Wednesday, August 14, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 105 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 के सुबह से आज दिनांक 14 अगस्त 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 105 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 13 अगस्त 2019 को 04 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंधी कालोनी बगीचा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता शिवाजी, अजय पिता पप्पु, जितेंद्र पिता राजेश, रवि पिता दिलीप, संजय पिता सोमाभाई, सुनिल पिता चंदु, देवा पिता राजेश गुजराती, राहुल पिता कैलाश, विपुल पिता राजु, आनंद पिता राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अशोक नगर गार्डन में स्ट्रीट लाईट के नीचें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुनील पिता रमेशचंद्र राठौर, राजेशपिता गन्नुलाल नरवरिया, राकेश पिता कन्हैय्यालाल तेजी, गौरव पिता दिनेश सेन, बंटी पिता रमेश मुखयाकर, भगवति पिता श्यामलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2019 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जेआर जी ब्रीज के नीचें ग्राम अर्जुन बरोदा थाना क्षिप्रा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, भमौरी टेकरी के उपर थाना हंडिया जिला हरदा निवासी महेश पिता लाखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment