Thursday, August 19, 2010

महिला से मोबाईल लूटकर भागने वाले आरोपी को लसूडिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, लूटा गया मोबाईल बरामद

इन्दौर -दिनांक १९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक १८/०८/२०१० को शाम १७.३० बजे बाम्बे अस्पताल के पास टहलने के लिये निकली आर. डी. मेमोरियल होस्टल विजयनगर में रहने वाली महिला सिमी पति जी.एस. अवरचन (२२) से एक अज्ञात बदमाष मोबाईल लूटकर भागा, महिला चिल्लाई तो वहां पर खडे एक ऑटो चालक व अन्य व्यक्ति मुकेश पिता बाबूलाल तथा कैलाश पिता रामसिंग ने भागते हुऐ बदमाष का पीछा किया, उसी समय थाना लसूडिया से महालक्ष्मी नगर बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक अनिल व दिनेश भी सूचना पर आ गये, जिन्होंने भी बदमाष का पीछा किया। बदमाष महालक्ष्मी नगर की दिवार फांदकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने जनता की मदद से पकडा । बाज स्कवॉड द्वारा आरोपी को पकड कर थाना लाया गया जहॉ पुलिस लसूडिया द्वारा पकडे गये आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना नाम चेतन पिता केसरंिसह (२४) निवासी खजराना इंदौर बताया । आरोपी से फरियादी का छिना गया मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है।
        उक्त बदमाष को पकडने में महालक्ष्मी नगर बाज स्कवॉड में लगे आरक्षक अनिल, दिनेश तथा जनता के मुकेश पिता बाबूलाल, कैलाश पिता रामसिंग का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment