Saturday, March 20, 2021

▪️राजस्थान के भरतपुर जिले के सिकरी थाना क्षेत्र से olx फ्राड करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त मे।*



*▪️ओ.एल.एक्स. के माध्यम से फर्जी तरीके से खुद को आर्मीमेन बताकर ठगी करता था आरोपी।*

*▪️आर्मीमेन की आई-डी, पेनकार्ड व अन्य दस्तोवेजो को दिखाकर लुभावनी बाते कर गलत तरीके से गाडी बेचने के नाम से करते थे ठगी।*

*▪️राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले मे ऑनलाइन ठग गिरोह हैं सक्रिय, रोजाना लोगों को ओ.एल.एक्स. पर क्रय विक्रय  के माध्यम से लगाते हैं लाखों का चूना।*

*▪️आरोपी शोकीन पिता फजरू मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम उठकी डल्ला थाना सिकरी को  किया गिरफ्तार।*

*▪️साईबर बदमाश olx application पर महंगे सामान जैसे फ्रीज, कूलर, मोबाईल, बाईक, कार आदि के लुभावने विज्ञापन देकर कर रहे है लोगो के साथ ठगी।*

*▪️ठग स्वय  को आर्मी का अधिकारी/कर्मचारी बता कर करते है एवं WHATSAPP पर बातचीत व आम जनता को विष्वास मे लेने के लिये आर्मीमेन का फर्जी कार्ड/पहचान पत्र भेज कर करते है ठगी।*

*▪️विभिन्न समस्याओं का हवाला देकर ठग, लोगो से समान बेचते समय एडवांस रूपये कर लेते है प्राप्त व बाद मे नही देते डिलेवरी तथा समान खरीदते समय एडवांस पेमेंट करने के नाम पर भेजते है फर्जी लिंक तथा निकाल लेते है लोगो के खाते/वॉलेट से रूपये।*

                            

इंदौर -दिनांक 20 मार्च 2021-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के ऑनलाईन फ्राड पर नियंत्रण तथा  इनमें फरार वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशीत किया गया है। उक्त निर्देशो  के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायते प्राप्त होती हैं। 

                  आवेदक रोहित (काल्पनिक नाम)  द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा OLX (ओएलएक्स) पर से मोटरसाइकिल खरीदने हेतु एक विज्ञापन देखा जिस पर बहुत ही कम दाम पर मोटरसाइकिल बिक्री हेतु उपलब्ध थी । विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर आवेदक द्वारा संपर्क किया गया तो मोटरसाइकिल विक्रेता द्वारा अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताया एवं स्थानांतरण होने से मोटरसाइकिल बेचना बता कर एडवांस के रूप में 10000 रुपए खाता में डलवा लिए।आवेदक द्वारा आर्मी का परिचय पत्र देखकर विश्वास में आकर पैसे डाल दिए गए।  पैसे डालने उपरांत जब उक्त मोटरसाइकिल आवेदक को प्राप्त नहीं हुई तब आवेदक को ज्ञात हुआ की फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर उसके साथ ठगी कर ली गई है। 

               इसी तरह कई आवेदकगणों द्वारा विभिन्न माध्यमों से इंदौर पुलिस को शिकायतें की गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ओएलएक्स पर सामग्री जैसे  मोबाईल, एक्टीवा, आई फोन, जूपीटर, यमाहा आर 15 बाईक, हीरो  सीडी डिलक्स, अपाचे बाईक, अल्टो 800 कार, बुलेरो, ओमिनी वैन, मारुती ईको, वेगेनार कार व स्विफ्ट कार, रियल मी-2, वीवो वी 15 मोबाईल, सैमसंग कंपनी का रेफ्रिजरेटर, डीएसएलआर कैमरा, एवं अन्य कीमती सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाले गए थे जिनसे सम्पर्क करने पर विक्रेता स्वयं को आर्मी में तैनात व्यक्ति होना बताते थे।भरोसे के लिए परिचय पत्र फोटो तथा अन्य id  कार्ड जैसे दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजकर भरोसे में लेते थे बाद सौदा तय होने पर एडवांस राशि, कोरियर चार्ज एवं अन्य शुल्कों के नाम पर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर ठगी करते हैं जो ना समान भेजते हैं ना पैसे लौटाते हैं।

