Friday, February 26, 2021

इंदौर यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान में, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को भी जोड़ा



शहर के ट्रैफिक को बेहतर करने हेतु जानी युवाओं की राय



इंदौर दिनांक 26 फरवरी 2021 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सन्देश को जन जन तक पहुचाने के उदेश्य से उप पुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया सर ने ली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मीटिंग जिसमे इन्दौर के युवाओ ने सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से युवाओ तक सड़क सुरक्षा जागरूकता का प्रचार प्रसार किस तरह किया जा सके ? इन्दौर के ट्रैफिक को बेहतर करने के लिए क्या क्या उपाय किये जायें ?  जन भागीदारी से सड़कों को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है आदि क़ई विषयों पर अपनी राय दी  साथ ही सभी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सड़क सुरक्षा कैम्पेन चलाने का वादा किया ताकि युवा सड़क सुरक्षा कि गम्भीरता को समझे व नियमो  का पालन करने में विश्वास करे न कि नियमो को तोड़ने में ।


इस मौके पर इंफ्लुएंसर, सभी एफ एम रेडिओ के आर जे, ब्लॉगर, आर्टिस्ट, ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर, साइबर एंड डिजिटल एक्सपर्ट  के अलावा यातायात पुलिस की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रंजीत सिंह देवके , उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उपाध्याय व उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी ,सूबेदार सुमित बिलोनिया स्टाफ सहित मौजूद रहे। उक्त मीटिंग का कोऑर्डिनेशन उप पुलिस अधीक्षक उमाकांत चौधरी द्वारा किया गया।






■ क्राइम ब्रांच इंदौर ने फायर आर्म्स बनाने वाले सिकलीगरों के अड्डे पर दी दबिश।



■ गैस और कोयला की भट्टी लगाकर, लोहे के पाइप एवं तांबा धातुओं के पात्रों का उपयोग कर बनाते थे सिकलीगर अस्त्र शस्त्र।


■ नवलपुरा बड़वानी के जंगलों में स्थापित कर रखा था हथियार बनाने का कारखाना।


■ फायर आर्म्स बनाने में प्रयोग होने वाले सामान छैनी, हथोडा, पाईप, हस्तचलीत धौकनी, कटर  पेचकस, फाईल, रेती, स्प्रींग व अन्य सामान बरामद ।


■ अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में गिरफ्तार सिकलीगर प्रकाश के अड्डे पर की गई नष्टीकरण की कार्यवाही, सारे औजार किये जप्त।

 

इंदौर दिनांक 26 फरवरी 2021 पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा बाहरी जिलों से आने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर के अपराधियों को की जाने वाली फायर आर्म्स की सप्लाई एवं इंदौर को फायर आर्म्स की सप्लाई के लिए अन्यत्र राज्यों में भेजने के लिए ट्रांसपोर्ट हब के रूप में प्रयोग करने वाले अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसके अनुक्रम में विगत दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच की गठित टीम द्वारा 29 पिस्टल 22 कट्टे सहित कुल 51 फायर आर्म्स और 14 जिंदा कारतूस सहित 05 हज़ार नगद जप्त कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया था इनमें सिकलीगर भी शामिल थे, पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध थाना क्राइम ब्रांच में अपराध क्रमांक 05/21 धारा 25, 27सिकलीगर, एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।


पकड़े गए आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि आरोपी प्रकाश सिंह सिकलीगर के पिता औजारों में धार लगाने का कार्य करते हैं जिससे उसे बचपन से ही लोहे का काम करने में आसानी होती थी अतः पहले वह ताला चाबी बनाने का काम करता था किंतु गंधवानी जिला धार के सिकलीगर रवि सोलंकी के संपर्क में आने पर वह भी हथियार बनाने लगा जोकि 10 से 15 हजार रूपये कीमत में ट्रक ड्राईवरों अथवा अन्य आपराधिक किस्म के लोगों को बेच देता था ।


