Monday, November 30, 2009

फिल्टर मशीने व केवल वायर चुराने वाले तीन गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक सराफा गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पण्डरीनाथ पवन मिश्रा व उनकी टीम के सउनि जे.पी. मिश्रा, आरक्षक रवि रायबोले, हरजेन्द्रसिह चौहान, तथा जितेन्दसिह द्वारा कल दिनांक २९ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन संदिग्ध बदमाशो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई, तो इन्होने अपना नाम पे्रम पिता हरी चौहान (१९) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर, मूल निवासी ग्राम ताजपुर डुमाईगढ थाना माझी जिला छपरा बिहार, लड्डू चौहान पिता रामनाथ चौहान (२५) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार, तथा उमेश चौहान पिता कन्हैयालाल चौहान (२०) निवासी बजरंगनगर काकड देवास नाका इन्दौर मूल निवासी ग्राम भेरूपुर थाना दरियापुर छपरा बिहार बताये। तीनो आरोपियो से की गई पूछताछ मे यह खुलासा हुआ कि इन्होने एक माह पूर्व व चार-पॉच दिन पूर्व देवास नाका के आफिस व गोडाउन से वाटर फिल्टर की दो मशीने चुराई थी जिनकी कीमती ९० हजार रूपये व केवल वायर जिसकी कीमत ७५ हजार रूपये की चोरी करना बताया। पुलिस थाना लसूडिया से पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि वहां पर अपराध क्रंमाक ७३४/०९, व ७३९/०९ का चोरी के तहत प्रकरण कायम होना पाया गया है। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उपरोक्त सामान बरामद कर लिया है तथा इनसे अभी पूछताछ की जा रही है, और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment