Friday, March 24, 2017

सिनियर सिटीजन के घर पर जाकर, अति.पुलिस अधीक्षक व नगर सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा भरवाया गया फार्म


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर शहर में रहने वाले सिनियर सिटीजन की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निवारण हेतु, अति. पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिस इन्दौर, श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस अन्तर्गत नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा उमनि कार्यालय में सिनियर सिटीजन्स के सदस्यता फार्म भरे जाकर, उन्हे कार्ड प्रदाय किये जा रहे है। जिससे उनकी पहचान कर उन्हे वक्त बेवक्त पर जाकर उनकी परेशानिया जानी जा सके व उसके निवारण का प्रयास किया जा सके।

            आज दिनांक 24.03.17 को एक वरिष्ठ नागरिक रिटायर्ड मेजर श्री शांतिलाल गांधी निवासी उत्कर्ष विहार मं. नं. 19 इन्दौर ने अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे को फोन लगाकर कहा कि, मैं अकेला रहता हूं व मेरी उम्र 86 वर्ष है। मेरी उम्र ज्यादा होने के कारण मैं डीआईजी ऑफिस आकर सिनियर सिटीजन का फार्म नहीं भर सकता। कृपया मेरे फार्म भरने का कुछ प्रयास किजीये। उक्त फोन आने पर अति.पुलिस अधीक्षकश्री प्रशांत चौबे द्वारा तुरंत नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों श्री रमेश शर्मा, श्री अमरजीत सिंह सूदन, श्री संतोष सिंह यादव, श्री बी.डी. कुशगोतिया, श्री कौशल तिवारी को साथ लेकर, मेजर श्री गांधी जी के घर पर गये व उनका फार्म भरवाया गया। साथ ही वहां आस-पास में रहने वाले नागरिकों से बात कर, उन्हे मेजर साहब का ध्यान रखने का कहा गया तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी उनका ध्यान रखने के निर्देश दिये गये तथा वहां आस-पास रहने वाले नागरिकों को समझाईश दी गयी कि वह अपने क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखें व उन्हे पूर्ण सहयोग प्रदान करें साथ ही अपने घर पर रहने वाले किरायेदारों व काम करने वाले नौकरों पूरी जानकारी संबंधित थाने पर जमा करने के बारें में भी बताया गया। अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि यदि कोई सिनियर सिटीजन अपना फार्म भरने के लिये कार्यालय आनें में असमर्थ है तो वह फोन पर संपर्क कर सकते है, जिस पर उनकी समस्या का समाधान किया जावेगा।




अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने वाला मनचला सिक्यूरिटी गार्ड वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 24 मार्च 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर के समक्ष में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि, मै जहां पर काम करती थी, वहां पर अमित बोहरा सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है, जो मुझे अज्ञात मोबाईल नंबरो से से अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान कर रहा है साथ ही मेरे घर व ऑफिस के आस पास चक्कर लगाता है, जिसकीवजह से मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान हो रही हूं।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक अमित बोहरा पिता इन्द्रजीत बोहरा (38) निवासी ग्राम स्कीम नं. 136 डायमंड स्कवेयर निरंजनपुर इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


शादी के लिये दबाव बनाने हेतु परेशान करने वाला वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 24 मार्च 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को शादी के लिये दबाव बानाने हेतु अश्लील मैसेज व कॉल कर परेशान करने वाले, मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने वी केयर फोर यू कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि, मैं एक शादीशुदा महिला होकर पति से अलग रहती हूं और अकेले ही अपना घर चलाने के लिये बीमे का काम करती हूं। मेरे द्वारा इम्तियाज खान निवासी खजराना की मॉं का बीमा किया गया था, तब से ही मैं इम्तियाज को जानती हूं। मेरे द्वारा किश्त संबंधी बात की थी तब से ही इम्तियाज मुझे शादी करने के लिये दबाव बना रहा है और मेरे द्वारा मना करने पर मेरे मोबाईल नम्बर पर अश्लील कॉल व मैसेजकर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, अनावेदक इम्तियाज पिता मोहम्मद खालिक खान (32) निवासी रावजी नगर खजराना इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना कनाड़िया के सुपुर्द किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


