इन्दौर -दिनांक 08 सितंबर 2012- थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर क्षैत्र के अंतर्गत आज दिनांक 08.09.12 को भ्रमण के दौरान सूचना मिलने पर कि उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षैत्र का हत्या तथा कई अन्य प्रकरणों का फरारी बदमाद्गा रेल्वे स्टेशन से कही बाहर भागने की फिराक में है तथा रिजर्वेशन कार्यालय के पास खड़ा है, सूचना पर थाना छोटी ग्वालटोली इंदौर के प्रआर. शंकरसिंह, आर. भारतसिंह, सुरेश सोलंकी, फूलचंद तथा विनोद यादव ने उक्त फरारी बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा। बदमाद्गा के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया, जिस पर उसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
उक्त बदमाश सुधाकर सिंह गुर्जर पिता सिद्वू सिंह गुर्जर (39) निवासी ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी उज्जैन ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि नवंबर 2010 में वेलमणी नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के उपरांत वह फरार हो गया था तथा जगह बदल-बदलकर फरारी काट रहा था। थाना चिमनगंज उज्जैन से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त बदमाश के विरूद्व दर्जनों प्रकरण मारपीट, बलवा, हत्या आदि के दर्ज है एवं 6 प्रकरणों में इसके स्थायी वारंट तथा 01प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट लंबित है एवं वर्षो से बदमाश फरार चल रहा है। चिमनगंज पुलिस भी गिरफ्तारी हेतु इंदौर आ रही है।
थाना चिमनगंज उज्जैन में लंबित बदमाश के विरूद्व जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटो की सूची निम्नानुसार है -
1. फौ.मु.न. 89/10 धारा 148,326,149 भादवि- स्थायी वारंट
2. फौ.मु.न. 3137/08 धारा 451,294,506,34 भादवि- स्थायी वारंट
3. फौ.मु.न. 8627/07 धारा 148,326,149,323,324,506 भादवि- स्थायी वारंट
4. फौ.मु.न. 4058/09 धारा 294,323 भादवि- स्थायी वारंट
5. फौ.मु.न. 5715/10 धारा 294,323,506 भादवि, 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट- स्थायी वारंट
6. फौ.मु.न. 903/11 धारा 307,302,34 भादवि- स्थायी वारंट
7. फौ.मु.न. 8573/09 धारा 324,294 भादवि- गिरफ्तारी वारंट
उक्त बदमाश सुधाकर सिंह गुर्जर पिता सिद्वू सिंह गुर्जर (39) निवासी ई.डब्ल्यू.एस. कॉलोनी उज्जैन ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि नवंबर 2010 में वेलमणी नामक युवक की गोली मारकर हत्या करने के उपरांत वह फरार हो गया था तथा जगह बदल-बदलकर फरारी काट रहा था। थाना चिमनगंज उज्जैन से जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त बदमाश के विरूद्व दर्जनों प्रकरण मारपीट, बलवा, हत्या आदि के दर्ज है एवं 6 प्रकरणों में इसके स्थायी वारंट तथा 01प्रकरण में गिरफ्तारी वारंट लंबित है एवं वर्षो से बदमाश फरार चल रहा है। चिमनगंज पुलिस भी गिरफ्तारी हेतु इंदौर आ रही है।
थाना चिमनगंज उज्जैन में लंबित बदमाश के विरूद्व जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटो की सूची निम्नानुसार है -
1. फौ.मु.न. 89/10 धारा 148,326,149 भादवि- स्थायी वारंट
2. फौ.मु.न. 3137/08 धारा 451,294,506,34 भादवि- स्थायी वारंट
3. फौ.मु.न. 8627/07 धारा 148,326,149,323,324,506 भादवि- स्थायी वारंट
4. फौ.मु.न. 4058/09 धारा 294,323 भादवि- स्थायी वारंट
5. फौ.मु.न. 5715/10 धारा 294,323,506 भादवि, 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट- स्थायी वारंट
6. फौ.मु.न. 903/11 धारा 307,302,34 भादवि- स्थायी वारंट
7. फौ.मु.न. 8573/09 धारा 324,294 भादवि- गिरफ्तारी वारंट
No comments:
Post a Comment