Thursday, February 12, 2015

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को दिलीप उर्फ चेतराम पिता किशोरीलाल चौहान के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी दिलीप उर्फ चेतराम पिता किशोरीलाल चौहान निवासी चौहान निवास गुजरखेड़ा महूं एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी दिलीप उर्फ चेतराम को दिनांक 11 फरवरी 2015 को 13.30 बजे, उसके घर पर से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस महूं द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशोंतथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 155 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 फरवरी को 02 स्थायी, 53 गिरफ्तारी तथा 155 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत दीपमाला ढाबे के पास एवं अरविंदो हॉस्पिटल के सामने सांवेर रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले विशाल नगर इंदौर निवासी-निलेश पिता भगवान साहू तथा भागीरथपुरा निवासी-रमेश पिता नाथूलाल अहिरवार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 25 हजार 800 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को 20.25 बजे, गरीब नवाज कालोनी दरगाह के पास सदर बाजार इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सिकन्दराबाद कालोनी निवासी जाकीर पिता सलीम खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 फरवरी 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 11 फरवरी 2015 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेंशनपुरा महूं नदी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यहीं के रहने वाले मंगल पिता गणपत भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।