चैन स्नैचिंग करने वाले शातिर चार आरोपी डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार, आरोपियों ने शहर की कई चैन स्नेचिंग की घटनाओं को दिया था अंजाम


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.03.17 को प्राईम सिटी में एक अधेड महिला के साथ मोटरसाईकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गले में पहने गये मंगलसूत्र की छीना झपटी करने का प्रयास किया गया था परन्तु महिला ने अपने मंगलसूत्र को पकड लिया और बदमाश उसे नहीं छीन पाये थे। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना हीरानगर ने अपराध क्रमांक 158/17 धारा 393 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पर्वू श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा चैन स्नैचिंग व लूट करने वाले आरोपियों की पतारसी कर तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के पूर्व चैन स्नैचर एवंबैग छपटने वालों की जानकारी एकत्रित कर एवं थाना क्षेत्र से लगे अन्य थाना क्षेत्रों से आने जाने वाले सभी प्रकार के संदिग्धों व अपराधियों की गतिविधि के बारे में पतारसी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 14.03.17 को ही थाना तिलकनगर क्षेत्र के दादावाडी जैन मंदिर के पास दोपहर में हुई चैन स्नैचिंग की घटना का सी.सी.टी.वी. फुटेज जब सोशल मीडिया के माध्यम से थाना प्रभारी हीरानगर के पास पहुंचा तो हुलिये के आधार पर थाना क्षेत्र के गणेशनगर का आदतन अपराधी चेतन उर्फ छोटू पिता हेमराज चौधरी से काफी मिलता जुलता पाया गया। टीम द्वारा गोपनीय सूचना निकालने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी छोटू उर्फ चेतन निवासी गणेशनगर, विक्की उर्फ धर्मेन्द्र निवासी स्कीम न. 78 एवं उसके तीन अन्य साथी नशा करने के आदी होकर विगत कुछ दिनों से काफी सक्रियता से गैंग बनाकर काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। जब टीम ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तो पता लगा कि ये लोग किसी प्रकार को कोई काम धंधा नहीं करते हैं और नशें आदि के लिये काफी पैसा खर्च कर रहे है तथा कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम पतारसी कर रही थी तोमुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आज रात में चेतन उर्फ छोटू चौधरी, विक्की उर्फ धर्मेन्द्र नामदेव (ठाकुर), गोलू शूटर, ऐडू उर्फ तन्मय बंगाली तथा रोहित छीपा मिलकर नक्षत्रगार्डन से आगे स्थित सेज रेस्टरॉन्ट पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जो  सेज होटल के पीछे मैदान में घटना को अंजाम देने के लिए समस्त संसाधनों से लेस होकर घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर सब इधर उधर भागने लगे, जिन्हे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम 1. रोहित पिता महेश छीपा (22) निवासी मकान नं.31 बी.एस. 2 स्कीम नं. 78 इन्दौर, 2. विक्की उर्फ धर्मेन्द्र पिता अशोक राजपूत कुशवाह (22) निवासी म.नं. 325 स्लाइस नं. 3 स्कीम नं. 78 इन्दौर, 3. तन्मय उर्फ एडू पिता तारक देवनाथ बंगाली (23) निवासी 220 बी.एस. 4 स्कीम नं. 78 इन्दौर, 4. चेतन उर्फ छोटू पिता हेमराज चौधरी (20) निवासी 91 गणेश नगर इन्दौर का होना बताया तथा एक अपनी मोटरसाईकिल उठाकर भागने में सफल हो गया उसके सह आरोपियों ने बताया कि उसका नाम गोलू शूटर नि. राजीव आवास विहार स्कीम नं. 114 है। पकडेगये आरोपियो में रोहित के कब्जे से एक देशी कट्टा छोटा मय एक राउण्ड के मिला तथा पेशन प्रो मोटर साइकल क्र. MP09QS7487, विक्की उर्फ धर्मेन्द्र के पास एक देशी कट्टा व एक राउण्ड मिला तथा बजाज पल्सर मो.साइकल क्र. MP09LM7158, तन्मय उर्फ एडू से एक लोहे की राड व बजाज पल्सर मो.सा.