Wednesday, October 7, 2020

· प्रापर्टी ब्रोकिंग का कामकाज करने वाली लड़की ने किया ग्राहक को फोन, ग्राहक के मनचले भतीजे ने लिया युवती का नम्बर व करने लगा परेशान।


·        युवती की शिकायत पर आरोपी को व्ही केयर फॉर यू ने दबोचा।

 

·        आरोपी मिलने व बात करने के लिये बना रहा था दबाव, मना करने पर जान से मारने, घर से उठवाने तथा एसिड फेंकने की धमकी देता था आरोपी।

 

इंदौर -दिनांक 7 अक्टूबर 2020- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

           फरियादिया संजना (परिवर्तित नाम) निवासी इंदौर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था कि वह बिल्डरशिप व टाउनशिप का कार्य करती है, जिसे लगातार किसी अज्ञात नंबरों से कॉल, व्हाट्सअप, वीडियो कॉल के द्वारा परेशान किया जा रहा हैं।

 

आवेदिका ने जांच के दौरान अपने कथनों में बताया कि अज्ञात व्यक्ति उसे फोन बात करने के लिये दबाव बनाता है तथा आवेदिका को उसके बारे में बताता है जैसे के उसके द्वारा पहने गये वस्त्र, उसकी लोकेशन, गाड़ी नम्बर आदि। इसके बाद आरोपी युवति से मिलने का प्रस्ताव रखता है तथा ना मिलने की दशा में उसके उपर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा था साथ ही स्वयं को बड़ी पहुंच वाला रसूखदार व्यक्ति बताता था ताकि युवति भय के कारण उसकी शिकायत दर्ज ना कराये। अज्ञात युवक, आवेदिका को जान से मारने की धमकी, तथा घर से उठवा लेने की धमकियां देता था अतः परेशान होकर युवति ने इसकी शिकायत वी केयर फॉर यू में की।

 

           उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर यू की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी को ज्ञात किया गया जोकि नाबालिग किशोर है तथा यहाँ किराए से रहता है व मूलतः रीवा जिले का रहने वाला है।

 

           नाबालिग आरोपी, आवेदिका को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा है तथा मिलने के लिये डरा धमका रहा है एवं नहीं मिलने पर एसिड डालने की धमकी दे रहा था। बाद व्ही केयर फॉर यू की टीम ने पतासाजी कर आरोपी को पकड़ा जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना कनाड़िया के सुपुर्द किया

        

          नाबालिग आरोपी  ने पूछताछ में बताया कि वह रीवा का रहने वाला है तथा कक्षा 8 वीं तक पढ़ा है । आरोपी ने बताया कि उसके चाचा के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसमें प्रापर्टी संबंधी लेन देन के लिये कोई लड़की बात कर रही थी उपरोक्त नम्बर आरोपी ने हासिल कर युवति को कॉल मैसेज करना आरम्भ कर दिया था तथा लडकी उसके नंबरों से कॉल अटेण्ड नही कर रही थी इसलिये अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान कर रहा था।

मानव सेवा की मिसाल व नगर सुरक्षा समिति के सक्रिय सदस्य स्व. श्री अमरजीत सिंह सूदन को इन्दौर पुलिस द्वारा किये श्रद्धा-सुमन अर्पित।

 

इंदौर 07 अक्टूबर 2020- मानव सेवा की मिसाल एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यरत् पुलिस की अनुसंगी संगठन नगर सुरक्षा समिति में पिछले 25 वर्षो से इंदौर पुलिस के मजबूत आधार स्तम्भ स्व. श्री अमरजीत सिंह सूदन के निधन पर शोक संतृप्त जिला पुलिस बल इन्दौर द्वारा आज दिनांक 07.10.20 को डीआरपी लाईन इंदौर में श्रद्धंजलि सभा का आयोजन किया गया।

           

            उक्त श्रद्धाजंलि सभा में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री प्रशांत चैबे, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर सहित नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व समिति के अन्य पदाधकारियों व सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा  स्व. श्री अमरजीत सिंह सूदन जी की स्मृतियों को याद कर, शोक-संवेदनाएं व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

            डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा कहा कि हमने हमारे पुलिस परिवार के महत्वपूर्ण साथी के साथ-साथ एक मानव सेवा की मिसाल बन चुके समाज के एक सच्चे सिपाही को भी खो दिया है, जो हमारे पुलिस परिवार के साथ ही हमारे पूरे समाज के लिये एक अपूरर्णीय क्षति है, जिससे हम सभी बहुत ही ज्यादा दुखी व व्यथित है। चूंकि स्व. अमरजीत सिंह सूदन जैसे लोग समाज में लाखों-करोड़ों में एक होते है जो मानव सेवा व सामाजिक कर्तव्यों को ही अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते है और अपना पूरा जीवन ही समाज व मानव सेवा में समर्पित कर देते है, ऐसे ही सूदन साहब थे।

वे पिछले 25 वर्षो से पुलिस के सहयोगी संगठन नगर सुरक्षा समिति के गठन से लेकर अभी तक सक्रिय रूप से जुडे़ हुए कर्मठ सदस्य थे और वर्तमान में समिति के जिला प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे थे। उन्होंने इंदौर पुलिस के साथ तो हर समय कंधे से कंधे मिलाकर कार्य किया ही वरन कई महत्पूर्ण अवसर पर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पुलिस को अभूतपूर्व सहयोग दिया।

            वह इंदौर पुलिस की सहयोगी संस्था सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के वरिष्ठ पधादिकारी भी थे और इसमें भी उन्होनें कार्य करते हुए संस्था से जुड़े 25 हजार वरिष्ठ नागरिकों को समय-समय पर उन्हें बिना किसी परेशानी के हर संभव सहायता प्रदान करने में सबसे अग्रणी रहें।

 

            उन्होनें कहा कि स्व. सूदन साहब मानव सेवा की अभूतपूर्व मिसाल थे, वह गरीब, बेसहारा व पीड़ितों के मसीहा थे, वह किसी का बेटा, किसी का भाई आदि बनकर पूरी आत्मीयता के साथ सभी की हर ंसंभव मदद करते थे। इस प्रकार के पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की सेवा में ही उन्होनें अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे महान व कर्मठ व्यक्ति के हम से विदा लेने पर हम सभी अत्यंत दुखी व व्यथित है तथा ऐसी दिव्यात्मा को शत्-शत् नमन करते है।



 ·        आरोपी से हुआ 02 वर्ष से लंबित वाहन चोरी की वारदात का खुलासा।

·        थाना सादलपुर क्षेत्र से चोरी कर, बुलेट वाहन को इंदौर ले आया था आरोपी।

·        फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा था गाड़ीमित्र की गाड़ी के नम्बर को, चोरी के वाहन पर प्लेट पर डालकर चला रहा था आरोपी।

·        चेचिस नम्बर मिलाते ही घटनाक्रम का हुआ खुलासा, आरोपी डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर करता रहा गुमराह।

 

इंदौर- दिनांक 07 अक्टूबर 2020- थाना क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को दिनांक 07.10.2020 को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की बुलेट लेकर घूम रहा है जिसने लोगों तथा पुलिस से बचने के लिये अपने परिचित की बुलेट गाड़ी का नम्बर चोरी के बुलेट दोपहिया वाहन पर डाल लिया था तथा लम्बे समय से उसे उपयोग कर रहा था।

            सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने तलाश कर आरोपी अमित सोलंकी पिता रघुनाथ सोलंकी जाति भील उम्र 25 वर्ष ग्राम डेहरी बाग जिला धार हाल मुकाम  को पकड़ा जिसके कब्जे से एक लाल रंग का बुलेट दोपहिया वाहन बरामद हुआ बरामद वाहन के संबंध में दस्तावेज पूछने पर आरोपी ने वाहन की नम्बर प्लेट पर दर्ज नम्बर से मेल जोल खाता रजिस्ट्रेशन कार्ड दिखाया जिसमें दर्ज नम्बर ही वाहन की नम्बर प्लेट पर दर्ज नम्बर था किंतु चेचिस नम्बर का मिलान करने पर गड़बड़ी उजागर हो गई।

