*▪️ओ.एल.एक्स. के माध्यम से फर्जी तरीके से खुद को आर्मीमेन बताकर ठगी करता था आरोपी।*
*▪️आर्मीमेन की आई-डी, पेनकार्ड व अन्य दस्तोवेजो को दिखाकर लुभावनी बाते कर गलत तरीके से गाडी बेचने के नाम से करते थे ठगी।*
*▪️राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले मे ऑनलाइन ठग गिरोह हैं सक्रिय, रोजाना लोगों को ओ.एल.एक्स. पर क्रय विक्रय के माध्यम से लगाते हैं लाखों का चूना।*
*▪️आरोपी शोकीन पिता फजरू मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम उठकी डल्ला थाना सिकरी को किया गिरफ्तार।*
*▪️साईबर बदमाश olx application पर महंगे सामान जैसे फ्रीज, कूलर, मोबाईल, बाईक, कार आदि के लुभावने विज्ञापन देकर कर रहे है लोगो के साथ ठगी।*
*▪️ठग स्वय को आर्मी का अधिकारी/कर्मचारी बता कर करते है एवं WHATSAPP पर बातचीत व आम जनता को विष्वास मे लेने के लिये आर्मीमेन का फर्जी कार्ड/पहचान पत्र भेज कर करते है ठगी।*
*▪️विभिन्न समस्याओं का हवाला देकर ठग, लोगो से समान बेचते समय एडवांस रूपये कर लेते है प्राप्त व बाद मे नही देते डिलेवरी तथा समान खरीदते समय एडवांस पेमेंट करने के नाम पर भेजते है फर्जी लिंक तथा निकाल लेते है लोगो के खाते/वॉलेट से रूपये।*
इंदौर -दिनांक 20 मार्च 2021-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के ऑनलाईन फ्राड पर नियंत्रण तथा इनमें फरार वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशीत किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायते प्राप्त होती हैं।
आवेदक रोहित (काल्पनिक नाम) द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके द्वारा OLX (ओएलएक्स) पर से मोटरसाइकिल खरीदने हेतु एक विज्ञापन देखा जिस पर बहुत ही कम दाम पर मोटरसाइकिल बिक्री हेतु उपलब्ध थी । विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर आवेदक द्वारा संपर्क किया गया तो मोटरसाइकिल विक्रेता द्वारा अपने आप को आर्मी का अधिकारी बताया एवं स्थानांतरण होने से मोटरसाइकिल बेचना बता कर एडवांस के रूप में 10000 रुपए खाता में डलवा लिए।आवेदक द्वारा आर्मी का परिचय पत्र देखकर विश्वास में आकर पैसे डाल दिए गए। पैसे डालने उपरांत जब उक्त मोटरसाइकिल आवेदक को प्राप्त नहीं हुई तब आवेदक को ज्ञात हुआ की फर्जी आर्मी अधिकारी बनकर उसके साथ ठगी कर ली गई है।
इसी तरह कई आवेदकगणों द्वारा विभिन्न माध्यमों से इंदौर पुलिस को शिकायतें की गई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ओएलएक्स पर सामग्री जैसे मोबाईल, एक्टीवा, आई फोन, जूपीटर, यमाहा आर 15 बाईक, हीरो सीडी डिलक्स, अपाचे बाईक, अल्टो 800 कार, बुलेरो, ओमिनी वैन, मारुती ईको, वेगेनार कार व स्विफ्ट कार, रियल मी-2, वीवो वी 15 मोबाईल, सैमसंग कंपनी का रेफ्रिजरेटर, डीएसएलआर कैमरा, एवं अन्य कीमती सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाले गए थे जिनसे सम्पर्क करने पर विक्रेता स्वयं को आर्मी में तैनात व्यक्ति होना बताते थे।भरोसे के लिए परिचय पत्र फोटो तथा अन्य id कार्ड जैसे दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजकर भरोसे में लेते थे बाद सौदा तय होने पर एडवांस राशि, कोरियर चार्ज एवं अन्य शुल्कों के नाम पर ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर ठगी करते हैं जो ना समान भेजते हैं ना पैसे लौटाते हैं।
आवेदकों के समान आशय के शिकायत पत्र क्राइम ब्रांच को जाँच हेतु प्राप्त हुए थे जिनकी शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए ठगी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर थाने में अपराध पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
जाँच में पाया गया कि आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से धोखाधडीपूर्वक एवं छल पूर्वक कूटरचित दस्तावेजों का उपयोग कर ठगी कर सदोष लाभ प्राप्त किया गया है । आवेदनों पर अज्ञात आरोपियों के मोबाइल नंबर एवं बैंक खाता की जानकारी संकलित करने पर पाया कि ।ठगी हेतु आरोपी (कालर) कई फर्जी सिम का उपयोग करते थे जिनकी जानकारी प्राप्त करने पर सिम किसी और दीगर राज्य की होना पाया जिनके पते भी फर्जी निकले , जिन बेंक खातो या वालेट का उपयोग ठगी हेतु किया जा रहा है वो भी आसाम,वेस्ट बेंगाल ,राजस्थान , उत्तर प्रदेश के विभिन्न बेंकों के थे जिनमे खाता धारको की जानकारी भी संकलित की गयी जिसे ज्ञात हुआ की किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग कर बेंक खातो को खोला गया है।
क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इंवेस्टिगेशन टीम द्वारा लोकेशन, सायबर एनालिसिस एवं बेंक आहरण की जानकारी संकलित की जिसके आधार पर ज्ञात हुआ की राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले के सिकरी ,मथुरा गेट ,खोढ़ आदि के आस पास के करीब 2 दर्जन गावों के व्यक्ति संगठित गिरोह बनाकर दुर्गम जगह पर एकत्रित होकर olx पर दिये मोबाइल नंबरो पर कॉल कर ठगी को अंजाम देते है । डाटा एनालिसिस के उपरांत आरोपियों धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा मैदानी स्तर पर रेकी कर ग्राम उठकी को चिन्हित किया एवं वहा की वेषभूषा धारण कर रेकी की । पुख्ता जानकारी एकत्रित होने पर स्थानीय थाना सिकरी की टीम के साथ सुनियोजित तरीके से कार्यवाही करते हुये आरोपी *शोकीन पिता फजरू मेव उम्र 27 साल निवासी ग्राम उठकी डल्ला थाना सिकरी* को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
आम जनता से अपील की जाती है olx के माध्यम से हो रही ऑनलाईन ठगी से बचने के लिये रहे सतर्क, ध्यान रखे निम्न बातो का :-
1. OLX पर खरीदारी करते वक्त पैमेन्ट एडवांस न दे।
2.OLX पर विक्रेता यदि सैनिक/अर्धसैनिक बलो के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेज तथा पहचान पत्र पेश करता है तो उस पर तुरन्त विष्वास न करे।
3.OLX पर वस्तु को खरीदते समय विक्रेता से मिलकर वस्तु का पूर्णतः परीक्षण करने के बाद ही खरीदे।
4.विक्रेता द्वारा दी गई किसी भी प्रकार की कोरियर स्लिप पर बिना जांच पडताल के विष्वास न करे।
5.OLX पर वस्तु खरीदने/बेचने के संबंध मे बातचीत OLX पर ही करे, जिसमे आप के द्वारा की गई बातो की मॉनिटरिंग OLX की अधीकृत टीम द्वारा की जा सके।
यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो तुरंत इंदौर पुलिस की हेल्पलाईन नंबर 7049124444, 7049124445 पर संपर्क करे।
इंदौर पुलिस द्वारा जनहित मे जारी।
No comments:
Post a Comment