नं. MP09QS8756 तथा चेतन उर्फ छोटू के कब्जे से लोहे का तडतडीदार तेज धारदार चाकू व मोटर साइकल होण्डा लियो क्र MP09QX6952 जप्त की गयी। पुलिस ने आरोपियों का कृत्य धारा 399,402, भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरार आरोपी गोलू शूटर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस द्वारा उक्त गैंग के गिरफ्तार किये गये चारों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उम्मीद से बढकर सफलता प्राप्त हुई । गैंग में से मुखय सरगना विक्की उर्फ धर्मेन्द्र नामदेव तथा चेतन उर्फ छोटूचौधरी तथा रोहित छीपा में से प्रत्येक का करीब दस दस अपराधों में रिकॉर्ड होना पाये गये। आरोपियों ने पुलिस थाना हीरानगर, विजयनगर, कनाडिया, तिलकनगर, लसूडिया, एम.आई.जी. तथा तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग तथा झीना झपटी की वारदातें करना बताया है। शहर में हो रही मोबाईल लूट, बैगस्नैचिंग, चैन स्नैचिंग की घटनाओं में भी आरोपियों की संलिप्तता का पता चला है। पुलिस द्धारा आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
गैंग का मुखय सरगना छोटू उर्फ चेतन निवासी गणेशनगर काफी शातिर किस्म का अपराधी है वह अपने सह अपराधियों के साथ मिलकर गैंग बनाने एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर रैकी कर कभी अकेला और कभी अपने साथियों के साथ साफ्ट टारगेट को तलाश कर उन्हें अपना निशाना बनाता रहा है। आरोपी विक्की और रोहित चैन स्नैचिंग व झपट मारी के लिये चोरी की मोटरसाईकिलों का प्रयोग करते रहे हैं। आरोपियों के निशाने पर हमेशा महिलायें व बृद्ध ही रहते थे। शहर की भौगौलिक स्थिति से तथा पुलिस के फिक्स पैकेट की जानकारी होने से सकरी गलियों का सहारा लेकर वारदात के बाद सुरक्षित निकल जाते थे। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ पर आरोपीगण से थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक 249/15 धारा 392 भादवि में फरियादिया मनीषा माण्डवकर के गले से झपटी गई सोने की चैन करीब 15 ग्राम वजन की बरामद की जा चुकी है। यह चैन दिनांक 24.04.15 को आरोपी चेतन और विक्की ने तब झपटी थी जब मनीषा वीणानगर स्थितअपने घर के बाहर रोड पर खेल रहे बच्चे को रोड से उठाने के लिए झुकी थी। इसी प्रकार थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 17/17 धारा 392 भादवि में लूटी गई चैन जो आरोपी चेतन द्वारा हेलमेट पहनकर अपनी मोटरसाईकिल से दिनांक 14.03.17 की दोपहर में उस वक्त छीनी गई थी जब फरियादिया हेमलता शर्मा उम्र 65 साल दादावाडी जैन मंदिर के पास भोलेनाथ के मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी। दिनांक 04.02.15 को अपोलो हॉस्पिटल के पीछे चेतन तथा विक्की ने मोटरसाईकिल में सवार होकर पैदल जा रही तीन महिलाओं में से फरियादिया के गले से करीब 50 ग्राम वजनी रानीहार झपट लिया था। इसी प्रकार दिनांक 24.02.16 को आरोपी चेतन व तन्मय बंगाली ने मिलकर स्कीम न. 54 में फरियादिया की करीब 20 ग्राम वजनी चैन झपट ली थी। आरोपी चेतन तथा विक्की ने कनाडिया थाना क्षेत्र में सर्वसुविधा नगर पर ऑरियंटल बैंक के पीछे दिनांक 06.01.17 को मोटरसाईकिल में सवार होकर फरियादिया मीना जैन की 15 ग्राम वजन की सोने की चैन तब झपट ली थी जब वह अपनी सहेली के साथ दोपहर 02.30 बजे एक्टिवा चलाना सीख रहीं थीं। इसी प्रकार थाना लसूडिया व एम.आई.जी. क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग कीवारदातों में खींची गई सोनें की चैनें भी अभी तक बरामद की जा चुकी हैं। आरोपीगण द्वारा पूछताछ में बतायी गयी चैन स्नैचिंग की अन्य वारदातों और घटना स्थलों की तस्दीक जारी है। आरोपी विक्की के पास से सोनी कंपनी का एक लूटा गया मोबाईल भी बरामद किया जा चुका है तथा वारदातों में प्रयोग की गई मोटरसाईकलें भी जप्त की जा चुकी हैं। फरार गोलू शूटर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

