Thursday, August 19, 2010

डकैती डालने की योजना बनाते हुए दस आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक १८ अगस्त २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग सीकेडी ढाबे के पीछे देवास नाका पर अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूडिया व उनके अधीनस्थ फोर्स को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान सीकेडी ढाबे के पीछे देवास नाका पर पहुॅचकर आड़ से देखा तो कुछ लोग बैठे दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
        पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम १. राजेश पिता विरेन्द्र सिंह (२२) निवासी ग्राम बरउआ ग्वालियर, २. रणबीर उर्फ रघुवीर पिता रामस्वरूप निवासी शीलनगर, ३. राजेन्द्र पिता करणसिंग निवासी छावनी ग्वालियर, ४. सोनू पिता राजेन्द्र सिंग (१९) निवासी बरउआ ग्वालियर, ५. राममूर्ति पिता भीकमसिंह (५३) निवासी ककरारी थाना अम्बा जिला मुरैना का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो रिवाल्वर मय ४-४ जीवित कारतूस, लट्ठ, सरिया, टॉमी बरामद की है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि सभी आरोपीगण रात्री में हाईवे पर कही डकैती डालने की योजना बना रहें थे । पुलिस लसूडिया द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३९९,४०२ भादवि २५ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        इसी प्रकार एसडीपीओ महू सी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में किशनगंज थाना प्रभारी रघुप्रसाद व किशनगंज पुलिस टीम ने राऊ पिथमपुर रोड स्थित टोल टैक्स बेरियर के पास डकैती की योजना बनाते हुए सुनील पिता हरिसिंह भील, अनिल उर्फ मोनू पिता हरिसिंह भील, अमित पिता रणजीत रावत, काूल भील और आनंद को पकडा। इनके पास से एक बिना नंबर की टीवीएस मोटरसायकल, चाकू, लट्ठ बरामद किये गये। आरोपीयो से की गई पूछताछ पर उन्होने बताया कि एबी रोड पर कही डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
        आरोपियो के विरूद्व पुलिस किशनगंज ने ३९९,४०२ भादवि, २५ आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment