इंदौर
07 अक्टूबर 2020- मानव सेवा की मिसाल एवं सामुदायिक
पुलिसिंग के तहत कार्यरत् पुलिस की अनुसंगी संगठन नगर सुरक्षा समिति में पिछले 25 वर्षो से इंदौर पुलिस के मजबूत आधार
स्तम्भ स्व. श्री अमरजीत सिंह सूदन के निधन पर शोक संतृप्त जिला पुलिस बल इन्दौर
द्वारा आज दिनांक 07.10.20 को डीआरपी लाईन
इंदौर में श्रद्धंजलि सभा का आयोजन किया गया।
उक्त श्रद्धाजंलि सभा में पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री
प्रशांत चैबे, रक्षित निरीक्षक
जय सिंह तोमर सहित नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व समिति के
अन्य पदाधकारियों व सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों
द्वारा स्व. श्री अमरजीत सिंह सूदन जी की
स्मृतियों को याद कर, शोक-संवेदनाएं
व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र
द्वारा कहा कि हमने हमारे पुलिस परिवार के महत्वपूर्ण साथी के साथ-साथ एक मानव
सेवा की मिसाल बन चुके समाज के एक सच्चे सिपाही को भी खो दिया है, जो हमारे पुलिस परिवार के साथ ही हमारे
पूरे समाज के लिये एक अपूरर्णीय क्षति है, जिससे हम सभी बहुत ही ज्यादा दुखी व व्यथित है।
चूंकि स्व. अमरजीत सिंह सूदन जैसे लोग समाज में लाखों-करोड़ों में एक होते है जो
मानव सेवा व सामाजिक कर्तव्यों को ही अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते है और
अपना पूरा जीवन ही समाज व मानव सेवा में समर्पित कर देते है, ऐसे ही सूदन साहब थे।
वे
पिछले 25 वर्षो से पुलिस
के सहयोगी संगठन नगर सुरक्षा समिति के गठन से लेकर अभी तक सक्रिय रूप से जुडे़ हुए
कर्मठ सदस्य थे और वर्तमान में समिति के जिला प्रवक्ता के रूप में कार्य कर रहे
थे। उन्होंने इंदौर पुलिस के साथ तो हर समय कंधे से कंधे मिलाकर कार्य किया ही वरन
कई महत्पूर्ण अवसर पर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए पुलिस को अभूतपूर्व सहयोग दिया।
वह इंदौर पुलिस की सहयोगी संस्था
सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के वरिष्ठ पधादिकारी भी थे और इसमें भी उन्होनें कार्य
करते हुए संस्था से जुड़े 25
हजार वरिष्ठ नागरिकों को समय-समय पर उन्हें बिना किसी परेशानी के हर संभव सहायता
प्रदान करने में सबसे अग्रणी रहें।
उन्होनें कहा कि स्व. सूदन साहब मानव
सेवा की अभूतपूर्व मिसाल थे, वह
गरीब, बेसहारा व
पीड़ितों के मसीहा थे, वह
किसी का बेटा, किसी का भाई आदि
बनकर पूरी आत्मीयता के साथ सभी की हर ंसंभव मदद करते थे। इस प्रकार के पीड़ित व
जरूरतमंद लोगों की सेवा में ही उन्होनें अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। ऐसे महान
व कर्मठ व्यक्ति के हम से विदा लेने पर हम सभी अत्यंत दुखी व व्यथित है तथा ऐसी
दिव्यात्मा को शत्-शत् नमन करते है।
No comments:
Post a Comment