Wednesday, October 17, 2012

पुलिस के शहीदो की स्मृति में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2012- पुलिस के शहीदों की स्मृति में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2012 को कृषि महाविद्यालय में कॉलेज के डीन श्री राजपूत की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें विशेष अतिथी पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी.त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र जोन-2 श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज एस.एम. जैदी ने कॉलेज के विद्यार्थियों से वार्तालाप की। इस अवसर पर विद्यार्थियो ने पुलिस अधिकारीयों से परिचर्चा की तथा पुलिस की कार्यप्रणाली व अन्य विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका उचित उत्तर दिया गया जिससे वे संतुष्ट हुये। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्री संजय शर्मा द्वारा किया गया।

02 आदतन तथा 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थाई, 72 गिरफ्तारी, 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2012 को 06 स्थाई, 72 गिरफ्तारी व 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौतमपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त धोबी मोह. गौतमपुरा निवासी गोपाल पिता हरिराम दर्जी (25) तथा बाघरोड गौतमपुरा निवासी जितेन्द्र पिता गेंदालाल दर्जी (36) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2012 को सराफा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले कालानी नगर निवासी नरेद्गा पिता भरतमल (20) तथा लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी रघु पिता देवकरण काले (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 910 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2012 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दालमील के पीछे पालदा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 6 पवनपुरी कॉलोनी निवासी सतीष पिता कन्हैयालाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।