Friday, August 26, 2011

इन्फ्राटेल कंपनी के डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट मैनेजर एवं स्पेन्को कंपनी के कान्ट्रेक्टर के विरूद्व कार्यवाही

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि थाना पलासिया पर नगर पालिका निगम इंदौर में सहायक यंत्री एकल खिड़की एवं प्रभारी एकल खिड़की नगर पालिका निगम इंदौर के हस्ताक्षर से युक्त एक लेखी षिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें एयरटेल कम्पनी के गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी द्वारा म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी (पष्चिम क्षेत्र) को कूट रचित दस्तावेज, अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर षडयंत्र पूर्वक अवैध विद्युत संयोजन म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त किया गया जिससे नगर पालिका निगम को आर्थिक क्षति हुई जो प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी के विरूद्व धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,१२०बी भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 
        उक्त प्रकरण की अब तक की विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी इन्फ्राटेल तथा स्पेन्को कंपनी से संबंधित है, आरोपी गुरजीतसिंह इन्फ्राटेल कम्पनी में डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट में मैनेजर है एवं विनय तिवारी स्पेन्को कंपनी में कान्ट्रेक्टर है।
        उपरोक्त दोनो आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी का एयरटेल कंपनी से कोई संबंध नही पाया गया है।  प्रकरण में विस्तृत जांच पड़ताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।

यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीप सिंह चौहान के मार्गदर्षन में यातायात विभाग व्दारा इंदौर उज्जैन,इंदौर- सांवेर,इंदौर खण्डवा,इंदौर भोपाल-गुना रूट पर चलने वाली यात्री बस वाहनों के विरूद्व सघन चेकिंग अभियान चलाकर, ०९ बस वाहन तथा एक टेम्पो ट्रेक्स को दस्तावेज के अभाव में जप्त कर यातायात थाना अभिरक्षा में खड़ा किया गया।             
          यातायात विभाग व्दारा अभियान के अन्तर्गत जप्त किये गये सभी प्रकार के वाहनों के चालान  का निराकरण न्यायालय से कराया जावेगा । किसी भी वाहन पर मौके पर अर्थदण्ड की कार्यवाही नहीं गयी। एमपी-०९/एचई/६७७७ इंदौर सांवेर रूट, एमपी-१३/जेपी/०१११ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/एफए/१७२९ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-१३/१९५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०९/एफए/४५५५ इंदौर उज्जैन रूट, एमपी-०८/के/१२१ इंदौर भोपाल-गुना रूट, एमपी-१२/पी/०६२९ इंदौर खण्डवा रूट, बस वाहन क्रमांक एम-४२/पी/०१३० तथा एमपी-१०/पी/०३०२ । इस कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा टेम्पो ट्रेक्स वाहन एमपी-०९/टी/९२३९ को भी दस्तावेज के अभाव में जप्त कर उसके विरूद्व भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही की गयी ।
        यात्री बस वाहनो की चेकिंग के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा गुजराती समाज स्कूल की स्कूली बस जिसमें ७२ बच्चे बैठे पाये जाने पर उक्त बस वाहन को जप्त कर उसके विरूद्व कराधान अधिनियमत के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु बस का चालान पंचनामा तैयार कर क्षेत्रिय परिवहन विभाग भेजा गया।

०३ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को ०७ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बी.के.हरिजन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी दीपक पिता भीमराव मराठा (३१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९ हजार २०० रूपये कीमत की ६० बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १३.०० बजे किरवानी मोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मेहमूद पिता अब्दुल लतीफ (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०११ को १७.३० बजे डायमण्ड कॉलोनी गायकवाड़ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कुदंन पिता छोटेलाल वर्मा (३६) तथा विजय पिता हीरालाल लोध (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।