Thursday, February 13, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2014-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 19.40 बजे,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मल्हारगंज थाना क्षैत्रांतर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मेहता कॉलोनी निवासी सन्नी पिता सुरेन्द्र जायसवाल (24), जिन्सी निवासी नितिन पिता बालकृष्ण नामदेव (35) तथा अजय उर्फ अज्जू पिता बालकृष्ण नामदेव (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 75 हजार 520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भय्‌यू, शिव, विजय, शेलेन्द्र, आशीष, मुकेश, सोनू तथा कैलाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1645 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, मालवा मील सब्जी मंडी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शिवाजी नगर निवासी भगवान पिता बबनराव मराठा (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, मेवाती मोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मेंलिप्त मिलें स्नेहलतागंज निवासी छोटेलाल पिता लालाराम (73) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना महूूॅ द्वारा कल दिनांक 12 फरवरी 2014 को 00.30 बजे, माता मंदिर के पास महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संदीप, रवि, अखिलेश, दीपू तथा सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑंॅ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment