Thursday, January 13, 2011

डीजल तथा करोसिन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का डीजल तथा केरोसिन कीमती १३ हजार ६०० रूपये का बरामद

इन्दौर - दिनांक १३ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत स्थित आपूर्ति डिपो साईनिंग एरिया मांगलिया इंदौर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दिनांक १२.०१.११ की रात्री ००.४५ बजे तीन बदमाष २८० लीटर डीजल व १०५ लीटर केरोसिन चुराकर ले जा रहे थे, पुलिस के गस्ती दल जिसमें मांगलिया चौकी प्रभारी सुनील यादव, प्रआर. सत्यनारायण, आरक्षक दषरथसिंह द्वारा कुछ संदिग्ध दिखायी देने पर आवाज लगाने पर तीनो बदमाष डीजल व केरोसिन की केन छोडकर भागे तो डीपो के गार्ड सुपरवाईजर पी.सी.सायमन व पुलिस के गस्ती दल द्वारा बदमाषो का पीछा किया गया परंतु वह भाग गये थे। पुलिस क्षिप्रा द्वारा उक्त डीजल व केरोसिन जप्त कर आरोपियो के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि तथा ३ गुप्तवार्ता अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी.त्रिपाठी व उनकी टीम के मांगलिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील यादव, प्रआर. सत्यनारायण, आरक्षक दषरथसिंह, ब्रजेष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ओमप्रकाष, शंकरलाल तथा सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। उल्लेखनिय है कि पुलिस द्वारा चुराया हुआ केनो में भरा हुआ २८० लीटर डीजल व १०५ लीटर केरोसिन कीमती १३ हजार ६०० रूपये का पूर्व में बरामद किया जा चुका था। पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी इन्द्रानगर निवासी ओमप्रकाष पिता रामेष्वर चौहान, शंकरलाल पिता शेखर तथा सोनू पिता उदयसिंग को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१० आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १३ जनवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को ६ स्थाई, ३५ गिरफ्तारी व १३८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए ०४ गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ जनवरी २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महीत एवं पंचोला के बीच रास्ते से मोटरसायकल हीरोहोण्डा नं. एमपी-०९/जेएस/५७९६ पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम हिन्डोलिया निवासी कैलाष पिता रामसिंग राजपूत (३५) तथा सोदानसिंह पिता रामसिंग को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ३५ क्वाटर देषी शराब तथा उक्त मोटरसायकल बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ११ जनवरी २०११ को २१.३० बजे नगीन नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ४० डी नगीन नगर इंदौर निवासी भवानीसिंह पिता प्यारेलाल (२४) तथा इरफान पिता आबिद खान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१३५ रूपये कीमत की ६१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले १० युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ जनवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले घनष्याम तथा गोपाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को १३.४० बजे पंचम की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कालू तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को चंदननगर क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले राजनगर इंदौर निवासी मनीष पिता सतीष राठौर (३२), गंगानगर गली नं. १ इंदौर निवासी गौरव पिता सुभाष सोलंकी (१९), मारूती पैलेस इंदौर निवासी गोलू उर्फ विपिन पिता हरिसिंह चौहान (१९), मकबूल पिता जहूर (४२) तथा रियाज पिता बद्रूद्दीन (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२३० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को १९.०५ बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १२६/२ जूनारिसाला इंदौर निवासी रवि पिता धन्नालाल (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १३ जनवरी २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मालवीय नगर इंदौर निवासी राजू पिता रामरतन पासी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ जनवरी २०११ को १६.१५ बजे ग्राम बाबल्या रोड के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कालू पिता रूकडया बंजारा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।