Thursday, September 30, 2010

०२ आदतन ३२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व ११८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के १०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर अस्पताल के पीछे से अवैध शराब बेचते हुये मिले सम्राट नगर खजराना इंदौर निवासी राजू पिता भगवानसिंह अहिरवार (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के १८.४५ बजे पत्थर गोदाम रोड से अवैध शराब बेचते हुये मिले १६५/४ गंगा नगर इंदौर निवासी रणजीत पिता करणसिंह चौहान (२४) तथा स्कीम नं. ५१ एनएक्स संगम नगर इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश चौहान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७२० रूपये कीमत की ६८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० के २३.०० बजे बापट चौराहा से अवैध शराब बेचते हुये मिले स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी प्रकाश पिता मोहनलाल परिहार (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६००० रूपये कीमत की १२ बॉटल अंग्रेजी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतिपथ बगीचे के पास इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १५.४५ बजे भमोरी प्लाजा के सामने इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले विक्रमसिंह, रमेशचं्रद, कमल तथा दिलीप को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १७.२० बजे नाले के किनारे राजमोहल्ला महूॅ में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही महूॅ के रहने वाले अजय, प्रेकी तथा शब्बीर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे पेंटर वाली गली भागीरथपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही शिवमंदिर के पीछे भागीरथपुरा इंदौर निवासी सुरेश पिता देवीलाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को २२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेवा सरदार नगर मनोरमागंज इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजयबाग कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर निवासी बबलू पिता श्यामलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देशी पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०१० को १८.३५ बजे मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी मूसाखेडी इंदौर निवासी विरेन्द्र पिता प्रेमसिंग (२४) तथा २३६ देवनगर इंदौर निवासी तरूण पिता जगदीश (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।