                     आवेदकों के समान आशय के शिकायत पत्र क्राइम ब्रांच को जाँच हेतु प्राप्त हुए थे जिनकी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए ठगी करने वाले  आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर थाने में अपराध पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

            जाँच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से धोखाधडीपूर्वक एवं छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर ठगी कर सदोष लाभ प्राप्त किया गया है । आवेदनों पर अज्ञात आरोपियों के मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता की जानकारी संकलित करने पर पाया कि ।ठगी हेतु आरोपी (कालर) कई फर्जी सिम का उपयोग करते थे जिनकी जानकारी प्राप्त करने पर सिम किसी और दीगर राज्य की होना पाया जिनके पते भी फर्जी निकले , जिन बेंक खातो या वालेट का उपयोग ठगी हेतु किया जा रहा है वो भी आसाम,वेस्ट बेंगाल ,राजस्थान , उत्तर प्रदेश के विभिन्न बेंकों के थे जिनमे खाता धारको की जानकारी भी  संकलित की गयी जिसे ज्ञात हुआ की किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग कर  बेंक खातो को खोला गया है।

                क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इंवेस्टिगेशन टीम द्वारा लोकेशन, सायबर एनालिसिस एवं बेंक आहरण की जानकारी संकलित की जिसके आधार पर ज्ञात हुआ की राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के सिकरी ,मथुरा गेट ,खोढ़ आदि के आस पास के करीब 2 दर्जन गावों के व्यक्ति संगठित गिरोह बनाकर दुर्गम जगह पर एकत्रित होकर olx पर दिये मोबाइल नंबरो पर कॉल कर ठगी को अंजाम देते है । डाटा एनालिसिस के उपरांत आरोपियों धरपकड़ हेतु  टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा मैदानी स्तर पर रेकी कर ग्राम उठकी को चिन्हित किया एवं वहा की वेषभूषा धारण कर रेकी की । पुख्ता जानकारी एकत्रित होने पर स्थानीय थाना सिकरी की टीम के साथ सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुये आरोपी *शोकीन पिता फजरू मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम उठकी डल्ला थाना सिकरी* को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। 


आम जनता से अपील की जाती है olx के माध्यम से हो रही ऑनलाईन ठगी से बचने के लिये रहे सतर्क, ध्यान रखे निम्न बातो का :-

1. OLX  पर खरीदारी करते वक्त पैमेन्ट एडवांस न दे।

2.OLX पर विक्रेता यदि सैनिक/अर्धसैनिक बलो के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेज तथा पहचान पत्र पेश  करता है तो उस पर तुरन्त विष्वास न करे।

3.OLX पर वस्तु को खरीदते समय विक्रेता से मिलकर वस्तु का पूर्णतः परीक्षण करने के बाद ही खरीदे।

4.विक्रेता द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की कोरियर स्लिप पर बिना जांच पडताल के विष्वास न करे।

5.OLX पर वस्तु खरीदने/बेचने के संबंध मे बातचीत OLX पर ही करे, जिसमे आप के द्वारा की गई बातो की मॉनिटरिंग OLX की अधीकृत टीम द्वारा की जा सके।


यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत इंदौर पुलिस की हेल्पलाईन नंबर 7049124444, 7049124445 पर संपर्क करे। 


इंदौर पुलिस द्वारा जनहित मे जारी।

· अवैध रूप से फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले 03 आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।

·        आरोपियों से 06 लैपटॉप, 03 मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में कागजात आदि बरामद।

·        आरोपियों के विरुद्ध  धारा 417,420 भादवि के तहत कार्यवाही।

       

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर संचार नगर एक्सटेंशन में स्थित मयंक एंक्लेव के एक फ्लैट में अवैध रूप से फर्जी एडवाइजरी कंपनी चला रहे 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 06 लैपटॉप 3 मोबाइल फोन सहित बड़ी मात्रा में कागजात जप्त किए हैं।

       पुलिस द्वारा आरोपियों सौरभ वर्मा पिता अनिल वर्मा नि गोकुल नगर, अजय शर्मा पिता कालूराम शर्मा नि छोटा रावला जूनी इंदौर तथा सुदर्शन पाठक पिता राम मिलन पाठक नि गोकुल नगर इंदौर को गिरफ्तार कर उनसे की गई पूछताछ से प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपी गण विभिन्न लोगों से मोबाइल फोन पर संपर्क कर उन्हें फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के प्लान बता कर आकर्षक धनराशि वापस दिलाने का प्रलोभन देकर उन्हें धन जमा करने को प्रवंचित करते हैं। आरोपियों के विरुद्ध धारा  417,420 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विधिक कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।

      उक्त कार्यवाही में थाना कनाडिया के उनि रितेश यादव, आर. बालू सिंह आर. बलराम सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही है।

कार से अवैध रूप से अवैध शराब का परिवहन करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।

 ▪️ आरोपी के पास से 11 पेटी अवैध शराब जप्त।


इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 _ शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध  शराब के कारोबार एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 श्री शशिकान्त कनकने व नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा स्टाफ को थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में  टीम को आज दिनांक 18/03/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि परदेशीपुरा तरफ से आई टी आई चौराहे पर एक सफेद रंग की मारूती 800 कार में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है।  मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि सफेद मन्दिर परदेशीपुरा की तरफ से सफेद रंग की एक मारूती 800 कार क्रमांक MP09HE5047 आई टी आई चौराहे के पास आकर खडी हुई जिसमे से एक लाल शर्ट पहने हुआ व्यक्ति बाहर निकला और किसी का इन्तजार करने लगा । हमराही फोर्स की मदद से उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम उदय पिता किशोर दराडे उम्र 26 साल निवासी 339/9 तिलकनगर इन्दौर स्थाई पता 48 तिलकपथ रामबाग थाना सदर बाजार इन्दौर का होना बताया । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त कार की तलाशी ली तो कार में से देशी शराब की 11 पेटियां कीमती लगभग 50000 / - मिली उक्त शराब की पेटियों को पास में रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेन्स का पूछने पर कोई लायसेन्स या परमीशन होना नहीं बताया बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना हीरानगर पर अपराध क्र 211/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा व उनकी टीम के उप निरी संजय धुर्वे , प्रआर 2036 महेन्द्र , प्र आर 898 विनोद पटेल आर . 3315 इमरत यादव आर 719 सुनील , आर 1277 विशाल जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा गिरफ्तार


 • करीब एक साल से 25 से अधिक बरोजगार यवको को नौकरी के नाम पर लगाई लाखोकी चपत

• नोकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र स्वंय टाइप कर करता था जारी

• जल संसाधन विभाग के सचिव के नाम से जारी किये थे आदेश

• स्वंय को प्रदेश स्तर का पदाधिकारी बताता था आरोपी 

• पीडितो ने की थी जल संसाधन मंत्री को शिकायत जिन्होने भेजा आवेदको को कार्यवाही के लिये थाने

 • ठग रोहित बैरागी अपना प्रभाव जमाने के लिये साथ मे रखता था प्रायवेट गनमेन तथा इनोवा मे हुटर लगाकर मध्य प्रदेश शासन लिखकर बनाता था बेरोजगारो को शिकार


इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 बेरोजगार युवको से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने शातिर आरोपी रोहित बैरागी पिता मोहनदास बैरागी उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजोर तहसील सावेर जिला इन्दौर को भँवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इससे एक इनोवा गाडी जप्त की गई है आरोपी रोहित पिछले करीब एक साल से भंवरकुआ क्षेत्र व युनिवर्सिटी के आस पास घूम कर बेरोजगार युवको को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपयो की ठगी करता आ रहा था तथा मध्य प्रदेश शासन के सचिव व उप सचिव स्तर के अधिकारियो के नाम से फर्जी आदेश स्वंय टाईप कर पीडितो को नियुक्ती पत्र जारी करता था । करीब 25 पीडिता को इस तरह के फर्जी आदेश जारी कर करीब 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी इसके व्दारा की गई है। 

नियुक्ती आदेश लेकर पीडित लोग जब माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट से मिले तो उन्होने इस स्तर के नियुक्ति आदेश विभाग से जारी होने से इंकार किया तथा पुलिस अधिकारियो को ठगी करने वाले आरोपी रोहित बैरागी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया ।

