इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर ने बताया कि थाना पलासिया पर नगर पालिका निगम इंदौर में सहायक यंत्री एकल खिड़की एवं प्रभारी एकल खिड़की नगर पालिका निगम इंदौर के हस्ताक्षर से युक्त एक लेखी षिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें एयरटेल कम्पनी के गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी द्वारा म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी (पष्चिम क्षेत्र) को कूट रचित दस्तावेज, अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर षडयंत्र पूर्वक अवैध विद्युत संयोजन म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त किया गया जिससे नगर पालिका निगम को आर्थिक क्षति हुई जो प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पलासिया पर गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी के विरूद्व धारा ४२०,४६७,४६८,४७१,१२०बी भादवि का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण की अब तक की विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी इन्फ्राटेल तथा स्पेन्को कंपनी से संबंधित है, आरोपी गुरजीतसिंह इन्फ्राटेल कम्पनी में डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट में मैनेजर है एवं विनय तिवारी स्पेन्को कंपनी में कान्ट्रेक्टर है।
उपरोक्त दोनो आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी का एयरटेल कंपनी से कोई संबंध नही पाया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच पड़ताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त प्रकरण की अब तक की विवेचना के दौरान पाया गया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी इन्फ्राटेल तथा स्पेन्को कंपनी से संबंधित है, आरोपी गुरजीतसिंह इन्फ्राटेल कम्पनी में डिप्लोमेंट डिपार्टमेन्ट में मैनेजर है एवं विनय तिवारी स्पेन्को कंपनी में कान्ट्रेक्टर है।
उपरोक्त दोनो आरोपियान गुरजीतसिंह तथा विनय तिवारी का एयरटेल कंपनी से कोई संबंध नही पाया गया है। प्रकरण में विस्तृत जांच पड़ताल कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।