Saturday, September 8, 2012

उज्जैन का फरारी बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर क्षैत्र के अंतर्गत आज दिनांक 08.09.12 को भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर कि उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षैत्र का हत्या तथा कई अन्य प्रकरणों का फरारी बदमाद्गा रेल्वे स्टेशन से कही बाहर भागने की फिराक में है तथा रिजर्वेशन कार्यालय के पास खड़ा है, सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर के प्रआर. शंकरसिंह, आर. भारतसिंह, सुरेश सोलंकी, फूलचंद तथा विनोद यादव ने उक्त फरारी बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाद्गा के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया, जिस पर उसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
    उक्त बदमाश सुधाकर सिंह गुर्जर पिता सिद्वू सिंह गुर्जर (39) निवासी ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी उज्जैन ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि नवंबर 2010 में वेलमणी नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के उपरांत वह फरार हो गया था तथा जगह बदल-बदलकर फरारी काट रहा था। थाना चिमनगंज उज्जैन से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त बदमाश के विरूद्व दर्जनों प्रकरण मारपीट, बलवा, हत्या आदि के दर्ज है एवं 6 प्रकरणों में इसके स्थायी वारंट तथा 01प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट लंबित है एवं वर्षो से बदमाश फरार चल रहा है। चिमनगंज पुलिस भी गिरफ्तारी हेतु इंदौर आ रही है।
         थाना चिमनगंज उज्जैन में लंबित बदमाश के विरूद्व जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटो की सूची निम्नानुसार है -
1. फौ.मु.न. 89/10 धारा 148,326,149 भादवि- स्थायी वारंट
2. फौ.मु.न. 3137/08 धारा 451,294,506,34 भादवि- स्थायी वारंट
3. फौ.मु.न. 8627/07 धारा 148,326,149,323,324,506 भादवि- स्थायी वारंट
4. फौ.मु.न. 4058/09 धारा 294,323 भादवि- स्थायी वारंट
5. फौ.मु.न. 5715/10 धारा 294,323,506 भादवि, 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट- स्थायी वारंट
6. फौ.मु.न. 903/11 धारा 307,302,34 भादवि- स्थायी वारंट
7. फौ.मु.न. 8573/09 धारा 324,294 भादवि- गिरफ्तारी वारंट

25 आदतन तथा 46 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 आदतन तथा 46 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

45 स्थाई, 115 गिरफ्तारी, 205 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितंबर 2012 को 45 स्थाई, 115 गिरफ्तारी व 205 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रहलाद, पप्पू, रूपेद्गा तथा राजेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1100 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट केतहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिले 24 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही करते हुये अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 26 हजार 930 रूपयें की 20 बॉटल अंग्रेजी शराब, 05 बॉटल देद्गाी कच्ची शराब तथा 440 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2012 को 16.15 बजे मुखबिर से मिली सूचन के आधार पर सांई मंदिर चौराहा पंचम की फेल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेद्गा पिता कन्हैयालाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 07 सितंबर 2012 को 11.10 बजे रोड नं. 6 नेहरूनगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले आद्गाीष पिताखुमान सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।