 श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा थाना प्रभारी संतोष दुधी को निर्देशित किया कि इस मामले मे सुक्ष्मता से जाँच कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करे । जिस पर पीडित दीपक मालवीय तथा अन्य 18 पीडितो से पूछताछ कर उनसे फर्जी आदेश जप्त कर, जांच के आधार पर आरोपी रोहित बैरागी पिता मोहनदास बैरागी उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजोर तहसील सावेर जिला इन्दौर के विरुद्ध थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमाक 268/2021 धारा 420,406,467,468,471 , भादवि का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को पकड़ने हेतु उसे पीडितों के मोबाइल नम्बर से आरोपी रोहित बैरागी को फोन लगाकर रुपये देने का झासा देकर पकडा गया। आरोपी रोहित बैरागी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।


 उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवरकुआं निरीक्षक संतोष दुधी तथा उप निरी आनन्द राय सउनि अशोक शर्मा , प्र.आर 846 धीरेन्द्र , आरक्षक कपील कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 228 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 के सुबह से आज दिनांक 20 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 228 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

124 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 124 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 05 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम जोन के दीवाल के पास सुभाष नगर इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएंे मिलें, दिनेश, विशाल, सुनील को पकडा गया। इसके कब्जे संे नगदी एवं ताश पप्तें जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुराई मोहल्ला छावनी और भोलेनाथ मंदिर के पास पारसी मोहल्ला छावनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रजनी पिता राजेश सिलावट और करण पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीआई चैराहा और अंशुल चैराहा सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 339/9 तिलक नगर इन्दौर निवासी उदय और 19 लाहिया कालोनी इन्दौर निवासी अर्जुन चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल ग्राउंड परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 774 कुलकर्णी का भट्टा राधाकृष्ण मंदिर इन्दौर निवासी जितेंद्र जहाजिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार सांवरिया धाम मंदिर के पास मुसाखेडी और पानी की टंकी के पास शिवनगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 56/3 रामनगर मुसाखेडी निवासी धम्मु उर्फ धर्मेंद्र और गली न 02 शिवनगर मुसाखेडी निवासी आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार बडा पावर हाउस के पास असरावदखुर्द खंडवा रोड और तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, असरावर्द खुर्द निवासी रवि हनौतिया और मांचला इन्दौर निवासी दिलीप चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार गुर्दाखेडी रोड शमशान घाट के पास आम रोड हातोद इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हैदर कालोनी हातोद निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़मालविय नगर चैराहा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 1716 टाल मोहल्ला मंहु निवासी अब्दुल अहादी पिता रसीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एमपी 09 एक्सबी 4213 सहित 4050 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार ़़ग्राम खजराया मेन रोड देपालपुर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अयोद्धा बस्ती देपालपुर निवासी नरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, सुनील, दिनेश, राजु केा पकडा गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 कांें 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रगती चेंबर के सामनें मुराई मोहल्ला छावनी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गली न 03 म न 47/8 मुराई मोहल्ला निवासी राकेश को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 कांें 08.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन रोड ईदगाह के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 89 मीना पैलेस कोहीनूर कालोनी निवासी जाबिर अली को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, जुनेद, मांगीलाल उर्फ मंगल, रोहित को पकडा गया। इनके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डीएसओ आई चैराहा और काली माता मंदिर के पास सात रास्ता मंहु इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, डोंगरगांव चैकी के सामनें इन्दौर निवासी रमजान खान और सात रास्ता मंहु निवासी सुफयान को पकडा गया। इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया ।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 कांें 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि मंदिर के सामनें हरनियाखेडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, विक्की उर्फ विकास को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सम्राट मस्जिद के पीछे खाली ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, आनंद मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को 16.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी रिसोर्ट के पीछे खाली मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, एहमद नगर खजराना इन्दौर निवासी सद्दाम एहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मोंटी पिता राजेश, हर्ष पिता दिनेश, पवन पिता बालुदास बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा के पास और तंबोली बाखल मंदिर के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मनीष और लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।