Saturday, March 20, 2021

कार से अवैध रूप से अवैध शराब का परिवहन करने वाला आरोपी, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में।

 ▪️ आरोपी के पास से 11 पेटी अवैध शराब जप्त।


इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 _ शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अवैध  शराब के कारोबार एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 श्री शशिकान्त कनकने व नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कार से अवैध शराब का परिवहन करने वाले एक बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


उक्त निर्देशों पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा स्टाफ को थाना क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में  टीम को आज दिनांक 18/03/2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि परदेशीपुरा तरफ से आई टी आई चौराहे पर एक सफेद रंग की मारूती 800 कार में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है।  मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि सफेद मन्दिर परदेशीपुरा की तरफ से सफेद रंग की एक मारूती 800 कार क्रमांक MP09HE5047 आई टी आई चौराहे के पास आकर खडी हुई जिसमे से एक लाल शर्ट पहने हुआ व्यक्ति बाहर निकला और किसी का इन्तजार करने लगा । हमराही फोर्स की मदद से उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम उदय पिता किशोर दराडे उम्र 26 साल निवासी 339/9 तिलकनगर इन्दौर स्थाई पता 48 तिलकपथ रामबाग थाना सदर बाजार इन्दौर का होना बताया । मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त कार की तलाशी ली तो कार में से देशी शराब की 11 पेटियां कीमती लगभग 50000 / - मिली उक्त शराब की पेटियों को पास में रखने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेन्स का पूछने पर कोई लायसेन्स या परमीशन होना नहीं बताया बाद उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी के विरुद्ध थाना हीरानगर पर अपराध क्र 211/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी से अवैध शराब के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा व उनकी टीम के उप निरी संजय धुर्वे , प्रआर 2036 महेन्द्र , प्र आर 898 विनोद पटेल आर . 3315 इमरत यादव आर 719 सुनील , आर 1277 विशाल जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment