इन्दौर
11 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 60 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
12
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 16 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को
01 गैर जमानती वारण्ट, 22 गिरफ्तारी तथा 97
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोनी बाबा आश्रम के सामने,
इंदौर
से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 189 अहिल्या नगर
संगम नगर के पास इंदौर निवासी-शिवराज पिता गोविंद सिंह रघुवंशी, 61
मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी-वीरेन्द्र पिता रूपसिंह बघेल तथा गली नं. 1
हनुमान मंदिर के पास भवानी नगर इन्दौर निवासी-गणेश पिता लखनलाल गुर्जर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 55 हजार 40 रूपये नगदी तथा
सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ़
चौराहा़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भानगढ़ इंदौर
निवासी हन्नू पिता नंदलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 20.15 बजें, भूरी टेकरी भादव माता मंदिर के पास
इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भूरी टेकरी
कनाड़िया इंदौर निवासी मयाराम पिता करतार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध
जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 12.40 बजें, पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना में रहने वाली प्रेमाबाई पति
महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 11.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दरगाह गेट के सामने खजराना, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये
मिलें, खजराना निवासी अकरम उर्फ चिंटू पिता मो. रफीक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 21.20 बजे, भानगढ़ चौराहा इंदौऱ से अवैध हथियार
लेकर घूमते हुये मिलें, शक्करखेड़ी इंदौर निवासी ईशाक पिता असलम को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 14.40 बजे, अर्चना मेडिकल चौराहा वंदना नगर इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 23 वंदना नगर इंदौर निवासी करण पिता
कमलेश निमवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
11 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 59 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
12
आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 10 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 03 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
11
गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 फरवरी 2017 को
11 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 92
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणोमें जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017-पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी
कलाली के सामने देपालपुर रोड़ बेटमा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम
सलमपुर निवासी योगेन्द्र उर्फ लाला दरबार पिता निर्भयसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1680 रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
10 फरवरी 2017 को 16.15 बजे, माताजी
के मंदिर के पास जूना पीठा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 204
गौराकुण्ड एमजी रोड़ इंदौर निवासी गोविंद पिता सुन्दरलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक10
फरवरी 2017 को 10.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बोरखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बोरखेड़ी
निवासी देवीसिंह पिता रामेश्वर भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 21.20 बजे, नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी ममता पति केशरसिंह को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
11 फरवरी 2017- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 10
फरवरी 2017 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा
फाटा के पास केट रोड़ राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, संजय
नगर राऊ निवासी खलिफ पिता अब्बास खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment