Thursday, August 19, 2010

महिला से मोबाईल लूटकर भागने वाले आरोपी को लसूडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, लूटा गया मोबाईल बरामद

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक १८/०८/२०१० को शाम १७.३० बजे बाम्बे अस्पताल के पास टहलने के लिये निकली आर. डी. मेमोरियल होस्टल विजयनगर में रहने वाली महिला सिमी पति जी.एस. अवरचन (२२) से एक अज्ञात बदमाष मोबाईल लूटकर भागा, महिला चिल्लाई तो वहां पर खडे एक ऑटो चालक व अन्य व्यक्ति मुकेश पिता बाबूलाल तथा कैलाश पिता रामसिंग ने भागते हुऐ बदमाष का पीछा किया, उसी समय थाना लसूडिया से महालक्ष्मी नगर बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक अनिल व दिनेश भी सूचना पर आ गये, जिन्होंने भी बदमाष का पीछा किया। बदमाष महालक्ष्मी नगर की दिवार फांदकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने जनता की मदद से पकडा । बाज स्कवॉड द्वारा आरोपी को पकड कर थाना लाया गया जहॉ पुलिस लसूडिया द्वारा पकडे गये आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम चेतन पिता केसरंिसह (२४) निवासी खजराना इंदौर बताया । आरोपी से फरियादी का छिना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है।
        उक्त बदमाष को पकडने में महालक्ष्मी नगर बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक अनिल, दिनेश तथा जनता के मुकेश पिता बाबूलाल, कैलाश पिता रामसिंग का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

डकैती डालने की योजना बनाते हुए दस आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक १८ अगस्त २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग सीकेडी ढाबे के पीछे देवास नाका पर अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया व उनके अधीनस्थ फोर्स को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान सीकेडी ढाबे के पीछे देवास नाका पर पहुॅचकर आड़ से देखा तो कुछ लोग बैठे दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
        पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम १. राजेश पिता विरेन्द्र सिंह (२२) निवासी ग्राम बरउआ ग्वालियर, २. रणबीर उर्फ रघुवीर पिता रामस्वरूप निवासी शीलनगर, ३. राजेन्द्र पिता करणसिंग निवासी छावनी ग्वालियर, ४. सोनू पिता राजेन्द्र सिंग (१९) निवासी बरउआ ग्वालियर, ५. राममूर्ति पिता भीकमसिंह (५३) निवासी ककरारी थाना अम्बा जिला मुरैना का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो रिवाल्वर मय ४-४ जीवित कारतूस, लट्ठ, सरिया, टॉमी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण रात्री में हाईवे पर कही डकैती डालने की योजना बना रहें थे । पुलिस लसूडिया द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३९९,४०२ भादवि २५ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार एसडीपीओ महू सी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में किशनगंज थाना प्रभारी रघुप्रसाद व किशनगंज पुलिस टीम ने राऊ पिथमपुर रोड स्थित टोल टैक्स बेरियर के पास डकैती की योजना बनाते हुए सुनील पिता हरिसिंह भील, अनिल उर्फ मोनू पिता हरिसिंह भील, अमित पिता रणजीत रावत, काूल भील और आनंद को पकडा। इनके पास से एक बिना नंबर की टीवीएस मोटरसायकल, चाकू, लट्ठ बरामद किये गये। आरोपीयो से की गई पूछताछ पर उन्होने बताया कि एबी रोड पर कही डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        आरोपियो के विरूद्व पुलिस किशनगंज ने ३९९,४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की संभावना है।

१८ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५ स्थाई २३९ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५ स्थाई, २३९ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५ स्थाई, २३९ गिरफ्तारी व १९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ६ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली उमाबाई पति हजारी गौड (५०), मीराबाई पति गणेश गौड (६५), गंगाबाई पति अमरसिंह (५०), भागवती बाई पति जस्सू भोई (५०), बबीता बाई हरीश (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार १०० रूपये कीमत की ११० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० के १८.३० बजे भैरूबाबा मंदिर के पास एरोड्रम से अवैध रूप से शराब बेचते हुये सुभम नगर इंदौर निवासी विजेन्द्र पिता भरतसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
                पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो में लिप्त १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिव मंदिर दुबे का बगीचा इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते संतोष, अप्पू, नितीन, हेमंत, रवि, संतोष, राजेश, अमर, दीपक, विक्की को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को २०.३० बजे गाडराखेडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले पिन्टू चौहान, प्रभु झॉ, प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को  २१.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केनरा बैंक के सामने मल्हारगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही मल्हारगंज के रहने मोहम्मद युसुफ पिता हाजी शमशुद्दीन, शिवनारायण पिता गोपीलाल, रामचंद्र पिता पूनमचंद्र, महेश पिता बालकृष्ण गुप्ता को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को १४.०० बजे थाना क्षेत्रांतर्गत पालदा हनुमान मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ३३३ मदीना नगर इंदौर निवासी खलील पिता सरदार (४३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित २ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेसीडेंसी एरिया इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गंगानगर इंदौर निवासी देवेन्द्र पिता रामलाल गुर्जर (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देशी कट्टा, २ जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक १८ अगस्त २०१० को २०.३५ बजे निहालपुरा इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कंजर मोहल्ला देवास निवासी जितेन्द्र पिता विक्टू कंजर (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।