Saturday, February 11, 2017

फर्जी प्लाट मालिक बनकर, प्लाट अन्य को बेचकर 26 लाख रूपयें की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी भूमाफिया, क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर की कमान संभालते ही भूमाफियाओं के विरूद्ध प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कार्यवाही को निरंतर जारी रखते हुये मानवतानगर स्थित प्लाटों की खरीद फरोखत मे हुई धोखाधड़ी की शिकायतें प्राप्त होने पर, इस संबंध मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मोह. युसुफ कुरैशी को भूमाफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मुखयालय द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच की टीम को इस संबंध मे लगातार सक्रिय कर आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
            क्राईम ब्रांच की टीम ने पाया कि आवेदिका सूरजदेवी जैन निवासी ओल्ड पलासिया इन्दौर का एक प्लाट मानवता नगर मे स्थित था, जिसे उन्होने सन्‌ 2005 मे योगेन्द्र पाराशर से खरीदा था, इस प्लाट का स्वामित्व पूर्व मे दयाल सिंह के नाम से था, जो काफी समय पहले प्लाट बेचकर पंजाब चला गया था। इस प्लाट पर भूमाफियाओ की नजर गई तो उन्होने पाया कि प्लाट का मालिक दयाल सिंह काफी समय पूर्व पंजाब चला गया है, तथा वे इस बात से अनभिज्ञ थे कि दयाल सिंह द्वारा उक्त प्लाट किसी अन्य व्यक्ति को बेचा जा चुका है। इस बात का फायदा उठाने की नीयत से भूमाफियाओं 1. मनोहर सिंह पिता छतर सिंह बैस (63) निवासी रोसला तह. कालापीपल जिला शाजापुर हाल मुकाम 51 श्यामनगर एनएक्स थाना हीरानगर इंदौर, 2. राजेश पिता लखन राजपूत (32) निवासी ग्राम खोखरिया तह. हरसूद जिला खंडवा, 3. आशिष पिता बंसीलाल पहाडिया (27) निवासी गोमा की फेल 65/1 मालवा मील इंदौर, 4. सौहराब पटेल पिता नवाब पटेल (44) निवासी प्रेमबंधन गार्डन के सामने कनाडिया रोड इंदौर ने मिलकर, मनोहर सिंह बैस को नकली दयाल सिंह बनाकर उसके नाम के फर्जी वोटर आई.डी. कार्ड इत्यादी बनाकर मनोहर सिंह के नाम से इण्डियन ओवरसीज बैंक इन्दौर मे दयाल सिंह के नाम का फर्जी बैंक खाता खुलवाया गया तथा सोहराब पटेल के कनाडिया स्थित प्रापर्टी ब्रोकर के ऑफिस पर मनमोहन सिंह अरोरा की पहचान फर्जी दयाल सिंह से कराई और उसे भू-स्वामी बताते हुये प्लाट को आपराधिक षडयंत्र रचकर फर्जी किराएदारी अनुबंध फर्जी विक्रय अनुबंध आदि दस्तावेज तैयार कर सुरजदेवी जैन के प्लाट को छल एवं बेईमानीपूवर्क मनमोनह सिंह अरोरा को कुल 26,25,000/-रूपये मे विक्रय कर दिया गया और इन रूपयो को सभी आरोपियो ने आपस मे बटंवारा कर लिया।

अनावेदकगण द्वारा सौदे के समय 8,10,000/-  रुपये की राशि नगद प्राप्त की गई और इस प्लाट का फर्जी विक्रय अनुबंध लेख कनाडिया स्थित पटेल प्रोपर्टी ब्रोकर्स के सौहराब पटेल ने तैयार कराया तथा शेष राशि 6,15,000/- रुपये नगद एवं 12,00,000/- रुपये चैक के माध्यम से प्राप्त कर प्लाट की रजिस्ट्री मनमोहन सिंह अरोरा के नाम से दिनांक 29.11.2013 को करके उक्त प्लाट का कब्जा खरीददार मनमोहन सिंह अरोरा को दे दिया। जब मनमोहन सिंह अरोरा ने मकान बनाना प्रारंभ किया तो आवेदिका सूरजदेवी जैन द्वारा मौके पर जाकर आपत्ति ली गई, जिस पर मनमोहन सिंह अरोरा ने उक्त प्लाट दयाल सिंह से खरीदना बताया और अपना निर्माण कार्य जारी रखा, जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा की गई थी, जिसकी जांच पर क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त सभी भूमाफियाओं के खिलाफ अपराध धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर सर्वप्रथम इन चार भूमाफियों को पकडा जाकर हिरासत मे लिया गया है। क्राईम ब्रांच की इस कार्यवाही से भूमाफियाओं मे हडकंप है। हिरासत मे लिये गये इन लोगो से पूछताछ मे मानवतानगर के ओर भी फर्जी प्लाटो की खरीदी-बिक्री के खुलासे हो सकते है, तथा इन भूमाफियो से संबद्ध अन्य अपराधियों की भी जानकारी सामने आने संभावना है।

 

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 119 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 11 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
12 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 01 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोनी बाबा आश्रम के सामने, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 189 अहिल्या नगर संगम नगर के पास इंदौर निवासी-शिवराज पिता गोविंद सिंह रघुवंशी, 61 मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी-वीरेन्द्र पिता रूपसिंह बघेल तथा गली नं. 1 हनुमान मंदिर के पास भवानी नगर इन्दौर निवासी-गणेश पिता लखनलाल गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 55 हजार 40 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ़ चौराहा़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भानगढ़ इंदौर निवासी हन्नू पिता नंदलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 20.15 बजें, भूरी टेकरी भादव माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भूरी टेकरी कनाड़िया इंदौर निवासी मयाराम पिता करतार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 12.40 बजें, पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना में रहने वाली प्रेमाबाई पति महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह गेट के सामने खजराना, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, खजराना निवासी अकरम उर्फ चिंटू पिता मो. रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 21.20 बजे, भानगढ़ चौराहा इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, शक्करखेड़ी इंदौर निवासी ईशाक पिता असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 14.40 बजे, अर्चना मेडिकल चौराहा वंदना नगर इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 वंदना नगर इंदौर निवासी करण पिता कमलेश निमवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 11 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

12 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 11 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने देपालपुर रोड़ बेटमा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम सलमपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ लाला दरबार पिता निर्भयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1680 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 16.15 बजे, माताजी के मंदिर के पास जूना पीठा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 204 गौराकुण्ड एमजी रोड़ इंदौर निवासी गोविंद पिता सुन्दरलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक10 फरवरी 2017 को 10.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बोरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बोरखेड़ी निवासी देवीसिंह पिता रामेश्वर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 21.20 बजे, नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी ममता पति केशरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 11 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा फाटा के पास केट रोड़ राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, संजय नगर राऊ निवासी खलिफ पिता अब्बास खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।