               उक्त शातिर आरोपियों को पकड़ने व माल बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया, उनि अशोक कनेश, उनि वरसिंह खडिया, उनि श्याम सिंह सोलंकी, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआर. लक्ष्मण, आर. देवेन्द्र जादौन, आर. गुलशन, आर. प्रमोद शर्मा, आर. योगेश तथा आर. ओमप्रकाश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


वीणानगर में हुई 1 लाख 63 हजार की लूट का पर्दाफाश


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गतदिनांक 16.03.17 को फरियादी आशीष पिता बालूराम चौधरी निवासी भाग्यश्री कालोनी विजयनगर इन्दौर ने थाने आकर रिपोर्ट की थी कि मैं बंधन बैंक शाखा विजयनगर में डी.बी.ओ. के पद पर पदस्थ हूँ। मेरा काम लोन रिकवरी (कलेक्शन) का है । दिनांक 16.03.17 को मैं अपनी रेंजर साईकिल से सुबह 07.30 बजे विजयनगर ऑफिस से सुखलिया में आकाश ग्रुप पहुंचा वहां से 38,150 रुपये कलेक्शन प्राप्त कर अपने बैग में रख लिये थे। बैग पीठ पर टांग कर लवकुश आवास विहार पथ्वी ग्रुप पहुंचा जहां से 37,060 रुपये कलेक्शन प्राप्त कर बैग में रख लिये थे। वहां से रवाना होकर लवकुश विहार में ही मिलन ग्रुप पर पहुंचा जहां से 38,570 रुपये कलेक्शन प्राप्त कर रुपये बैग में रख लिये थे। इसके बाद हीरानगर में संगम ग्रुप पहुंचा जहां से 49,865 रुपये कलेक्शन प्राप्त कर, बैग में रखकर अपन साईकिल से एम.आर. 10 होता हुआ अभिनन्दननगर रिद्धि सिद्धि ग्रुप जा रहा था कि अभिनन्दननगर गार्डन के पास करीब 12.45 बजे पहुंचा तो एक खाली प्लाट में खड़ें तीन लडको के पास से मैं जैसे ही निकला तो वे तीनों मेरी तरफ आये। एक लडके ने मेरे मुंह पर मिर्ची फेंकी और साईकिल गिरा दी तथा मेरेबैग को छीनकर तीनों लडके भाग गये। उक्त काले रंग के बैग में कलेक्शन के 1,63,645 रुपये, एक पास मशीन थी जिसमें एयरटेल कंपनी की सिम थी व बैग में कलेक्शन रजिस्टर एवं मेरे आधार कार्ड एवं ड्रायवर लाईसेंस के फोटो कापी रखे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा अप. क्र. 151/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की गई।
                घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा तत्काल घटना का खुलासा कर, आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर व टीम द्वारा फरियादी के कथनों, सी.सी.टी.वी. फुटेज व चश्मदीद साक्षियों से की गई पूंछतांछ के आधार पर आगे बढते हुए लुटेरों तथा आटो के हुलिये के बारें में सुराग जुटाने में लगी हुई थी। इसी दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर की टीम के सहायक उप निरीक्षक संजय भदौरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना को गोकुलगंज कंडिलपुरा के विपिन यादव की सीएनजीआटो के जरिये अंजाम दिया गया है। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने सूचना विकसित कर आरोपीगण को पकडने के लिए जाल बिछाया और आज दिनांक 24/03/17 को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने आरोपीगण 1. विपिन पिता घनश्याम धीमान (28) निवासी 24 कंडीलपुरा गोकुलगंज इन्दौर, 2. शुभम पिता दिनेश पटेल (23) निवासी 28/3 रामगंज जिंसी इन्दौर, 3. विपिन पिता हजारीलाल यादव (27) निवासी 133 कंडीलपुरा गोकुलगंज इन्दौर को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपने साथ चौथे साथी बाबू निवासी बडा गणपति इन्दौर को भी घटना में शामिल होना बताया है। बाबू पुलिस की दबिश की जानकारी मिलने पर फरार हो गया है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से अभी तक लूटे गये मश्रुका में से 45000 रुपये नगदी एवं फरियादी का बैग तथा घटना में प्रयोग की गई आटो जप्त कर लिये गये हैं, शेष राशि एवं घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में पूंछतांछ की जा रही है।

