·
·
सहेली को अपने घर खाने पर बुलाकर, दोस्ती
की आड़ में की नकबजनी की वारदात।
·
दोनों शातिरमहिलाओं से चोरी का लाखो का
माल बरामद।
·
सहेली को घर में रखे जेवरात की जानकारी
देना पड़ा मंहगा।
इन्दौर
- दिनांक 14 अगस्त 2019- पुलिस थाना हीरा
नगर क्षेत्रान्तर्गत वीणा नगर निवासी फरियादी राजपाल सिंह जादौन द्वारा थाने आकर
रिपोर्ट किया कि, दिनांक 05-08-19 को फरियादी
शिर्डी महाराष्ट्र गया था, तब उसकी पत्नी कविता जादौन द्वारा फोन
पर बताया गया कि उस दिन शाम करीबन 08-30 बजे वह उसकी सहेली पिंकी राठौर के घर
खाना खाने गई थी, जब वह वापस आई तो घर के दरवाजे खुले हुये थे और
उसने अदर आकर देखा तो घर का सामान बिखरा पडा था व कमरे में रखे सोने व चांदी के
जेवरात व नगदी रूपये नही थे, जिन्हे कोई अज्ञात बदमाश घर में घुसकर
चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना हीरा नगर द्वारा अप क्र 545/19
धारा 457 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में, अति.
पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री प्रशांत चौबे द्वारां थाना
प्रभारी हीरानगरराजीव सिंह भदौरिया की टीम को उचित दिशा-निर्देश देकर योजनाबद्ध
तरीके से लगाया गया।
पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा उक्त प्रकरण
में बारिकी से सभी साक्ष्य संकलन व जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें फरियादी की
पत्नी कल्पना जादौन की सहेली पिंकी पति अजय राठौर उम्र 36 साल निवासी 33
कल्पना नगर इंदौर पर शक हुआ, क्योंकि जिस समय कविता जादौन अपनी
सहेली पिंकी राठौर के घर खाना खाने गई थी उसी समय चोरी हुई थी। और पुलिस का शक और
पुखता हुआ क्योकि जब पिंकी से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसका व्यवहार असामान्य
लगा। जिस पर से पुलिस द्वारा पिंकी राठौर की गतिविधियों पर निगाह रखी तो उसके आचरण
में अन्तर दिखाई दिया। शक के बिनाह पर ही पुलिस द्वारा जब पिंकी से हिकमत अमली से
पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया, साथ ही यह भी
बताया कि उसने यह घटना अपनी किरायेदार पूजा पति चदन डाबर उम्र 21
साल निवासी 33 कल्पना नगर इंदौर के साथ मिलकर की है और बाद
में चोरी किए गये मश्रुका को आधा-आधा बाँट लेने की बात बताई।
पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ की गई तो उक्त
दोनों महिलाओं द्वारा बताया गया कि पिंकी राठौरजो कि कविता जादौन की सहेली है,
इसलिये पिंकी का कविता के घऱ आना-जाना था। पिंकी ने
कविता के घर काफी पैसा देखा तो उसके मन में लालच आ गया, तब उसने अपनी
किरायेदार पूजा डाबर के साथ मिलकर कविता के घर चोरी करने का प्लान बनाया। उस प्लान
के तहत ही पिंकी द्वारा कविता को अपने घर खाने पर बुलाकर उसके घर की चाबींया अपनी
किरायेदार पूजा को लाकर दी, जब तक कविता पिंकी के घर खाना खा रही
थी तब तक पिंकी की किरायदार पूजा डाबर द्वारा कविता के घर से सोने-चांदी के जैवरात
व नगदी चुराकर वापस अपने घर आ गई थी और पूजा द्वारा सारा सामान अपने घर की छत पर
छुपाकर रख दिया था। दोनों आरोपियाओं ने उक्त मश्रुका जिसमें सोने-चादी के जेवर तथा
नगदी 1,09,100 रू फदियादिया के घर वीणा नगर सुखलिया क्षैत्र
से चुराया जाना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपी मलिाओं को गिफ्तार कर, चोरी
का सामान जप्त किया गया है।, जिसमें सोने की अंगूठी-03, सोने
की चैन-01, मंगलसूत्र-01, नाक का कांटा-01,
चादी
की पायजैब-02 जोड, चांदी की पैजनी-01
जौड, बिछुडी, बच्चों
के हाथ का चांदी का कडा एवं चांदी के सिक्के व नगदी 1,09,100 रूपये सहित
लगभग कुल 5लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया है।
गिरफ्तार उक्त दोनों महिलाओं से थाना क्षेत्र
के अन्य स्थानों पर हुई चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें
अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
उक्त प्रकरण का पर्दाफाश कर आरोपियों
को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर राजीव सिंह भदौरिया, उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरैशी, प्रआर 1182 पंकज सिंह, आर 2036 महेन्द्र
सिंह, आर1948 अजीत यादव एवं आर 719 सुनिल बाजपेयी की महत्तवपूर्ण भूमिका
रही।
No comments:
Post a Comment