Thursday, January 13, 2011

डीजल तथा करोसिन चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का डीजल तथा केरोसिन कीमती १३ हजार ६०० रूपये का बरामद

इन्दौर - दिनांक १३ जनवरी २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना क्षिप्रा क्षेत्रांतर्गत स्थित आपूर्ति डिपो साईनिंग एरिया मांगलिया इंदौर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर दिनांक १२.०१.११ की रात्री ००.४५ बजे तीन बदमाष २८० लीटर डीजल व १०५ लीटर केरोसिन चुराकर ले जा रहे थे, पुलिस के गस्ती दल जिसमें मांगलिया चौकी प्रभारी सुनील यादव, प्रआर. सत्यनारायण, आरक्षक दषरथसिंह द्वारा कुछ संदिग्ध दिखायी देने पर आवाज लगाने पर तीनो बदमाष डीजल व केरोसिन की केन छोडकर भागे तो डीपो के गार्ड सुपरवाईजर पी.सी.सायमन व पुलिस के गस्ती दल द्वारा बदमाषो का पीछा किया गया परंतु वह भाग गये थे। पुलिस क्षिप्रा द्वारा उक्त डीजल व केरोसिन जप्त कर आरोपियो के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि तथा ३ गुप्तवार्ता अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देषन में, एसडीओपी सांवेर आर.एस.हटीला के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी.त्रिपाठी व उनकी टीम के मांगलिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील यादव, प्रआर. सत्यनारायण, आरक्षक दषरथसिंह, ब्रजेष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ओमप्रकाष, शंकरलाल तथा सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार किया। उल्लेखनिय है कि पुलिस द्वारा चुराया हुआ केनो में भरा हुआ २८० लीटर डीजल व १०५ लीटर केरोसिन कीमती १३ हजार ६०० रूपये का पूर्व में बरामद किया जा चुका था। पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी इन्द्रानगर निवासी ओमप्रकाष पिता रामेष्वर चौहान, शंकरलाल पिता शेखर तथा सोनू पिता उदयसिंग को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment