वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि जे.पी. मिश्रा, आरक्षक रवि रायबोले, हरजेन्द्रसिह चौहान, तथा जितेन्दसिह द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध बदमाशो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होने अपना नाम पे्रम पिता हरी चौहान (१९) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर, मूल निवासी ग्राम ताजपुर डुमाईगढ थाना माझी जिला छपरा बिहार, लड्डू चौहान पिता रामनाथ चौहान (२५) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार, तथा उमेश चौहान पिता कन्हैयालाल चौहान (२०) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार बताये। तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि इन्होने एक माह पूर्व व चार-पॉच दिन पूर्व देवास नाका के आफिस व गोडाउन से वाटर फिल्टर की दो मशीने चुराई थी जिनकी कीमती ९० हजार रूपये व केवल वायर जिसकी कीमत ७५ हजार रूपये की चोरी करना बताया। पुलिस थाना लसूडिया से पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि वहां पर अपराध क्रंमाक ७३४/०९, व ७३९/०९ का चोरी के तहत प्रकरण कायम होना पाया गया है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उपरोक्त सामान बरामद कर लिया है तथा इनसे अभी पूछताछ की जा रही है, और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।
Monday, November 30, 2009
फिल्टर मशीने व केवल वायर चुराने वाले तीन गिरफ्तार
गांजा बेचते हुए युवक गिरफ्तार
आमरोड सार्वजनिक स्थान पर झगडा फसाद करते हुए दो गिरफ्तार
१५ स्थाई, ५४ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८७ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत १८७ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
०८ गुण्डे एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार
अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को थाना बाणगंगा क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए एक बदमाश को छुरा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को वेयर हाउस के पीछे कुम्हेडी काकड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर निवासी अजय पिता हीरालाल (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया। पुलिस बाणंगा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
जुऑ खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिल्लतनगर फायर स्टेशन के सामने मोतीतपेला इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही मोतीतपेला के रहने वाले हुसैनखान पिता गुड्डु , असरफ पिता अज्जू, सहीद पिता नूरमोहम्मद, तथा विजय पैलेस कालोनी के रहने वाले रहीस पिता अफजलखान, इमरान पिता अन्नूखान, तथा १६३ द्वारकापुरी इन्दौर के रहने वाले श्रीकान्त पिता बालकिशन कामले को पकडा तथा इनके कब्जे से तीन हजार ७५० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कबूतर खाना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही यही कबूतर खाना इन्दौर निवासी जाकिर पिता अकरम, फैयाज पिता मकबूल खान, इकबाल पिता एजाजखान, तथा साउथ तोडा के रहने वाले सरफराज पिता मोहम्मद इलियास,एवं परवेज पिता इकबाल खान को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ९०० रूपये व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।