Tuesday, June 29, 2010

०४ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५८ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५८ गिरफ्तारी व १४४, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५८ गिरफ्तारी व १४४, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २८ जून २०१० को २३ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी रेती मण्डी राजेन्द्रनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही न्यू प्रकाश नगर सब्जीमण्डी इन्दौर निवासी राजेश पिता कालू (२८), तथा राऊ निवासी भूरीबाई पति मोहनलाल (४०), एवं लीलाबाई पति नन्दकिशोर (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर, १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए चार जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २८ जून २०१० के २० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम असरावद हरी के खेत से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेन्द्रसिह, मोहम्मद असलम, विनित, तथा साबिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २९ जून २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ जून २०१० को १५.४५ बजे मालवामील सब्जीमण्डी मालवा टावर के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ५०२ रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासीकैलाश पिता गणेश अहिरवार (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २८ जून २०१० को २२.३० बजे मनोज के ईट भट्टा किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम कुशलगढ थाना बडगोदा निवासी सुभाष पिता शेरसिह भील (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।