            दरअसल माजरा इस प्रकार है कि आरोपी ने उपरोक्त वाहन वर्ष 2018 में धार जिले के, डेहरी थाना बाग से चोरी किया था जिसे लेकर वह इंदौर आ गया था यहाँ आकर उसने अपने एक मित्र जिसके पास बुलेट थी उसके रजिस्ट्रेशन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी आरोपी ने बनवा कर अपने पास रख ली तथा उसका नम्बर चोरी के वाहन की नम्बर प्लेट पर दर्ज करा लिया। आरोपी से थाना सादलपुर जिला धार में चोरी गये वाहन क्रमांक 157/18 धारा 379 भादवि के अनसुलझे मामले का खुलासा किया जाकर आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सादलपुर जिला धार के सुपुर्द किया गया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 120 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 07 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 अक्टंुबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 120 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 53 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 53 आदतन एवं 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


15 गैर जमानती, एवं 01 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को 15 गैर जमानती एवं 01 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पास गा्रम पान्दा किशनगंज से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, ग्राम पान्दा निवासी कमल और कैलाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 730 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्बिट माल के पास वाईन शाप के पासं से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, संतोष और रितेश शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1810 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये। 

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे,17.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव बाजार वडला चैराहा खजराना से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, रोशान नगर खजराना इंदौर निवासी शाहिद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 340 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चैराहा इंदौर और एच डी एफ सी बैंक चैराहा से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त  मिलें, विष्णुप्रसाद बारोसी और उमाशंकर सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 340 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे, 22.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेती मंडी चैराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 105/12 समाजवादी इंदिरानगर निवासी प्रवीण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संेरूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।


पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे, 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकडपुरा निवासी जावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 700 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गये।


पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कांे 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास इंदौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुऐं मिलें, जहीर खान , गुफरान , शदाब , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध शराब सहित, 12 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विध्या सागर स्कूल कंे पास भेरुलाल और टिगरिया राव कांकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 302 एवेन्यू अपार्टमेन्ट श्रीजी वैली बिचैली मर्दाना निवासी अवधंेश सिंह कुशवाह और ग्राम बडियाकीमा निवासी पंकज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रुपयें कीमत की 40 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मजदुर चैक बजरंग और पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 5 सत्यम विहार कालेनी निवासी शुभम और 41 संजय गांधीनगर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 56 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को 22़.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रस्सी मैदान दिपमाला के पासं पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 21 शाती नगर इंदौर निवासी गब्बर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयें कीमत की 16 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सत्य साई कालोनी के पास कमल नगर और चांदयनी चैक रंगवासा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हनुमान मंदिर कमल नगर निवासी शाक्ति मालवीय और चांदनी नगर निवासी प्रकाशी बाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को 23.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग बी्रज के नीचें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सुदामानगर निवासी रवि सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खेडापति हनुमान मंदिर के पास और चंदननगर चैराहा सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 967 एन सेक्टर नंदन नगर निवासी समीर और 152 गीता नगर निवासी अबला उफ्र्र हबला उर्फ अब्दूल हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूप्यें कीमत की  05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर खालसा और पंचवटी कालोनी के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 151 ए अभिनंदन नगर निवासी विक्की पिता अशोक और पंचवटी निवासी नंदराम पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध हथियार जप्त किया । 

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 कों 14.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  अंशुल चैराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 9 आदर्श मौलिक नगर निवासी रणजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे का्रसिंग के पास गणेश धाम इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें एम आर 10 चैराहे के पास निवासी अमित उर्फ टुण्डा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर खालसा चैक और पंचवटी कालेनी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, विक्की और नंदराम पिता रामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध  छुरे जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 अक्टूबर 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीलियाखाल पुल के पास इंदौर के पास अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, हम्माल कालेनी पावर हाउस निवासी सुमित उर्फ सन्नाटा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकु जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक  06 अक्टूबर 2020 को 12.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीरसावरकर धर्मशाला नंदा नगर के पास इंदौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 24 पुरानी जीवन की फैल बाबा रामदेव मंदिर के पास निवासी लक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।