाकर, भगवति पिता श्यामलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेआर जी ब्रीज के नीचें ग्राम अर्जुन बरोदा थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, भमौरी टेकरी के उपर थाना हंडिया जिला हरदा निवासी महेश पिता लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।