यह सिकलीगर कहाँ और कैसे हथियार बनाते थे इस सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो आरोपी प्रकाश सिकलीगर निवासी ग्राम नवलपुरा अंजड जिला बडवानी द्वारा बताये गये स्थानो पर क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा जिला धार के सिंघाना, गंधवानी, लालबाग, बाकानेर व जिला बड़वानी के उमरठी, ओझर, शाहपुरा, खुरमाबाद एवं आरोपी के गृह निवास स्थल नवलपुरा में दविश दी गई  जहाँ पर वह देशी कट्टे/ पिस्टल व मैग्जीन आदि बनाता था।


आरोपी के घर के पीछे हथियार बनाने के अड्डे पर दी गई दबिश के दौरान वहाँ से देशी कट्टे/पिस्टल बनाने की सामग्री बरामद हुई जिसमें छैनी, हथोडा, पाईप व कोयले से जलने की हस्तचलित हवा धौंकने की मशीन, कटर, पिंचिस, पेचकस,फाईल,रेती, स्प्रींग, आदि सामान शामिल हैं।


आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त सामग्री को घर के ही पास जंगल में भट्टी लगाकर देशी कट्टे व देशी पिस्टल का निर्माण करता था जिन्हें वह आपराधिक तत्वों को बेच देता था। जंगल मे भट्टी लगाकर लोहे के पात्रों को पिस्टल एवं देशी कट्टे के बॉडी व लकड़ी के हत्थे बनाने के लिये कटर एवं छैनी हथोडे से काटकर उसे आकार देकर, कोयले की भट्टी मे गरम कर उनको मोड़ने एवं उनको ठंडा होने पर अलग अलग हिस्सों को जोड़ने, गैस वेल्डिंग करने के उपयोग मे लेते थे।

बाद मे फाईल व रेतमाल को फिनिंसिंग व चमक के लिये उपयोग करते थे व 12 बोर देशी कट्टे की नली बनाने के लिये सायकल के फ्रेम के डंडे का पाईप तथा देशी पिस्टल बनाने के लिये 12 एम एम के सरिये का उपयोग करते थे तथा उसको छेद करने के लिये ड्रिल मशीन का उपयोग करते थे व सरीये को साईज से काटने के लिये कटर व लोहे की आरी का उपयोग करते थे तथा राउंड बनाने के लिये कबाड वालो से या फ्रिज मे उपयोग होने वाली पीतल की नली को बाजार से लाकर, कारतूस का आकार देकर आगे का बोल्ट ठोस कॉपर का सरिया खरीद कर बोल्ट के साईज का काटकर फाईल से फिनीश कर आकार देते है। उसके अंदर माचिस की तिली का मसाल व पटाखो की बारुद व फायर पिन के अंदर वाले भाग मे बच्चो के उपयोग करने वाली फटाके वाली टिकली का उपयोग कर कारतूस भी बनाते थे । इस तरह से आरोपी प्रकाश सिकलीगर नि ग्राम नवलपुरा अंजड जिला बडवानी द्वारा देशी कट्टे व देशी पिस्टल व राउंड तैयार कर बाजार मे सस्ते दामो पर बेच दिया करता था ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 175 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 26 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 26 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 175 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

 53 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 53 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 02 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को रात्रि 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आई टी आई ग्राउण्ड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, सौरभ यादव, स्वप्नील, आदित्य चैकसे, आयुष यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबली नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजेश व सुधीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कम्यूनिटी हाॅल के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, जूना रिसाला निवासी मोहम्मद इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 380 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाजार चैक गणेश मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाजार चैक सांवेर निवासी सतीश भावसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 430 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 28 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीथमपुर रोड़ टी फाटा राऊ से कार क्रं एमपी-09/3282 से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल पिता अनूप सिंह राजपूत तथा अजय पिता भंवरसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 80 हजार रुपयें कीमत की 22 पेटी अवैध शराब, मय वाहन के जप्त की गई।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 12.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धोबी घाट पुराना हाट मैदान से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अभिषेक पिता अर्जुन सिंह चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महिम राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, संजय पिता कैलाश पटेल, विशाल पिता अजय कदम, अंकेश पिता राजेश परमार, मनीष पिता कालूराम अंराडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 7035 रूपयें कीमत की 85 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास चमार मोहल्ला से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, आदिल कुरैशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 15.25 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल पावर हाउस के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राधेश्याम उर्फ लड्डू पिता विनोद परेता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1350 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम असरावदखुर्द हनुमान टेकरी के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम असरावदखुर्द निवासी विक्रम पिता बालाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ा गणपति चैराहा एवं कंडिलपुरा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जय सिंह भाटी एवं संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2860 रुपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मस्जिद के पास रामबाग से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामबाग निवासी रतनबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1330 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी धार रोड़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें सागर टटावद पिता बाबूलाल टटावद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1300 रुपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्बूड़ी रोड़ गौशाला के पास गांधी नगर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाखन मायडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश, पिन्टू उर्फ जुग्गा, राजा कोंगें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 00.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाने के सामने एबी रोड़ मानपुर से हुडंई कार क्रं एमपी-09/सीएच-1306 से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कुणाल शर्मा, मनीष तथा अतुल सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 99 हजार रूपये कीमत की 20 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मंजबाई एवं विकास राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हिण्डोलिया चैराहा के पास़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1900 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 10.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गवालू़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 14 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 16.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बेगन्दा फाटा केसूर रोड़ से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, भारत सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रोहित पिता देवा शिन्दे तथा हुकुम पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3420 रुपयें कीमत की 44क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालका माता मंदिर पंचम की फेल और गोमा की फेल कोरी धर्मशाला के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 807 पंचम की फेल इन्दौर निवासी जयंत जाटव और 266 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी अंकित को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु एवं तलवार जप्त किया गया ।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नोबल स्कूल के पास खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, एमआईजी निवासी विशाल चैहान कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 11.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली के सामने नवलखा बस स्टेंड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, वार्ड क्र 2 कांठेड पेट्रोल पंप के पास नेवरी बागली मार्ग हाटपिपल्या देवास निवासी भारत पिता छोगालाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेन इलेवन होटल के सामनें स्कीम न 78 इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 300 सेक्टर बी स्लाईस 3 स्कीम न 78 इन्दौर निवासी आकाश पिता राधेश्याम पाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फिरोज गांधी नगर गली न 2 इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 113/2 फिरोज गांधी नगर इन्दौर निवासी आशिष पिता दिलीप पाल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 3 इंदरिश नगर मुसाखेडी इन्दौर निवासी रोहित कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 64 छत्रीपुरा मेन रोड इन्दौर निवासी मो इमरान पिता अब्दुल हकीम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बियाबानी चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 15 नबंर गली नंदा नगर इन्दौर निवासी विजय ठाकुर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गोंदवाली कुआं के पास ई सेक्टर इन्दौर निवासी अंकेश पिता जितेंद्र राठौर और कृष्णधाम कालोनी देपालपुर इन्दौर निवासी मनोज पिता प्रकाश दर्जी और 63 गणेश नगर चदंन नगर इन्दौर निवासी रवि ठाकुर पिता रामबली और नगीन नगर सीटी पब्लिक स्कुल के पास इन्दौर निवासी देवेंद्र पिता सोहनलाल प्रजापत कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 कांें 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मण खेडी चैराहा इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, लक्ष्मणखेडी चैराहा सांवेर निवासी किशोर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतुस जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हरिसिंह पिता रघुनाथ और त्रिलाकचंद पिता रघुनाथ और दौलतराम पिता नेनसुख और रूपा पिता श्याम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 25 फरवरी 2021 को 23.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदीग्राम ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 5/14 मालवा मिल पतरे की चाल इन्दौर निवासी आशीष वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।