       उक्त घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री जयंत राठौर के नेतृत्व में थानाप्रभारी हीरानगर श्री शशिकातं चौरसिया, सउनि संजय भदौरिया, आर. सौरभ, आर. लोकेन्द्र, आर. जितेन्द्र सेन व टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।


''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान का समापन


इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इंदौर पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान केसंयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16.02.17 को ''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा किया गया था। आज दिनांक 24.03.17 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में इस अभियान का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मनोज कुमार राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे, न्यू जीडीसी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. खालिदा दुधाले, सिटीजन कॉप एप के संचालक श्री राकेश जैन व परेश पाठक एवं इनके साथी वॉलेंटियर्स, महिला परामर्श केन्द्र के सदस्यगण एवं नगर सुरक्षा समिति इंदौर के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर व उपस्थित अतिथियों ने बताया कि इस अभियान के तहत 500 स्कूलों के लगभग डेढ़ लाख बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान कर जागरूक किया गया।  अलग-अलग शहरों के स्कूलों से छात्र-छात्राओं की पढाई संबंधी समस्याओं को सुनकर काउन्सलिंग कर समाधान किया गया। परीक्षा के समय उनके लिये नोट्‌स आदि उपलब्ध करायेगये तथा उन्हे परीक्षा के समय पर तनाव से मुक्त रखने का प्रयास किया गया।

इन्दौर पुलिस के सहयोग से सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में ''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' अभियान की सफलता के बाद एक और अभियान ''हस्तांतरण'' का शुभारंभ भी आज दिनांक को 24.03.17 को किया गया। जिसके तहत वृक्षों/पेड़ो व वनों की हमारे जीवन में उपयोगिता बताते हुए, स्कूलों, घरों आदि पर जाकर छात्र-छात्राओं व उनके पालकों को जागरूक किया जावेगा कि किस तरह वृक्षों की कटाई करने के बाद पुस्तकें/कॉपियां आदि बनती है। यदि हम एक कक्षा की पढाई करने के बाद उस कक्षा की पुस्तकों को अपने जूनियर को उक्त पुस्तके दे दें अर्थात हस्तांतण कर दे तो इस पहल से वृक्षों की कटाई को कम किया जा सकता है। इस अभियान का उद्‌देश्य समाज के हर वर्ग में यह जागरूकता फैलाना है कि, उक्त किताबों के हस्तातरण के द्वारा हम पेड़ों व वनों का संरक्षण कर पर्यावरण सुरक्षा में अहम योगदान दे सकते है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 125 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 24 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 64 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 91 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 03 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 91 जमानती
वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर करोल बाग के पास खुली जगह, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले नूतन पिता रामकिशन शर्मा, कृष्णकांत पिता रघुनाथ, पंकज पिता रघुनाथ, गोलू पिता रामचंद्र सोलंकी, मनीष पिता दशरथ उत्तर पिता लखनसिंह सनोरा, विजय पिता किशोर कुमार तथा हरीश पिता चंदूनंदवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 23 हजार 500 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 21.25 बजे, करोल बाग कॉलोनी के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मेंलिप्त मिले यही के रहने वाले अशोक पिता आनंदराव माली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुअस/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 24 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगयी।

08 गैर जमानती व 27 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 08 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 105 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर ट्‌यूबबेल के पास ग्राम गोकुलपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गोकलपुर निवासी जसरथ बागरी पिता काशीराम बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 15.20 बजे, गूजरखेडा नीचवासा अम्बेडकर मंदिर के पास महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले राम चौहान पिता हंसराज चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 11.10 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति नगर का बगीचा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम खडेरी अटेर निवासी प्रदीप पिता दिनेश सिंह भदोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2017 को 00.30 बजे चाणक्यपुरी चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, प्रजापत नगर निवासी श्यामराव पिता बाला साहब मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खंजर जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।