Saturday, March 20, 2021

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा गिरफ्तार


 • करीब एक साल से 25 से अधिक बरोजगार यवको को नौकरी के नाम पर लगाई लाखोकी चपत

• नोकरी के फर्जी नियुक्ति पत्र स्वंय टाइप कर करता था जारी

• जल संसाधन विभाग के सचिव के नाम से जारी किये थे आदेश

• स्वंय को प्रदेश स्तर का पदाधिकारी बताता था आरोपी 

• पीडितो ने की थी जल संसाधन मंत्री को शिकायत जिन्होने भेजा आवेदको को कार्यवाही के लिये थाने

 • ठग रोहित बैरागी अपना प्रभाव जमाने के लिये साथ मे रखता था प्रायवेट गनमेन तथा इनोवा मे हुटर लगाकर मध्य प्रदेश शासन लिखकर बनाता था बेरोजगारो को शिकार


इंदौर दिनांक 19 मार्च 2021 बेरोजगार युवको से सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने शातिर आरोपी रोहित बैरागी पिता मोहनदास बैरागी उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजोर तहसील सावेर जिला इन्दौर को भँवरकुआ पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा इससे एक इनोवा गाडी जप्त की गई है आरोपी रोहित पिछले करीब एक साल से भंवरकुआ क्षेत्र व युनिवर्सिटी के आस पास घूम कर बेरोजगार युवको को शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रुपयो की ठगी करता आ रहा था तथा मध्य प्रदेश शासन के सचिव व उप सचिव स्तर के अधिकारियो के नाम से फर्जी आदेश स्वंय टाईप कर पीडितो को नियुक्ती पत्र जारी करता था । करीब 25 पीडिता को इस तरह के फर्जी आदेश जारी कर करीब 18 लाख रुपये से अधिक की ठगी इसके व्दारा की गई है। 

नियुक्ती आदेश लेकर पीडित लोग जब माननीय जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट से मिले तो उन्होने इस स्तर के नियुक्ति आदेश विभाग से जारी होने से इंकार किया तथा पुलिस अधिकारियो को ठगी करने वाले आरोपी रोहित बैरागी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया ।

 श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री महेशचन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास व्दारा थाना प्रभारी संतोष दुधी को निर्देशित किया कि इस मामले मे सुक्ष्मता से जाँच कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करे । जिस पर पीडित दीपक मालवीय तथा अन्य 18 पीडितो से पूछताछ कर उनसे फर्जी आदेश जप्त कर, जांच के आधार पर आरोपी रोहित बैरागी पिता मोहनदास बैरागी उम्र 35 साल निवासी ग्राम राजोर तहसील सावेर जिला इन्दौर के विरुद्ध थाना भंवरकुआ पर अपराध क्रमाक 268/2021 धारा 420,406,467,468,471 , भादवि का पंजीबद्ध किया गया । आरोपी को पकड़ने हेतु उसे पीडितों के मोबाइल नम्बर से आरोपी रोहित बैरागी को फोन लगाकर रुपये देने का झासा देकर पकडा गया। आरोपी रोहित बैरागी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।


 उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भवरकुआं निरीक्षक संतोष दुधी तथा उप निरी आनन्द राय सउनि अशोक शर्मा , प्र.आर 846 धीरेन्द्र , आरक्षक कपील कि महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment