Thursday, February 13, 2014

चोरी की मोटरसायकल सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2014- वाहन चैकिंग तथा संदिग्धो की चैकिंग करते थाना प्रभारी विजयनगर शैलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के सउनि राकेश तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र तथा जितेन्द्र द्वारा बिना नंबर की हिरोहोन्डा स्पलेन्डर प्लस मोटरसायकल पर जाते एक व्यक्ति को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसका पीछा कर पकड़ा गया तथा उक्त मोटरसायकल के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाया। 
       संदिग्ध से नाम पता पूछते उसने अपना नाम विनोद पिता चंद्रपाल सिंह रघुवंशी (32) निवासी आलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर बताया। मोटरसायकल चोरी की होने की शंका में संदिग्ध को मय मोटरसायकल के थाना विजयनगर पर लाया गया। मोटरसायकल के इंजन नं.- भ्।10म्थ्च्भ्क्84623 तथा चेसिस नं.- डठस्भ्।10म्ल्क्भ्क्52180 की तस्दीक करते उक्त मोटरसायकल थाना विजयनगर क्षैत्रांतर्गत सी-21 मॉल के पीछे से चोरी होना पायी गयी, जिसका थाना विजयनगर पर अपराध क्रं. 1136/13 धारा 379 भादवि पंजीबद्व होना पाया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करते उसने 04 माह पूर्व उक्त मोटरसायकल सी-21 मॉल के पीछे इंदौर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीविनोद को उक्त अपराध में गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इससे और भी चोरी की मोटरसायकल मिलने की प्रबल संभावना है। 

06 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 गिरफ्तारी, 174 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 13 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 40 गिरफ्तारी व 174 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2014-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 19.40 बजे,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मेहता कॉलोनी निवासी सन्नी पिता सुरेन्द्र जायसवाल (24), जिन्सी निवासी नितिन पिता बालकृष्ण नामदेव (35) तथा अजय उर्फ अज्जू पिता बालकृष्ण नामदेव (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 75 हजार 520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भय्‌यू, शिव, विजय, शेलेन्द्र, आशीष, मुकेश, सोनू तथा कैलाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1645 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, मालवा मील सब्जी मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शिवाजी नगर निवासी भगवान पिता बबनराव मराठा (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, मेवाती मोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेंलिप्त मिलें स्नेहलतागंज निवासी छोटेलाल पिता लालाराम (73) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूूॅ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 00.30 बजे, माता मंदिर के पास महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संदीप, रवि, अखिलेश, दीपू तथा सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले नयापुरा जबरन कॉलोनी निवासी रवि पिता फतुलाल वर्मा (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4200 रूपयें कीमत की 12 बॉटल आईबी अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 18.05 बजे, ग्राम चांदेर प्रेमलपुर रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिलेप्रेमलपुर देपालपुर निवासी लाखन पिता मांगीलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 फरवरी 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिमरोल रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, माणकचौक महूॅ निवासी दीपक पिता नंदकिशोर कौशल (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया ।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।