Friday, April 12, 2013

बलात्कार के संदिग्ध आरोपी का स्कैच



इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- आज दिनांक 12 अप्रेल 2013 को राजेन्द्र नगर थाना क्षैत्रांतर्गत बागरी मोहल्ला राऊ की किराना दुकान से एक अज्ञात युवक, 04 साल की बच्ची को पेप्सी दिलाकर, नाले किनारे ले गया तथा उसके साथ बलात्कार कर भाग गया। थाना राजेन्द्र नगर पर अपराध क्रं. 290/13 धारा 376 भादवि, 5/6 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आसपास तथा किराना दुकान के मालिक से पूछताछ करते उसके द्वारा बताये गये हुलिया के अनुसार संदिग्ध आरोपी का स्कैच तैयार किया गया है। इस संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो वह कंट्रोल रूम के 100 नं. या थाना राजेन्द्र नगर को फोन नं. 0731-2321835, मोबाईल नं. 9977550647 पर सूचना दे सकता है।

05 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थायी, 15 गिरफ्तारी व 80 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 16 स्थायी, 15 गिरफ्तारी व 80 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिले 27 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 00.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर द्वारकापुरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें रमेश, राकेश, सुरेश, संतोष, घनश्याम, संजू, राजाराम, सुनिल, काका, अनिल, सुरेश, अखिल, कैलाश, जितेन्द्र, विजय, निलेश, दिलीप, बबलू, मुकेश, मनीष, गोलू, महेश तथा सुनिल कोपकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 980 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 22.30 बजे इन्दिरा नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें अजय, शेलेन्द्र, गोविंद तथा रवि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते/बेचते 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवंतिका नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले वाल्मिकी नगर इंदौर निवासी रजत पिता अशोक हरिजन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।      
         पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 15.30 बजे मंगल नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले शिवनगर इंदौर निवासी राजू पिता लखन सिंह भील (19) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 680 रूपये कीमत की 27 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 15.00 बजे जवाहर टेकरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले नावदा पंथ निवासी अमरसिंह पिता रामसिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 18.30 बजे ग्राम पालिया से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले महावीर पिता डोंगाजी (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 12.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जयहिंद नगर निवासी गोलू पिता मुरारी बसोड़ (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
              पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 12.15 बजे सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजा पिता उमेश बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 10.40 बजे लोधा कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राकेश पिता छोटेलाल लोधा (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
            पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2013 को 13.15 बजे इन्द्रपुरी कॉलोनी किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मांडू धार निवासी कैलाश पिता रमेश डाबर (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।